Resume kaise banaye in Hindi 7 tips in 2021 | how to make resume in hindi

Resume kaise banaye? Resume का क्या मतलब होता है और ये kyun banaya जाता है?

नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हैं आप सब?

दोस्तों आज हम बात करेंगे resume के बारे में और इससे जुड़े हर सवालों का जवाब ढूंढेंगे,जैसे की:

  1. Resume कैसे बनता है?
  2. Resume कैसे होता है?
  3. Fresher resume कैसे होता है?

आइये दोस्तों resume के बारे में इन सवालों के ज़रिये समझते हैं:

1. Resume क्या होता है?

Resume एक page में लिखी गयी आपके बारे में जानकारी होती है. इसमें आप अपने काम और पढ़ाई के बारे में जानकारी देते हैं.

इसे resume पढ़ने वाले को पता चलता है की जिस job/post के लिए अपने apply किया है वो आपके लिए सही है या नहीं.

Resume बनाने का मकसद होता है की आप आपके skills और qualification को employer को अच्छे तरीके से बता पाएं.

2. Resume के क्या फायदे हैं?

Resume बनाने के कई फायदे हैं, जैसे की:

  • एक अच्छा resume बनाकर आप अपने employer को अपने और खींच सकते हैं.
  • Resume की मदद से आप अपने अच्छे skillsऔर qualifications को बेच सकते हैं.
  • आपको job मिलने में आसानी होती
  • इसको बनाकर आप professional लगते हैं.
  • इससे आपको job interview के लिए बुलाया जाता है.

Jyada Jankari: इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे ?

3. Resume कैसे बनाये job के लिए?

Resume बनाना आसान होता है. Fresher resume भी ऐसे ही बन सकता है.

इसको बनाने के लिए आपको इन चीज़ों का ध्यान रखना होगा:

1.      आपके नाम के ऊपर ध्यान दें

सबसे ज़रूरी होता है की आप अपने नाम के ऊपर अच्छे से ध्यान दें. ध्यान रखिए कि इसमें कोई गलती नहीं होनी चाहिए.

आपके नाम के नीचे आप अपना qualification दे सकते हैं जैसे यहाँ पे दिखाया गया है.

इसके साथ आप थोड़ा लिखिए कि आपका उद्देस्य क्या है.

आपका उद्देस्य 2-3 line में लिखिए कि आप जिस company में apply कर रहे हैं उसमे क्या तलाश रहे हैं. किस तरह की opportunity ढूंढ रहे हैं.

इन सब चीज़ों के लिए ऊपर दिए गए photo को देखिये.

2.      शिक्षा ( उच्चतम से न्यूनतम योग्यता के बारे में लिखिए)

Education के बारे में आप सबसे हाईएस्ट एजुकेशन से लेकर सबसे लोवेस्ट एजुकेशन के बारे में लिखिए.

कहने का मतलब ये है की अगर आप B.Tech Engineer है तो आप पहले इंजीनियरिंग सबसे ऊपर में लिख सकते हैं और उसके निचे 12th  और आखरी में 10th  के बारे में लिख सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपने कुछ additional qualification लिया है तो उसको भी आप जोड़ सकते हैं.

ये ध्यान रखिये की आप इसे सबसे highest से lowest श्रेणी में लिखिए.

3.      कार्य अनुभव

अगर आपके पास कुछ work experience है तो इसे आप educational qualification के निचे लिख सकते हैं.

अपने work experience में लिखिए कि आपने कहाँ कहाँ काम किया है. क्या training लिया है अदि.

अगर आप एक fresher है तो आप अपने training को लिख सकते हैं. इसके अलावा आप अपने internship के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं.

इससे आपकी resume एक professional की तरह लगती है और सही तरीके से बन पाती है.

4.      फोटो और अपना एड्रेस

आप अपना फोटो और एड्रेस देते वक़्त ध्यान दीजिये आपका photo एक अच्छा professional photo होना चाहिए.

इससे आपका resume जल्दी interviewer की नज़र में आता है. ये उनकी नज़र में एक अच्छा impression डालता है.

