Google Pay क्या है? | Google Pay kaise istemaal karen in Hindi

Google Pay kya hai aur कैसे istemaal करें. Aaj हम इसके बारे में पूरी jankari लेंगे aur समझेंगे की क्यों Google Pay इतना popular बन गया है.

दोस्तों demonetization के बाद से ही India में online paise लेन देन की तादात काफी बढ़ गयी है.

आज कल हर कोई किसी भी चीज़ को खरीदते वक़्त online payment करने की इच्छा रखता है.

आंकड़ों के अनुसार भारत में demonetization के बाद online payment debit card aur mobile wallet के जरिये बहुत ज्यादा badha है. निचे इसके बारे में कुछ आंकड़ें हें:

  • Debit card transaction में 109% की तेज़ी आई थी Financial Year 2017 में.
  • Mobile wallet transactions में 166% की बढ़त देखी गयी थी.
  • August 2019 तक debit card और mobile wallet में 33% की बढ़त हुई थी.

अब अगर हम online mobile wallet की बात करें तो इसमें आपके लिए कई सारे wallet की सुविधा है आज की तारीख में.

इसके कई सरे applications हें जैसे की Freecharge और Paytm.

इनकी बराबरी करने के लिए Google ने अपना app launch किया जिसका नाम पड़ा Google Pay.

तो आखिर Google pay kya hai aur कैसे use करते हें in Hindi

>> Freecharge app क्या होता है?

>> Paytm app kya होता है?

Google Pay kya hai?

दोस्तों आईये देखते हें की Google Pay kya hai.

Google Pay एल ऐसा digital wallet platform और online payment system है जिसका developer Google है.

इसकी मदद से आप कई चीज़ें कर सकते हें, जैसे की:

1.      Bill Payment

  1. DTH / Cable TV
  2. Electricity
  3. Postpaid mobile
  4. Broadband / Landline
  5. LPG cylinder
  6. Education
  7. FASTag recharge
  8. Piped Gas
  9. Water
  10. Insurance
  11. Loan EMI payment
  12. Housing Society
  13. Hospital आदि

 

2.      Mobile Recharges

  1. Jio Prepaid
  2. Airtel Prepaid
  3. Vi Prepaid
  4. BSNL Prepaid आदि

इतना ही नहीं आप Google Pay में अपने Businesses को भी चला सकते हें.

इसमें आपके लिए एक “businesses” section रहता है जिसके बारे में आगे baat करेंगे.

Google Pay जिसे (G pay) के नाम से भी जाना जाता है एक मिश्रण है Android Pay” ओर “Google Wallet” का.

Google pay ने दोनों platforms के features ले लिया हे अपने payment services provide करने के लिए जिससे users को आसानी हो अपने payments को करने में.

इसमें आपको अन्य चीज़ें भी मिल जाती है जैसे की:

  1. Coupons
  2. Boarding Passes
  3. Student ID card
  4. Event tickets
  5. Movie tickets
  6. Loyalty cards आदि

Google Pay कब आया था? | Google Pay kab launch hua

Google pay की शुरुआत हुई थी September 11 2015 को. इसको सबसे पहले Android Pay” के नाम से जाना जाता था.

इसके बाद इसे January 8, 2018 को Google Pay से जाना गया.

Bharat में google ने September 18, 2017 को एक UPI based app launch किया था जिसका नाम था Tez.

फिर August 28, 2018 को Google ने Tez को rebrand किया था Google Pay के नाम से.

Google Pay किस operating system में चल सकता है?

ये Android और iOS दोनों platforms में चल सकती हें.

Google Pay kaise download karen? | How to download Google Pay in Hindi

Google Pay download करने के लिए निचे दिए गए steps follow करें:

  1. अपने mobile phone में “Play Store” app खोलें.
  2. इसके बाद आप ऊपर search करें “Google Pay”.
  3. Search करने के बाद आपको “Google Pay” दिखाई देगा.
  4. इसे install कर लें.
  5. Install हो जाने के बाद आप इसमें अपना debit card या credit card add करलें.
  6. इसके बाद “Get Started” पे click करें, aur एक payment method पे click करके अपने card के बारे में जानकरी दें.
  7. Google इसकी verification karega SMS या email के जरिये.
  8. Verify हो जाने के बाद आप Google Pay का istemaal करके किसी को भी paise दे सकते हें.

Note: Google Pay यहाँ पे download करें.

Google Pay UPI ID क्या है? | What is Google Pay UPI ID in Hindi

Google Pay UPI ID एक ऐसा banking system है जिसकी मदद से आप paise transfer कर सकते हें payment app की मदद से.

एक bank account add करने के लिए, आपका bank account UPI के साथ काम करना ज़रूरी है.

आपका UPI ID आपके bank के address की तरह होती है जिसकी मदद से आप अपने UPI को identify कर सकते हें.

