Programming kya hota hai? What is programming in Hindi

Programming kya hota hai और कैसे शुरू किया जा सकता है.आज हम इसके बारे में जानेंगे की

नमस्कार दोस्तों…Programming kya hai aur कैसे शुरू किया जा सकता है. आज हम देखेंगे Programming के बारे में aur कैसे इसकी importance दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

Programming kya hota hai?

दोस्तों programming के बारे में समझने से पहले आईये कुछ चीज़ें पहले जान लेते हें:

1.    Computer Programme

दोस्तों computer programme एक ऐसी application या software होती है जिसकी मदद से हम इंसान computer में अपने काम कर सकते हें.

Computer programme इंसानों द्वारा बनायीं गयी ऐसी tools या packages होती है जिन्हें programming language के मदद से बनाया जाता है.

इंसान किसी computer programme को बनाते हें अपनी सुविधा के लिए ताकि ये किसी computer या mobile phone में चल सके.

इससे हमारे कई काम हो सकते हें, जैसे की.

Example

  • Computer में paint करना हो, तो इसके लिए हम Paint program का इस्तेमाल कर सकते हें.
  • अगर हमें कुछ लिखना हो computer में, तो इसके लिए हम Ms Word program का इस्तेमाल कर सकते हें.

2.    Programming

Programming का मतलब होता है commands या instructions जो इंसान अपने भाषा में लिखते हें जिन्हें machine समझ सकें.

इन्हें हम input कह सकते हें.

इसे समझके machine उसके हिसाब से output देते हें.

Output निकलते ही हम programming उसे करके जो पाने की कोशिश कर रहे थे, वो हमें मिलती है.

Example

अगर हम ये चाहते हें की machine हमें “Hello World!” कहें, तो हम कुछ is प्रकार programming कर सकते हें:

Input

#include <iostream>

int main() {

std::cout << “Hello World!”;

return 0;

}

Output

Hello World!

Programming को चलाने के लिए एक compiler की ज़रुरत होती है ज्सिकी मदद से कोई भी program run हो पाता है.

3.      Compiler

Compiler ऐसे special programs होते हें जिनकी मदद से programming languages लिखे जाते हें.

इसकी मदद से इंसानों द्वारा लिखे गए code machine में convert हो जाते हें जिससे computer द्वारा program execute हो पता है

Compiler एक program को दुसरे program में convert करने में मदद करते हें जिन्हें machine समझ सकें.

Compilers errors check करने में मदद करते हें.

इनकी मदद से high-level languages machine readable assembly language में बदल जातो है जिसकी मदद से computer अपने code execute कर सकते हें.

4.      Programming Languages

Programming languages वो भाषाएँ होती हें जिनकी मदद से हम इंसान computers तक अपनी baat पहुंचा सकते हें.

ये कई तरह के होते हें, जैसे की:

1.      C

2.      C++

3.      C #

4.      CSS

5.      HTML

6.      JAVA

7.      JAVASCRIPT

8.      PERL

9.      PHP

10.  PYTHON

11.  RUBY

12.  SQL

13.  SWIFT

Programming Languages कब से शुरू हुआ था?

Computer programming की शुरुआत हुई थी May 1, 1964 को.

सबसे पहले BASIC programming language को बनाया था John Kemeny, Mary Keller और Thomas Kurtz ने.

इसके बाद सबसे पहले “Object Oriented Programming languageSimula को develop किया गया था 1965 को Johan Dahl और Kristen Nygaard द्वारा.

दुनिया का सबसे first programming language कौनसा है?

FORTRAN दुनिया का सबसे पहले commercial programming language है जिसे बनाया गया है 1956 को.

Father of coding किसे कहते हें?

Dennis Ritchie को father of coding कहा जाता है. ये एक America के scientist थे जिन्होंने C programming language बनाया था.

Programming से kya किया जा सकता है?

इस्से बहुत कुछ करना संभव है, जैसे की:

  • Programming languages की मदद से हम complex design बना पते हें जिसकी मदद से buildings और कई सारे इमारतें बन पाती हें.
  • Iski मदद से हम Games भी बना सकते हें.
  • Programming languages की मदद से medical field में बहुत doctors का मदद हो पा रहा है.
  • इसकी मदद से GPS enable हो पता है जिससे लोगों को कोई भी location track करने में आसानी होती है.
  • Iski मदद से किसी robots या machines को intelligence मिलता है जिसे हम “Artificial Intelligence” भी कहते हें.
  • Programming की वजह से हम कई सारे software या application बना सकते हें जिसकी वजह से हम कई सारे काम कर सकते हें.