इसमें आप अपना address जॉब ही दें ये ध्यान रखे की ये एड्रेस आपके communication address हो.

यानि की ये address ऐसा होना चाहिए जिससे वे आपके संपर्क कर पाएं.

5.      अपने स्किल्स पर ध्यान दे

ये ज़रूरी होता है की आप अपने skills पर अच्छे से ध्यान दें. अपने अपने resume में जॉब ही स्किल्स बताया है वो स्किल्स आपमें होने चाहिए.

जो भी स्किल्स आप लिखते हैं ये ज़रूरी होना चाहिए की आपका उस स्किलल में अच्छी पकड़ होनी चाहिए.

सबसे ज़रूरी बात ये होती है की आप जिस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं उससे सम्बंधित आपका स्किल होना चाहिए.

ज्यादा जानकारी: कम्युनिकेशन स्किल्स कैसे बढ़ाये?

उदाहरण

  • अगर आप एक accountant की post के लिए apply कर रहे हैं तो आपमें accounting package की अच्छी knowledge होनी चाहिए.

ये हो सकते हैं softwares जैसे Tally, SAP, Ms Office, excel अदि.

  • इसी तरह अगर आप एक software enginner की नौकरी के लिए apply कर रहे हैं तो आपको coding आनी चाहिए.

इसीलिए ये ध्यान रखना होगा की आप अपने skills को अच्छे से समझकर लिखते हैं.

आप अपने skills में hard skills और soft skills दोनों को अच्छे से समझकर लिखिए.

6.      Languages के बारे में लिखिए

ये एक एहम हिस्सा होता है जब आप अपने languages के बारे में लिखते हैं.

Languages से आप अपने interviewer को बताते हैं कि आपको कौन कौनसी भाषाएं पता है और आपको क्या क्या आता है.

जितना आपको languages आता है उतना आपके अच्छा होगा.

लेकिन ये भी ध्यान रखना होगा की आपको आने वाले languages आपके job के लिए भी ज़रूरी होना चाहिए.

7.      अपने interests को लिखिए

इन सबके अलावा आप अपने interests को ज़रूर लिखिए.

Interests वो हो सकते हैं जिसमें आपकी रूचि होगी, जैसे की:

  • Blogging
  • Cooking
  • Reading
  • Sketching adi

लेकिन आप जो भी interest लिखे अपने resume में ये याद रखिये कि आपको उसमे अच्छी रूचि होनी चाहिए.

इससे सम्भंदित आपको सवाल भी पूछे जाएंगे इसीलिए इसके बारे में जानकारी होना आपके लिए ज़रूरी होता है.

4.  Resume और CV में क्या फर्क होता है?

Resume और Curriculum Vitae में इतना फर्क नहीं होता है.

आइये देखते हैं कि resume और CV में क्या अंतर होता है, इन 3 तरीकों से:

1.      उद्देश्य क्या है ?

Resume बनाने का उद्देस्य होता है संक्षिप्त में अपने career के बारे में लिखना.

जबकि CV (Curriculum Vitae) आपके पुरे career के बारे में detail में बताती है. ये 2-3 pages जितनी लम्बी होती है.

ये ज्यादा detail में लिखी होती है जिससे उस candidate के बारे में अच्छे से पता चल जाता है.

2.      क्यों लिखा जाता है?

Resume अलग अलग job के लिए अलग अलग तरीके से लिखा जाता है.

CV एक सामान होता है चाहे आप किसी भी job के लिए apply करेंगे. ये हमेशा एक समान रहता है और job के हिसाब से बदलता नहीं है.

3.      किस हिसाब से लिखा जाता है ?

Resume जैसे भी हो अलग अलग तरीके से लिखा जा सकता है.

जबकि एक CV हमेशा एक order के हिसाब से लिखी जाती है. ये एक pattern के हिसाब से लिखी जाती है.

5. कंप्यूटर पर resume कैसे बनाये?

कंप्यूटर पर रिज्यूमे बनाना बहुत ही आसान है.

इसके लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और वहां पर आप रिज्यूमे बना सकते हैं.

लिंक – ऑनलाइन रिज्यूमे यहाँ बनाये.

Leave a Comment