आईये देखते हें सबसे पहले की अपना UPI ID कैसे ढूंढे:

  1. सबसे पहले Google Pay खोलें.
  2. Top Right में अपने photo पर Tap करें.
  3. इसके बाद “Bank Account” में tap करें.
  4. उस bank account में tap करें जिसका UPI ID आप जानना चाहते हें.
  5. आपको associated UPI ID मिलेगा “UPI IDs” के अंदर.

अब देखते हें की UPI ID कैसे change करेंगे:

  1. सबसे पहले Google Pay खोलें.
  2. Top Right में अपने photo पर Tap करें.
  3. इसके बाद “Payment Methods” पे tap करें.
  4. Bank account पे tap करें जिसका UPI ID आप देखना चाहते हें.
  5. Associated UPI ID पे tap करें जो bank account से जुदा हो जिसे आप उसे करना चाहेंगे.
  6. “+” button पे tap करें जो UPI ID के बगल में हो.

Google Pay कैसे काम करता है? | How does UPI ID work in Hindi

Google Pay के काम करने के लिए निचे दिए गए steps follow कीजिये:

सबसे पहले अपने bank account को add करें

इसमें आप अपने bank account को add कर सकते हें या फिर debit card या credit card को add कर सकते हें.

इस तरीके से आप अपना payment account create कर सकते हें.

एक बार जब आपका account add हो जाता है तो इसके बाद payment करना आसान हो जाता है.

Google Pay से payment कैसे करें?

इससे payment करने के लिए आपके mobile में आपको कई options मिलते हें जैसे की:

  1. Google Pay से payment करने के लिए आप अपने “GPay” app से top left में एक QR code scan करने के लिए एक option पाएँगे.

इसपे tap कीजिये. एक बार tap करने के बाद आपको “QR code” scan करने का मौका मिलेगा.

जब ये option आता है तो आप जहाँ भी अपना payment करना चाहते हें, वहां पे अपना QR code scan करके pay कर सकते हें.

इसके बाद अगर आप निचे “Show your spot code” पे click करेंगे तो आपको अपने mobile पर एक QR code दिखेगा जिससे की आप अपने mobile पे payment accept कर सकते हें.

इसमें आपको अपना UPI ID भी दिखाई देता है जिससे आप payment करना चाहते हें.

  1. इसके बाद आपके अपने GPay app से आपको निचे “Payment” का option मिलेगा.

 

इसमें tap करके आप किसीको payment कर सकते हें. या फिर आप किसीको अगर paisa भेजना चाहें तो आप उनको निचे दिए गए तरीको से paise भेज सकते हें:

  1. Bank Transfer
  2. Phone Number
  3. UPI ID or QR
  4. Self Transfer

इसमें से आप कोई भी option choose करके किसी इंसान को paise भेज सकते हें या फिर किसी        business को paise भेज सकते हें.

Google Pay helpline number क्या है? | What is helpline number of Google

Google Pay helpline number है – 1800-419-0157

Google Pay kyc number क्या है? | What is KYC number of Google Pay

Google Pay kyc एक ऐसी चीज़ है जिससे हम अपने app की KYC यानी की “Know Your Customer” करवा सकते हें.

इसके जरिये आप अपने Google Pay की KYC करके इसे activate कर सकते हें.

Google Pay app के kya faide होते हें? | What are benefits of GPay in Hindi

Google pay app के कई faide होते हें, जैसे की:

इसके लिए आपको दोनों तरफ से चीज़ें समझनी होंगी, जैसे की Merchant और Customer.

Merchant

  • Online आसानी से integrate होना

Simple Google Pay API आपको फटाफट business set up करने में मदद करता है. ये संभव होता है Google Pay API की मदद से.

  • Sales में बढ़त होता है

जब आपका payment फटाफट होता है, तो आपको जल्द और आसान checkout की सुविधा मिलती है.

इससे आपको अपने store की visit बढ़ती है, ज्यादा time shopping में मिलती है और customers ज्यादा पैसा खर्चा करने के लिए तैयार होते हें.

  • इसमें कोई transaction fees नहीं होती है

इसमें merchants कोई extra fees pay नहीं करते हें जब customers GPay use करते हें.

  • Security भी strong होती है

Google Pay की card tokenization की system merchant risk को कम करती है और fraud के exposure को भी.

Customer

Customers को एक better experience मिलता है जब वो Google Pay use करते हें:

  • Fast aur आसानी से purchases किया जा सकता है

Customers आसानी से aur तुरंत पैसा payment कर सकते हें checkout कर सकते हें.

  • इसमें कोई cost नहीं होता है

Google Pay एक ऐसा free mobile application है जिसके लिए कोई extra cost नहीं लगता है Google Play Store के इस्तेमाल से.

इसमें कोई transaction fees नहीं होता है.

  • इसमें कोई tension नहीं लेना पड़ता है

जब customers GPay के जरिये payment करते हें, तो इसमें कोई tension लेने की ज़रुरत नहीं होती है.

इसमें GPay virtual card का istemaal करता है न की कोई actual Debit card या Credit card.

Leave a Comment