Paytm app kya hota hai? | What is paytm app in Hindi

Paytm app kya hota hai? | What is Paytm app in Hindi

Paytm app India की ऐसी app है जिससे paise transfer किया जा सकता है एक account से दुसरे account को.

ये India की सबसे बड़ी app है जिसपे करोड़ो लोग भरोसा करते हें जब baat आती है online पैसे transfer करने की.

इसकी शुरुआत हुई थी paise भेजने aur लेने से. लेकिन आज की तारीख में paytm की मदद से बहुत कुछ कर सकते हें, जैसे की:

  1. Mobile phone recharge करना.
  2. Electricity bill payment करना.
  3. Online shopping करना.
  4. Travel aur flights के लिए टिकेट करना.
  5. Bus के लिए ticket करना.
  6. mobiles aur electronics खरीदना.
  7. Event के लिए tickets करना.
  8. Movie tickets करना.
  9. Stocks में trade करना.
  10. E-newspapers खरीदना.
  11. इसमें हम अलग अलग चीज़ों के लिए insurance करवा सकते हें जैसे की, Term-life,Car,Bike,Coronavirus,mobile protection आदि.
  12. Online shopping कर सकते हें.
  13. इसमें हम कई तरह के recharges और bills payments कर सकते हें जैसे की cylinder, broadband, metro, education, municipal tax, cable TV, FASTag, Donations आदि.
  14. आपके पास wallet होता है जिसकी मदद से आप इसमें paise जमा कर सकते हें aur paise निकल सकते हें खर्चे के लिए.
  15. इसमें आप हर महीने अलग अलग खर्चे कर सकते हें:
  16. Broadband / landline
  17. Apartments
  18. Water
  19. Credit card bill
  20. Rent payment
  21. DTH
  22. Electricity
  23. Mobile postpaid
  24. इसमें आप Travel से related खर्चे कर सकते हें, जैसे की:
  25. Train के खर्चे.
  26. Ola Cabs के खर्चे.
  27. Hotels के खर्चे.
  28. Travel Wear के खर्चे.

Paytm कैसे download करें? | How to download Paytm in Hindi

Paytm download करना बहुत ही asan होता है. इसके लिए आपको निचे दिए गए चीज़ों को follow करना पड़ेगा:

  1. सबसे पहले अपने mobile phone में “Google Playstore” को open करें.
  2. Google Playstore खोलने के बाद, Paytm search करें.
  3. Paytm search करने के बाद आप “Paytm” install करले.
  4. इसके बाद “Login और Create an Account” पे अपना “mobile number” दें.
  5. Mobile number के देते ही आप “Proceed Securely” पे tap कीजिये, इसके बाद आप अपना “Paytm Password” दें.
  6. एक बार आपका details सही से देने के बाद आप Paytm access कर सकते हें.

Note: आप Paytm app यहाँ से download कर सकते हें. ये link safe है और यहाँ से आप safely download कर सकते हें.

Paytm me bank account कैसे जोड़ें? | Paytm से पैसे kaise transfer करें

Paytm me bank account जोड़ने के लिए आप निचे दिए गये चीज़ें follow करें:

Bank account link करें

Bank account link करने के लिए आपको कोई KYC की ज़रुरत नहीं है. आप कोई भी bank account UPI के जरिये link कर सकते हें.

इसमें आपको free में एक bank से दुसरे bank को transfer करने को मिलता है.

Bank link करने से आपको Rs. 1000 तक का cashback मिलता है.

इसमें आप Rs. 1 lakh/day तक transfer कर सकते हें.ये आपके लिए 24 hours,हर दिन available रहता है.

Beneficiary details

इसमें आप beneficiary details update कर सकते हें, जैसे की:

  1. Bank account.
  2. IFSC Code/ UPI address.

Amount डालें और confirm करें

ऊपर के सभी steps करने के बाद आप amount डालें और इसे confirm करें.

Secure MPIN डालें authenticate करने के लिए

इसके बाद आप secure MPIN डालें और इसे authenticate करें.

Transaction process होता है real time में जिस्से beneficiary को पैसा मिलता है

इसके बाद transaction process होता है जिस्से beneficiary को पैसा मिलता है.

Jyada Jankari: Whatsapp kya hai aur kaise istemaal karen?

Paytm में bank transfer access कैसे करें? | How to access bank transfer on Paytm

Paytm में “bank transfer” access करने के लिए अपने mobile number को पहले link kare अपने bank account से.

  1. Home screen में , “Bank Transfer” icon पे click करें (blue strip).
  2. अपने bank को चुने जिसमे आपका mobile number link हुआ है.
  3. कुछ समय के नाद आपके सारे bank account screen में आने लगेंगे.
  4. कोई भी account चुनिए और कुछ समय wait कीजिये जिसके बाद आपका account link हो जाएगा.
  5. अभी आपको secure MPIN setup करना होगा जिस्से आपका transaction authentication set हो जाएगा.
  6. ऊपर के दिए गए steps को repeat कीजिये जिस्से आपके सारे bank accounts link हो जाएँगे.

Jyada Jankari: Telegram kya hai?

Paytm से पैसे transfer करने के क्या faide हें? | Advantages of money transfer in Paytm

Paytm से पैसे transfer करने के कई faide होते हें, जैसे की:

Speed

Paytm के जरिये पैसे फटाफट transfer किये जा सकते हें. ये बहुत जल्दी होता है और beneficiary के account को जल्दी चला जाता है.

Flexibility

इसमें आप जब चाहें, जैसे चाहें, जितना चाहें “पैसे” transfer कर सकते हें. ये सुबह, श्याम, रात हो या दिन हो आपको हमेशा access मिलता है.

इसके लिए आपको कोई bank account खोलने की ज़रुरत नही होती है.

Holidays में transfer करना

इसमें आप जब चाहें पैसे transfer कर सकते हें, चाहे वो Holidays ही क्यों न हो.

ये traditional money transfer या NEFT जैसे नही होता है जिसमे आप Holidays में पैसे transfer नहीं कर सकते हें.

Safe और Secure transactions होते हें

इसमें हर financial transactions 100% safe और secure होते हें.

Paytm आपके लिए हर समय monitoring करता रहता है और ये ensure करता है की ये आपके लिए safe और secure हो.

ज्यादा जानकारी: 

Summary

Paytm app kya hota hai?

Paytm एक ऐसा app है जिसकी मदद से आप लोगों को paise भेज सकते हें aur लोगों से paise ले सकते हें.

इसके अलावा Paytm आपके लिए aur भी बहुत सारी चीज़ें करता है जैसे की:

  1. Online movie ticket बुक करना
  2. Fastag करना.
  3. Insurance payment करना आदि.

Leave a Comment