वेबिनार क्या होता है (webinar kya hota hai) और क्यों किया जाता है?
दोस्तों अगर एक कंपनी को अपने सभी कर्मचारियों को कुछ बताना है तो वो कैसे सम्भब होगा. और ये एक ऐसी चीज़ है जो ईमेल या फिर टेक्स्ट के माध्यम से सम्भब नहीं है.
इसका एक उपाय ये हो सकता है कि सभी को एक हॉल या फिर बड़े रूम में बुलाकर ये बताया जाए.
लेकिन मान लीजिये की एक कंपनी में 10,000 या उससे ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.
तो इस मामले में कंपनी उन सभी को एक साथ कैसे अपनी बात बताएगी.
इसका सीधा जवाब है webinar या फिर webconferencing.
Jyada Jankari – दोस्तों वेबिनार से जुड़े कुछ जानकारी आप यहाँ पर देख सकते हैं.
विषय - सूची
वेबिनार असल में क्या होता है?
Webinar एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से कंपनियां अपने कर्मचारियों से जुड़ सकती हैं.
वेबिनार क्यों किया जाता है? | Webinar kyun kiya jata hai?
Webinar ke jariye कंपनियां video और audio के रूप में presentation या report share कर सकती हैं.
वेबिनार के माध्यम से किसी college के professor भी अपने students को कोई जरूरी सुचना दे सकते हैं.
यह एक तरफ़ा traffic की तरह है जिसमें speaker या presenter एक ही बार में जुड़े सभी लोगो को जानकारी share करता है.
लोग अपने mobile phone या laptop का उपयोग करके internet के माध्यम से जुड़ते हैं.
वो अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ज़रिये audio और video देखके सब समझ सकते हैं
वेबिनार कैसे किया जाता है? | Webinar kaise kiya jata hai?
इसके लिए एक इनविटेशन लिंक भेजा जाता है सभी लोगो को.
इसमें दिए गए लिंक पे click करके आप वेबिनार join कर सकते हैं.
वेबिनार चलने के लिए आपको इन चीज़ों की आवश्यक्ता होती है, जैसे की:
- Internet connection.
- Computer.
- Webinar software.
- Speaker ya microphone.
ज्यादा जानकारी: Podcast se paise kaise kamaye?
वेबिनार करने के क्या फायदे होते हैं?
Webinar kya hota hai ये जाने के बाद आईये देखते हैं वेबिनार के क्या फायदे होते हैं.
इसके कई फायदे होते हैं, जैसे की:
- इसमें खर्चे की बचत होती है और कम खर्चे में ज्यादा जानकारी दी जा सकती है.
- इसे रिकॉर्ड किया जा सकता है ताकि बाद में फिर से ये चलाया जा सके.
- इसको जांचना और परखना बहुत ही आसान होता है.
- इसमें अनगिनत लोग जुड़ सकते हैं. हलाकि ये चीज़ असल में लोग जुड़ने के बाद ही असल में पता चल पाता है.
वेबिनार के क्या नुकसान होते हैं?
वेबिनार में ये नुकसान होते हैं, जैसे की:
- इसमें कई तक्नीकी समस्या अने की सम्भाबना होती है.
- इसको सुनने वाले लोगों को जांचना सम्भब नहीं है. कई लोगों का डिस्ट्रक्ट होना सम्भब होता है.इससे उनकी मोटिवेशन भी परखना सम्भब नहीं है.
- इसमें स्पीकर / प्रेसेंटर और ऑडियंस के बीच बातचीत का होना सम्भब नहीं हो पता है.
ज्यादा जानकारी – Communication skills kaise badhaye?
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग क्या होता है?
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग का मतलब होता है ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से आप लोगो से बात कर सकते हैं.
इसमें एक साथ 2 या उससे अधिक लोग जुड़े हुए होते हैं और वे अपनी बातें एक दूसरे से वीडियो कॉल के जरिये बता सकते हैं.
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग और वेन कॉन्फ़्रेंसिंग में क्या फर्क होता है?
दोस्तों कई लोगो को लगता है कि वेब कांफ्रेंस और वीडियो कांफ्रेंस एक सामान है.
लेकिन ये दोनों अलग अलग होते हैं.
आईये इनमे क्या फर्क होता है इसके बारे में जानते हैं:
1. उद्देस्य क्या होता है?
- Web conferencing करने का कोई official उद्देस्य होता है. यानि कि इसे कोई कंपनी अपने कर्मचारियों तक पहुँचने के लिए करती है.या फिर इसे कोई college अपने स्टूडेंट्स तक पहुँचने के लिए करती है.
- वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कई बार unofficial उद्देस्य से किया जाता है. यानि कि इसमें आप अपने दोस्तों या फिर परिवार वालों के साथ जुड़ने के लिए कर सकते हैं.
2. कितने लोग जुड़ सकते हैं?
- वेब कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये आप बहुत सारे लोगो (10000 लोगो तक) के साथ जुड़ सकते हैं.
- वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में आप एक साथ 100 लोगों के साथ जुड़ सकते हैं.
3. कैसे दोनों काम करते हैं?
- अगर आप वेबकॉन्फरेंसिंग का हिस्सा है तो आप अपने स्पीकर को सुन सकते हैं या उनकी प्रेजेंटेशन समझ सकते हैं.ये ज्यादातर एक तरफ़ा होता है जहाँ पे प्रेसेंटर अपनी बातें बताता है और ऑडियंस उसको सुनती है.
- वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग दो तरफ़ा होता है जिसमें हर कोई एक दूसरे से बातें कर सकता है और अपनी बातें बता सकता है.