Gmail kya hota hai | Email kya hota hai | Gmail me mail kaise kare

Email क्या होता है aur कैसे काम करता है? Gmail kya hota hai aur कैसे काम करता है..

दोस्तों email का मतलब होता है electronic mail.

Electronic mail(e-mail) का सबसे सरल मतलब होता है internet और technology के ज़रिये आप किसीको mail यानि की ख़त लिख सकते हें.

इसके ज़रिये electronic माध्यम से sender अपने receiver को email भेज सकता है. Email भेजे जाने पर आप जब चाहे mail को खोलके पढ़ सकते हें.

एक बार जब email भेज दिया जाता है तो वो receiver के inbox में हमेशा के store हो जाता है.

इससे पहले की हम आगे और पढ़े इसके बारे में कुछ चीज़ें हम समझ लेते हें:

  1. Sender Sender का मतलब वो इंसान होता है जिसने email भेजा हो.
  2. Receiver Receiver का मतलब वो इंसान होता है जिसे email receive (मिला) हुआ है.
  3. Inbox Inbox का मतलब होता है mail inbox, यानि की वो जगह जहाँ पे आपके सारे mails store होते हें.
  4. Compose – Compose का मतलब होता है mails को लिखना. Compose पे हम click करते ही mail लिखने के लिए एक window खुल जाता है
  5. Starred Starred का मतलब होता है वो mails जो हमारे हिसाब से ज़रूरी होता है. इसका मतलब होता है ऐसे emails जो हमारे लिए “important” हो सकते हें. इसीलिए in emails को हम starred करके इसको important बनाते हें.
  6. Snoozed – Snoozed का मतलब होता है किसी email को किसी दुसरे समय के लिए छोड़ देना. इसका मतलब ये है की अगर आप कोई mail snooze कर देते किसी दुसरे समय के लिए. तो आपका email एक दुसरे folder यानि की “Snoozed” में चला जाता है aur ये आपके दिए गए वक़्त पर फिर से दिखाई देता है. इससे आप वो email दुबारा बाद में भी देख सकते हें.
  7. Sent – Sent items ऐसे mails होते हें जिन्हें आपने भेजा हुआ होता है. इसमें आपको दिखाई देते हें की आपने किन लोगों को अपने तरफ से emails भेजे हुए हें.
  8. Drafts – Drafts का मतलब होता है ऐसे लिखे गए mails जिन्हें अपने भेजा हुआ नहीं है अभी तक. अगर आपने कोई mails लिखा हुआ है aur उसे भेजा नहीं है तो वो आपके drafts वाले folder में चला जाता है aur वोहीं पे save हो जाता है.

Gmail kya hota hai?

Gmail का मतलब होता है Google mail.

ये Google का ही एक free mailing service जिसे हम use करके mail भेज सकते हें.

इसमें users को 15 Gigabyte (15 GBs) की storage space की सुविधा मिलती है जिसमे आप free में किसीको mail भेज सकते हें aur receive भी कर सकते हें.

इस storage space की मदद से आपको Google Drive, Gmail aur Google photos store करने की सुविधा मिलती है.

Gmail की शुरुआत हुई थी 1st April 2004 को.

इसमें users अपने mail को synchronize करके किसी third-party application के ज़रिये चला सकते हें. इमसे gmail की access आपको web के मिल जाती है.

Related >> Google Pay kya है in Hindi?

Gmail में account कैसे बनाये?

Gmail में account बनाना बहुत ही असान होता है. इसमें आपको in चीज़ों को ध्यान में रखना होगा जैसे की:

  • सबसे पहले आप अपने gmail में account बनाते वक़्त in चीज़ों को भरिये:
  1. First Name
  2. Last Name
  3. Username @gmail.com
  4. Password
  5. Confirm password
  • इसके बाद आपको in चीज़ों को fill करना होगा:
  1. Phone Number (Optional)
  2. Recovery email address (optional)
  3. Date of birth – Month, Day ओर Year
  4. Gender
  • Phone number देने के बाद आपको एक 6-digit verification code मिलता है.
  • इसके बाद आपको 6 digit verification code verify करना होगा. एक बार verification code verify होने के बाद आपका gmail account create हो जाता है.

Gmail में mail कैसे भेजें?

दोस्तों हमने ये जाना की Gmail kya hota hai aur कैसे काम करता है.

Gmail भेजना बहुत ही asan होता है. इसके लिए आपको in चीज़ों का ध्यान रखना होता है:

  1. Mail भेजने से पहले ये धयन रखिये की आपका Gmail में एक account होना चाहिए. Gmail account कैसे बनाये इसके बारे में ऊपर jankari दी गयी है.
  2. इसके बाद ये ध्यान रखिये की आपको किसे mail भेजना है, यानि की आपका receiver कौन है.
  3. जिसे आप mail भेजते हें उसे कहते हें Receiver और आप is यहाँ पे होते हें
  4. इसके बाद Compose पे click कीजिये.
  5. Compose पे click करने के बाद आपको “From” और “To” दिखाई देंगे. इसमें आपको “Subject” भी दिखाई देता है.
  6. From field में आपको Sender आपके खुदका email id मिलेगा aur To field में आपको receiver यानि की mail पाने वाले का नाम मिलेगा.
  7. इसके बाद आपको Subject field में mail का subject लिखना हो जिस वजह से आप mail भेज रहे हें.
  8. फिर निचे आप body में mail को लिख सकते हें.
  9. Mail एक बार लिख लेने के बाद आप “Send” button पर click कीजिये
  10. इसे click करते ही mail चला जाता है.
  11. अगर आप mail के साथ कुछ चीज़ें attach करना चाहते हें, तो इसके लिए आपको “attachment” यानि की “Pin” पे click करना होगा.
  12. इसे click करते ही आप अपने mail में कोई document या file attach करके mail भेज सकते हें.

Related >> Google Assistant kya hai in Hindi?

Email और Gmail में kya फरक होता है?

दोनों में in चीज़ों का फरक होता है, जैसे की:

  1. Email का मतलब होता है electronic mail. Gmail का मतलब होता है Google Mail.
  2. Email एक ऐसा process होता है जिससे हम electronic messages send कर सकते हें और receive कर सकते हें.इसमें आपको text, graphics, images और videos के आकार में mail भेजे जा सकते हें. Gmail एक ऐसा platform होता है जिसमे mails send और receive किये जा सकते हें.
  3. Email एक जरिया है जिससे messages भेजे जा सकते हें. Gmail एक platform होता है कोई अन्य platforms के जैसे जिसमे mails भेजे जा सकते हें aur receive किये जा सकते हें.
  4. Emails में आपको URL tap करने लायक link जैसे दिखते हें. Gmail में आपको URL tap करने लायक link जैसे नहीं दीखते हें.
  5. Emails में आपको advertisement नहीं मिलते हें. Gmail में आपको advertisement मिलते हें.

 

Leave a Comment