Freecharge app kya hota hai? | What is freecharge app in Hindi

Freecharge app kya hai? | What is freecharge app in Hindi

Dosto आज हम जानेंगे की “Freecharge app kya hai”और कैसे istemaal करेंगे.

Freecharge app एक ऐसा app है जो एक Indian Digital Marketplace है financial services के लिए जो Gurugram में है.

Freecharge में आपको हर तरह के services मिलते हें, जैसे की:

  1. Savings
  2. Payments
  3. Insurance
  4. Investment और
  5. Lending आदि

पुरे देश में लोग इसे prepaid,postpaid,DTH,metro recharge के लिए istemaal करते हें.

Freecharge की शुरुआत कब हुई थी aur ये कहाँ पे स्तिथ है?

इसकी शुरुआत हुई थी 15 August 2010 को जिसकी headquarter है Mumbai में.

Freecharge के CEO कौन है?

इसके CEO है Siddharth Mehta.

Freecharge को kisne acquire किया है?

इसको acquire किया है Axis Bank ने.

Freecharge के kya features हें? | What are the features of Freecharge in Hindi

Freecharge के कई features होते हें, जैसे की:

  1. एक instant aur easy recharging process.
  2. इस्से आप एक बिना झंझट वाली online experience ले सकते हें.
  3. एक safe और secure payment का
  4. इसमें आपको सबसे बेहतर discounts मिलते हें.
  5. आपको इसमें सबसे सहज voucher redemption का मौका मिलता है जिसमे कोई छिपी हुई खर्चे नहीं होते हें. इसमें आपके लिए कोई complex terms और conditions नहीं हें.

Freecharge kaise istemaal करेंगे? | How to use freecharge in Hindi

Freecharge istemaal करना बहुत ही asan होता है:

  1. सबसे पहले Google Playstore से freecharge app को download करें.
  2. Freecharge app download करने के बाद इसमें आप login करें.
  3. Login करने के बाद आपको बहुत सारे options दिखाई देंगे जैसे की, Home, Payment.

Freecharge wallet में KYC कैसे करें? | How to do KYC for freecharge

Freecharge wallet में KYC करने के लिए आपको in चीज़ों का ध्यान रखना होगा:

  1. सबसे पहले अपने freecharge wallet में login कीजिये.
  2. इसके बाद आप KYC update में click कीजिये.
  3. आपको 3 तरह के ID’s दिखेंगे:
  4. Voter ID
  5. PAN Card
  6. Passport
  7. एक बार ID choose करने के बाद आपको details पूछे जाएँगे. इसमें आप अपना ID पे लिखा हुआ name और ID पे लिखा हुआ ID number देना होगा.
  8. इसके बाद आप “Submit” button पे click कीजिये.

इसके बाद आपको अपने mobile पे एक message आता है की आपका freecharge wallet की KYC update हो गयी है.

ये होने के बाद आपके wallet पे money add हो जाता है.

Freecharge customer care number क्या है?

इसका customer care number है – 1800 572 7133.

Freecharge में login कैसे करेंगे? | How to login in freecharge

Freecharge में login करने के लिए निचे दिए गए चीज़ें follow करें:

  1. सबसे पहले freecharge app खोलें. इसके बाद इसमें sign in करें अपने number से.
  2. Number डालने के बाद आपको 4 digit number मिलेगा. इसे डालने के बाद अपना Freecharge का account login हो जाएगा.
  3. आपको अब 4 options दिखाई देंगे अपने app के निचे वाले जगह में:
  • Home tab.
  • Reminders tab.
  • Offers tab.
  • Account tab.

Freecharge re recharge कैसे करें? | How to recharge in freecharge

Freecharge में आप online recharge कर सकते हें, जिसमे आपके लिए सभी तरह के subscribers मिलते हें.

इसमें बहुत सारे subscribers होते हें जैसे की:

  1. Airtel
  2. Aircel
  3. Vodafone
  4. BSNL
  5. Idea
  6. TATA Docomo (GSM)
  7. Reliance Jio etc.

ज्यादा जानकारी : Paytm app क्या होता है? What is Paytm app in Hindi

इसमें आप mobile recharge prepaid और postpaid तरीके से कर सकते हें.

Mobile recharge करने के लिए आप निचे दिए गए चीज़ों को follow करें:

  1. सबसे पहले mobile पे app को खोलें.
  2. इसमें आप “Home” tab में देखेंगे की आपको “New Payments” का option दिखाई देगा.
  3. आप “mobile” पे click करके अपना number डालें.
  4. जब आप number डालेंगे तो आपको उस number के subscriber के हिसाब से आपको कई तरह के schemes दीखते हें. इसमें आप “Topup” और “Special” recharge scheme दीखता है.
  1. इसके बाद आप इसमें “Enter Amount” field में amount डालें.
  2. Amount डालने के बाद आपका number recharge हो जाएगा.

इसमें आपको data reliable तरीके से मिलता है और इसका interface mobile-friendly होता है जिस्से users आसानी से काम कर सकते हें.

आप freecharge का payment कई जगहों में कर सकते हें, जैसे की:

  1. Bookmyshow
  2. Yatra
  3. Swiggy
  4. Myntra
  5. Shopclues

Freecharge se account delete कैसे करें? | How to delete account in freecharge

Freecharge से account delete करने के लिए आप निचे दिए गए चीज़ें follow करें:

  1. सबसे पहले आप Freecharge के team को एक mail लिखिए.
  2. ये mail id है “care@freecharge.in”.
  3. इसमें आप mail करके लिखिए की आप अपना account deactivate/delete करना चाहते हें.
  4. जब उनके mail का reply आता है, तो आप उनसे confirm कर सकते हें की आपका account delete/deactivate हो गया है.

Summary

1. Freecharge app kya hai?

Freecharge app एक ऐसा app है जिसकी मदद से आप कई सारी चीज़ें कर सकते हें:

  1. इसमें आप mobile recharge कर सकते हें.
  2. इसके मदद से आप insurance payment भी कर सकते हें.
  3.  इसमें आप bus tickets भी कर सकते हें.
  4. इसके अलावा आप कई और चीजें कर सकते हें जैसे की DTH, Electricity, Gas, Water bill etc.

2.  Freecharge download kahan से करेंगे?

Freecharge download karne ke liye यहाँ click करें.

ये link आपके Google Playstore वाला link है जिसकी मदद से आप freecharge download कर सकते हें अपने mobile या dekstop के लिए.

 

Leave a Comment