Solar Energy kya hota hai in 2021? Solar energy kaise banta hai

Solar energy kya hota hai aur kaise kaam karta hai.

दोस्तों आज हम देखेंगे की सोलर energy kya hota hai aur कैसे काम करती है.

Solar energy दिन प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोग istemaal करने लगे हें. ये एक बढ़िया renewable source है energy का जिसका मतलब होता है ये कभी ख़तम नहीं होगा.

इससे बिजली का उत्पादन अच्छे से हो सकता है जिससे कई जगह में बिजली का istemaal हो सकता है.

आईये देखते हें की solar energy kya hota hai aur कैसे इसका istemaal हो सकता है.

Solar Energy kya hota hai? | What is solar energy in Hindi

Solar energy एक ऐसी energy की source है जो सूरज से आती है.

इसका मतलब ये होता है की सूरज से आई हुई energy जो heat और light के माध्यम से आती है उसे solar panel में store किया जाता है.

इसे store करने के लिए कई technologies का istemaal किया जाता है जैसे की “photovoltaic cells, solar panels”.

Solar energy आने वाले वक़्त में सबसे बड़ी energy source बन सकती है.

Renewable energy kya hai

Renewable energy एक ऐसा energy होता है जो कभी ख़तम नहीं होता है, जैसे की:

  • Solar energy
  • Wind energy
  • Hydro energy
  • Tidal energy
  • Geothermal energy
  • Biomass energy

Renewable का मतलब होता है,”Clean energy जो की natural sources से आता है जिसे कुदरत बार बार replenish कर पता है”.

Non-renewable energy बिलकुल renewable source के विपरीत होता है.

इसका मतलब होता है non-renewable ऐसी energy source होता है जो कभी न कभी ख़तम हो जाएगा और ये दोबारा से नहीं बन पाएगा.

इसमें सबसे बढ़िया उदहारण होता है fossil fuels जिसका मतलब होता है oil,natural gas और coal.

Solar energy कितने प्रकार के होते हें? | Types of solar energy in Hindi

Solar energy 2 तरह के होते हें. Solar energy किस तरह से capture किया जाता है उस हिसाब से उसके प्रकार तय किये जाते हें.

1.      Active solar

Active solar power ऐसे source होते हें जिससे किसी तरह का system istemaal होता है जैसे की photovoltaic systemsconcentrated solar power, और solar water heating.

इससे energy एक जगह अच्छे से संग्रहित होती है जिससे ज्यादा energy का उत्पादन हो सके.

2.      Passive solar

Passive solar power ऐसे source से solar power लेती है जैसे की कोई building.

किसी building की बनावट या दिशा ऐसे aur की जाती है जिससे building की दीवारें, खिड़कियाँ और floors solar energy को collect करके store कर सके.

Solar energy ke kya फायदे hote hen? | Advantages of solar energy in Hindi

Solar energy के कई सारे faide होते हें. ये एक renewable energy का source होती है यानि की ये energy कभी ख़तम नहीं होती है.

1.      Paise की बचत होती है

ये एक सबसे cost-effective source होता है energy का जिससे आपका खर्चा नहीं होता है ज्यादा पैसों की.

अगर आप कोई दुसरे energy source से energy का उत्पादन करते हें तो इससे आपको ज्यादा खर्चे आते हें, क्यूंकि दुसरे energy source में आपको सभी चीज़ें लगाने में ज्यादा खर्चे आ जाते हें.

इसे हम setup cost के नाम से भी जानते हें.

इसीलिए आपको कोई दूसरी energy source जैसे thermal या hydro electricity के बदले ज्यादा खर्चा होता है.

2.      ये एक सबसे clean energy का source होता है

Solar power एक ऐसा energy source होता है जो की बहुत ही clean energy source होता है. इसका मतलब ये होता है.

Clean energy source का मतलब होता है की हमें इसे उत्पादन करने में natural resources का istemaal नहीं करना पड़ेगा.

ये प्राकृतिक tarike से हमें मिलती है जिसे उत्पादन करने में हमें मुश्किल नहीं होती है.

इसका मतलब ये होता है की कोई भी energy source जो natural tarike से बनती है वो हमेशा एक clean energy source होती है.

3.    इसे कई तरह से istemaal किया जा सकता है

Solar power के कई तरह के istemaal हो सकते हें.

इसे factories, किसी building या companies में लगाया जा सकता है.

Solar energy एक energy efficient resource होने की वजह से बहुत ही प्रभावशाली energy का source है.

4.    इसकी बहुत ही कम maintenance के खर्चे हें

Solar energy का उत्पादन करने के लिए आपको कम maintenance के खर्चे लगते हें.

Maintenance के खर्चे ऐसे होते हें जैसे की solar panels को saal में एक do बार साफ़ कर लेना. इसके अलावा आपको बहुत छोटे मोटे खर्चे आ सकते हें जैसे की:

  • Solar panel के cables की maintenance के खर्चे
  • Inverter के maintenance के खर्चे जिसकी आपको ज्यादा change करने की ज़रुरत नहीं पड़ती है. Inverter आपके लिए हमेशा solar energy को electricity में बदलता रहता है.

