Online courses क्या hota hai? What is online classes in hindi

Online classes ऐसे courses होते हैं जो की internet के माध्यम से online किये जाते हैं. ये classes Learning Management System के ज़रिये किये जाते हैं.

इसके ज़रिये students अपने coursa का syllabus देख सकते हैं और बाकी students और course teachers के साथ बात कर सकते हैं.

Online courses ke क्या fayde hain? Benefits of online classes in Hindi

Online classes के कई फायदे होते हैं, जैसे की:

1.      ये सुविधाजनक hote hen

इन classes के दौरान आपके teacher/ instructor classes में 24 घंटे 7 दिन आपके साथ रहते हैं. सब कुछ हमेशा आपके पास आपके साथ रहता है.

अगर आप offline रहते हैं तो आप class नहीं कर सकेंगे, लेकिन उन classes की recording आपको हमेशा मिल पाएगी.

2.      Online classes आप अपने हिसाब से कर सकते हैं

इन क्लासेज में आप अपने हिसाब से क्लास को कर सकते हैं. आप जब चाहे क्लास कर सकते हैं. आप जब चाहे किसी के साथ क्लास कर सकते हैं.

इसके ज़रिये आप क्लास करते वक़्त अपने परिवार वाले/दोस्तों के साथ वक़्त बिता सकते हैं.

3.      Online classes आपके लिए आपकी पढाई सीधे घर तक लाती है

ऑनलाइन क्लासेज करने के लिए आपके लिए सीधे घर तक क्लासेज पहुँच जाती है.

आपको कोई coaching center/tuition classes जाने की ज़रुरत नहीं है. आप अपनी mobile या laptop पे क्लासेज कर सकते हैं.

4.      इसमें आप पर ज्यादा ध्यान होता है

इन classes के ज़रिये आप पर teachers/coaches का ज़्यादा ध्यान जाता है.

ऑफलाइन क्लासेज करते वक़्त कई students को questions पूछने में डर लगता है और उनको शर्म आती है.

लेकिन इसमें आप अपने instructors को direct email कर सकते हैं. इसके ज़रिये आपकी सिखने के मौके बढ़ जाते हैं.

5.      Online classes ke ज़रिये आप interesting लोगों से मिल सकते हैं.

ऑफलाइन क्लास करते वक़्त students कई लोगों से बात नहीं कर पाते हैं.

आप कई बार लोगों से मिल नहीं पाते हैं डर या शर्म के मारे. लेकिन online classes में आप कई student community forums में बात कर सकते हैं, chat rooms में बातें कर सकते हैं.

6.    इसके ज़रिये आप कई skills सीख सकते हैं.

अगर आप online classes करते हैं तो आपको कई skills सीखने को मिलती है, जैसे की email करना या फिर web browsing कैसे करे.

 

इसके अलावा आप कई और skills सीख सकते हैं जैसे की programming, web development और video editing करना.

इन सब skills की बहुत demand है और आपके लिए आने वाले समय में कई और मौके खुल जाएंगे.

7.      Online classes आपको ज़िन्दगी भर सिखाती है

इन क्लासेज के ज़रिये आप ज़िन्दगी भर सीखने के लिए आतुर होते हैं.

अगर आपको कोई चीज़ याद नहीं रहता या आप भूल जाते हैं, तो आप इन क्लासेज को दुबारा देखकर  सभी चीज़ याद कर सकते हैं.

आप ऑनलाइन जाकर information खुद ढूंढ सकते हैं और इसके ज़रिये आप खुद जवाब ढूंढ़ने में कामयाब होते है.

8.      Online courses करने में कम खर्चा होता है

इन classes को करते वक़्त आपका कम खर्चा होता है.

Offline classes में आपको ट्रेनिंग सेंटर/कोचिंग सेंटर में खुद जाना पड़ता है, लेकिन इसमें आप घर बैठे classes लेते हैं.

इसकी वजह से आपका कम खर्चा होता है क्यूंकि आप कई खर्चे घर बैठे क्लास करके बचा सकते हैं.

इसमें आप classes लेते वक़्त भी trial period के दौरान देख सकते हैं की आपको क्लासेज अच्छे लगते है या नहीं.

अगर आपको classes अच्छे लगते हैं तो आप क्लास कर सकते हैं या फिर आप कोई दूसरा क्लास ले सकते हैं.

9.      Online classes आपमें self- discipline बढाती hai.

इन क्लासेज के ज़रिये आपको खुद अपने आपको डिसिप्लिन बनाए रखना होता है क्यूंकि आप पर किसी का नज़र नहीं होता है.

इसमें आपको खुद को motivate और self discipline बनाये रखके पढाई करनी होती है.

इसके ज़रिये आप एक ज़िम्मेदार इंसान बनते हैं और अपमे discipline भी बढ़ती है.

10. Online classes ke ज़रिये आप सबसे कनेक्टेड होते है हमेशा जिससे दुनिया बहुत छोटी लगती है

अगर आप ऑनलाइन क्लासेज करते हैं तो दुनिया आपके लिए बहुत छोटी है और आपको किसी से भी बात करने के लिए एक text भेजना होता है.

इसके ज़रिये आपको कई लोगों से मिलने का मौका मिलता है जिससे आपके लिए कई और मौके खुल जाते हैं.

Leave a Comment