Google Assistant kya hai in Hindi? | What is Google Assistant in Hindi

Google Assistant kya hai और इसे कैसे istemaal करेंगे.

Google assistant एक ऐसा app है जिसकी मदद से आप कुछ भी चीज़ अपने mobile में अपने आवाज़ के ज़रिये ढूंड सकते हें.

ये एक Artificial Intelligence के ज़रिये चलने वाली virtual assistant है जिसे Google ने खुद अपने mobile और smartphone devices के लिए बनाया है.

Google assistant हमेशा दो तरफ़ा बातें करने के लिए बनी है.

इससे आप अपने voice के ज़रिये बातें करके Google assistant को बता सकते हें की आप kya ढूंड रहे हें.

इसके बाद Google Assistant आपकी voice को सुनके उसके हिसाब से आपके लिए जवाब ढूंढता है. इसीलिए ये दोनों तरफ़ा communication होता है जिससे assistant आपकी मदद करता है.

Users इसमें primarily अपने natural voice के ज़रिये interaction करते हें.

इसमें आपके लिए keyboard support भी मौजूद होता है जिससे आप type करके भी google को बता सकते हें की आपको kya jankari चाहिए.

आजकल Google Assistant चीज़ों को भी identify कर सकती है aur एक visual jankari ले सकती है आपके mobile के camera से.

इससे वो support करता है की कैसे वो सामान खरीदें aur कैसे paise भेजे जाते हें.

Google Assistant 90 countries se से ज्यादा countries me available है.

ये 30 से ज्यादा languages में available है.

ये एक ambient experience  देता है जो की सभी devices में होता है.

Google Assistant के developer कौन हें?

इसके developer “Google” है.

Google Assistant किन platforms के लिए बने हें?

Google assistant इन सारे platforms के लिए बने हें:

  • Android
  • Google Nest
  • Android TV
  • Headphones

Google Assistant किन operating systems के लिए बनी है?

दोस्तों आखिर Google assistant kya hai aur किन operating systems में istemaal होता है.

Google assistant in operating systems के लिए बनी है:

  • Android
  • Chrome OS
  • iOS
  • iPad OS
  • Kai OS
  • Linux

Google Assistant किन languages में available हें?

Google assistant in languages में available हें, जैसे की:

  • English
  • Arabic
  • Bengali
  • Chinese
  • Danish
  • Dutch
  • French
  • German
  • Gujarati
  • Hindi
  • Indonesian
  • Italian
  • Japanese
  • Kannada
  • Korean
  • Malayalam
  • Marathi
  • Norwegian
  • Polish
  • Portuguese
  • Russian
  • Spanish
  • Swedish
  • Tamil
  • Telegu
  • Thai
  • Turkish
  • Urdu
  • Vietnamese

Google assistant कैसे istemaal करेंगे?

Google assistant istemaal करने के लिए इन चीज़ों का ध्यान रखें:

  1. सबसे पहले आप assistant पे tap कीजिये.
  2. एक बार google assistant खुलने के बाद आपको screen के निचे एक “mic” का निशान दिखाई देगा.
  3. एक बार mic पे tap करने के बाद आपको voice से बोलने का मौका मिलता है, इसके बाद आपको
  4. Tap करते ही आपके लिए assistant खुल जाएगा. इसके बाद आप अपने voice के जरिये जो चाहे पुच सकते हें.
  5. जैसे की अगर आप चाहें, तो आप पुच सकते हें की “Open Google Chrome”.
  6. इसे पूछते ही आपके लिए “Google Chrome” खुल जाएगा.
  7. इसके बाद आप “Chrome” खोलने के बाद आप इसमें जो चाहे वो search कर सकते हें.
  8. ये एक सबसे सहज तरीका होता है जिससे हम कोई भी application या फिर कोई भी page खोल सकते हें.
  9. आप इसकी मदद से किसीको भी messages भेज सकते हें.
  10. इसकी मदद से आप कोई भी जगह जा सकते हें. बस आपको “OK Google” बोलके ये बोलना होगा की आपको कहाँ जाना है.इसके बाद आप किसी भी जगह जा सकते हें.
  1. Google assistant से आपको in चीज़ों में मदद मिलती है, जो है:
  • Tasks and to-do’s.
  • Communication.
  • Local information.
  • Quick Answers.
  • Music and News.
  • Games and more.
  1. इतना ही नहीं Google assistant की मदद से आप बहुत कुछ कर सकते हें, जैसे की calls करना, gaana बजा सकते हें आदि.
  2. Google assistant कई सारे applications के साथ कम करता है, जैसे की:
  • Times of India
  • NDTV
  • Book my Show
  • Jio Saavn
  • Gaana
  • Netflix
  • Youtube
  • Spotify आदि

ज्यादा जानकारी: Jio saavn app kya है?.

Gaana app kya है?

Google Assistant istemaal करने के लिए आपको कैसे शुरू करना होगा?

एक बार Google Assistant start करने के बाद आप “OK Google” बोलिए.

इसे बोलने के बाद Google Assistant खुल जाता है aur ये आपसे पूछता है की Google assistant आपकी कैसी मदद कर सकता है.

इसके बाद आप अपनी voice के जरिये Google assistant से पुच सकते हें की आप kya करना चाहते हें.

इसमें आप कुछ भी बोलके Google assistant की मदद से अपना काम करवा सकते हें, जैसे की:

  1. Timer set करना.
  2. Reminder set करना.
  3. एक game खेलना.
  4. Messages पढ़ना.
  5. Chrome open करना आदि.

इसमें आपको निचे 2 चीज़ें दिखाई देंगे, जैसे की:

  • आपको navigation का option मिलता है. इससे आप अपने mobile से अलग अलग जगहों को navigate कर सकते हें.
  • इसके बाद आपको keyboard का option भी दिखाई देता है, इसपे आप tap करके type कर सकते हें की आपको kya ढूँढना है.

Google Assistant आपको कहाँ पे मिल सकता है?

Google assistant आपको कई जगहों में मिल सकते हें, जैसे की:

  • अपने phone पे
  • आपके speaker पे मिल सकता है
  • अपनी घड़ी (watch) पे मिल सकता है
  • आपकी TV पे मिल सकता है
  • आपकी car में भी मिल सकता है

Google Assistant कहाँ काम करता है?

ये Android operating system का एक हिस्सा है.

Google assistant की तरह Microsoft के लिए Cortana aur Apple के लिए Siri भी काम करता है.

ये दोनों भी Artificial Intelligence के जरिये काम करता है.

Conclusion

दोस्तों हमने जाना की Google assistant kya hai aur कैसे काम करता है.

Google Assistant एक ऐसा application बन चूका है जिसकी वजह से आज कई सारे काम आसानी से आप अपने voice के जरिये कर सकते हें.

 

 

 

Leave a Comment