इसीलिए जब आप  एक बार ये सभी खर्चे उठा लेते हें, तो आपको दोबारा खर्चे करने की ज़रुरत नहीं पड़ती है.

5.      Technological development की वजह से solar energy बहुत ही अच्छी energy source होती है

Solar energy में आने वाले वक़्त में बहुत सारी technological improvements आएंगी जिसकी वजह से solar energy की demand और बढ़ने वाली है.

Improvements और advancement की वजह से solar power की input बहुत ही तेज़ी से बढ़ने वाली है.

6.      Solar power के istemaal से pollution कम होता है

Solar energy की production की वजह से अन्य harmful gases जो fossil fuels से बनती है वो नहीं बनते हें.

इससे air pollution नहीं होता है aur हमारा वातावरण सही रहता है.

और पढ़ें – Mobile addiction kya hota hai?

Solar energy ke kya नुकसान hote hen? | Disadvantages of solar energy in Hindi

Solar energy के istemaal करने के कारण कुछ नुकसान भी हें जैसे की:

1.      Solar energy हमेशा मौसम के भरोसे रहती है

अगर मौसम अच्छा रहता है aur धुप ज्यादा रहती है तो solar power का उत्पादन भी अच्छा होता है.

इसीलिए सही मात्रा में धुप का होना ज़रूरी होता है.

अगर ज्यादा दिनों तक कोहरा मौसम रहता है aur धुप नहीं होती है तो solar energy का उत्पादन कम होता है.

ये जानना भी ज़रूरी होता है की solar energy रात के वक़्त सही से collect नहीं हो पाता है, या फिर अगर बादल छाया रहता है तो solar energy का उत्पादन नहीं हो पाता है.

इसीलिए अच्छी कड़क धुप का रहना बहुत ज़रूरी होता है अच्छी solar energy की उत्पादन के लिए.

2.      Solar energy की storage करना मुश्किल होता है

Solar energy को तुरंत istemaal करना पड़ता है. अगर इसको store किया जाये तो इसे बड़े बड़े batteries में store करना पड़ेगा जिसके लिए ज्यादा खर्चा लगता है.

इसीलिए काफी जगहों में ये अच्छा होता है जब लोग solar energy का उत्पादन दिन में ही istemaal कर लेते हें. इसके बाद जो solar energy store होती है battery में उसको बाद में istemaal किया जा सकता है.

3.      Solar energy की production के लिए आपको ज्यादा जगह (area) की ज़रुरत पड़ती है

Solar energy से electricity की production बनती है.

इसीलिए आप जितनी ज्यादा electricity की production करेंगे उतना बड़ा आपको area की ज़रुरत पड़ेगी.

कभी कभी आपको छत पे solar panels बिठाने के लिए जगह कम पद जाती है. इसके लिए आपको अपने घर के boundary के andar solar panel बिठा सकते हें.

4.    Installation के शुरुआती खर्चे बहुत ज्यादा होते हें

Solar power के शुरुआती installation के खर्चे ज्यादा होते हें.

इसका मतलब ये होता है की solar panels, inverters, batteries, wiring और installation के लिए ज्यादा खर्चा उठाना पड़ता है.

लेकीन धीरे धीरे वक़्त के साथ ये खर्चा कम होता जाता है.

और पढ़ें – Intelligence kya hota hai?

Solar energy kaise banta hai? | How is solar energy produced in Hindi

Solar energy का उत्पादन is प्रकार से होता है:

Step – 1

सबसे पहले सूरज की धुप solar panel पे पड़ती है.

Solar panel में सूरज की धुप पड़ने से panels में मौजूद photovoltaic cells धुप को absorb करती है.

ये panel silicon cells से बने हुए होते हें जो एक metal frame होते हें, एक glass होता है जिन्हें एक wiring से जकड़ा जाता है.

Step – 2

Solar panel में मौजूद solar cell जो silicon की 2 layer से बनी होती है.

एक positively charged होता है aur एक negatively charged होता है जिससे एक electric field बनता है aur electricity इससे बनता है.

Loose electrons के मौजूद होते electric field के कारण electric current बनती है.

Step-3

इसके बाद काम आता है “Inverter” का.

Inverter की वजह से Direct Current जो बनता है solar panel की वजह से वो convert होता है Alternate Current (AC) में.

Step-4

एक बार जब electricity convert हो जाती है DC से AC में तब ये हमारे घर के appliances में आसानी से काम करते हें.

ये हमारे electrical panel में दौड़ती है जिससे हमारे घर में बिजली आती है.

ये बिलकुल वैसे ही काम करती है जैसे की electrical grid से हमारे घर में electricity आती है.

Step-5

इसके बाद एक meter लगाया जाता है जिससे ये पता चलता है की कितना electricity घर में आ रहा है aur कितनी जा रही है.

और पढ़ें – Programming kya hota hai? 

Conclusion

Solar energy kya hai aur kaise banta hai, इसके बारे में पूरी जानकरी हमने is article के ज़रिये ली है.

Solar energy एक ऐसी energy source है जो आने वाले दिनों में सबसे ज्यादा istemaal की जाएगी.

इसकी application कई जगह आज से देखी जा रही है.

ये सबसे बढ़िया clean energy है जिससे हमारे आने वाला कल निर्भर करेगा.

 

 

 

Leave a Comment