Programming कैसे सिख सकते हें?

इसे सिखने के कई तरीके हें. सबसे अच्छा तरीका वो होता है जिसमे आप खुद किसी programming language को बार बार practice करते हें.

आज कल programming language सिखने के लिए कई चीज़ें हमारे पास मौजूद हें, जैसे की:

1.    छोटे project पे काम करके

हम शुरू में एक छोटी सी project के साथ शुरू कर सकते हें. कोई choti project उठाने से हम उसे आसानी से कर सकते हें.

Example:

कोई छोटा सा project जैसे की, आपका नाम kya है, इसके बारे में आप एक project बना सकते हें.

ये बनाना बहुत ही आसान होगा aur इसे आप बहुत ही आसानी से कर सकते हें

2.    Youtube videos

Youtube videos में आपको बहुत सारे tutorials मिल जाते हें जिसकी मदद से आप programming की basics सिख सकते हें.

बहुत सारे अच्छे Youtube channels हें जहाँ पर लोग youtube programming की tutorials upload करते हें ताकि सबकी मदद हो पाए.

Example:

कुछ अच्छे Youtube channels हें जिनके मदद से आप coding सिख सकते हें, जैसे की “freecodecamp.org” या फिर “Learncoding”.

ज्यादा जानकरी : Youtube se paise kaise kamaye?

 

3.    Communities join कीजिये

आप जितने लोगों के साथ जुड़ेंगे उतना आपके लिए सिखने के मौके बढ़ेंगे.

लोगों से बातें करके आपको बहुत सारी चीज़ों के बारे में पता चलेगा जिसके बारे में आपको jankari नहीं होंगी.

इसके लिए सबसे बढ़िया जरिया है “Discord servers”.

Discord servers में आपको अपने जैसे कई like-minded लोग मिलेंगे जो आपके साथ सीखना चाहते हें. इसमें आप अपने सवाल पूछ सकते हे.

 

4.    Programming course करके

अगर आप programming सीखना चाहते हें तो आप कोई programming course join कर सकते हें.

Programming course join करने के लिए आप बहुत सरे platforms का istemaal कर सकते हें, जैसे की Udemy, Coursera, Upwork आदि.

इसमें आपको free aur paid courses कर सकते हें जब आपको कोई भी चीज़ सीखना हो.

ज्यादा जानकारी : Online courses kya hota hai?

 

5.    Podcast के ज़रिये आप programming सिख सकते हें

दोस्तों आज के वक़्त में आपको podcast से भी बहुत कुछ सिखने को मिलता है.

Podcast में आपको अलग अलग episode में सुनने को मिलता है programming की basics के बारे में.

इससे आप हर दिन कुछ न कुछ सिख सकते हें की programming कैसे किया जा सकता है.

ज्यादा जानकारी : Podcast kya होता है? Podcast से paise kamane के 9 तरीके

6.    किताबें पढ़के आप सिख सकते हें

Books इंसान की सबसे अछि dost होती है.

आप जो भी पढ़ना चाहें aur जो भी सीखना चाहें, किताबों की मदद से आप सीख सकते हें.

इसीलिए आप programming भी किताबें पढ़के ज़रूर सिख सकते हें.

7.    आप games बनाकर भी coding सिख सकते हें

अगर आप छोटे छोटे games बना सकते हें, तो coding इसका सबसे बढ़िया जरिया होता है.

coding की मदद से games बनाना सबसे मज़ेदार अनुभव होता है.

 

Conclusion

दोस्तों आज हमने ये जाना की programming kya hota hai और इसकी मदद से हम बहुत कुछ कर सकते हें.

Programming आने वाले वक़्त का भविष्य है जिसे हम अनदेखा नहीं कर सकते हें.

Coding हमारे ज़िन्दगी का एक सबसे अहम हिस्सा बनने वाली है aur इससे हमें ये समझना होगा की ये कितना महत्वा रखने वाला है हमारे लिए.

 

Leave a Comment