Sawalo ke jawab dekar paise kamaye 2022 मै

Sawalo ke jawab dekar paise kaise kamaye 2022 मै?

दोस्तों क्या पता है internet पर आप सवालों के जवाब देकर online paise कमा सकते है.

आज की तारीख में इंसान के सवाल का जवाब देकर ऑनलाइन पैसे कमाने के सही तरीके देख सकते हैं.

वैसे तो हम ऑनलाइन पैसे कमाने की कोई तरकीब जिसमें से सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने के लिए हम नीचे बताए गए तरीकों का ध्यान देंगे.

सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने के तरीके बहुत सालों से चली आ रही है और यहां रोजाना कई लोग करते हैं.

 आइए आज के बारे में चर्चा करते हैं और देखते हैं सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाए 2022 मैं.

5 तरीके Sawalo ke jawab dekar paise kamaye 2022 मै

1. PrestoExperts के माध्यम से आप सवालों का जवाब देकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

यार एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है जिनके सहारे सवालों के जवाब देकर ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं.

 यह  उन एक्सपर्ट के लिए सही होता है जो कोई न कोई फील्ड में माहिर होते हैं.

Design, Technology, Counseling, Tutoring, Business और Health से जुड़ी field मै एक्सपर्ट की आवश्यकता होती है.

इसके चलते Presto Experts इस चीज के लिए आपकी मदद करेगा.

 ऐसे कई लोग हैं जिन्हें बहुत सारी चीजों के बारे में अच्छी जानकारी है.

 यह जानकारी दूसरे लोगों तक पहुंचाकर वह इसके बदले पैसे कमा सकते है.

Presto Experts मै कितनी कमाई हो सकती है?

$0.4-$2 per minute के बीच. यह बदलता है जब आप किसी दूसरे field मै सवालों के जवाब देते है और अच्छा जवाब देते है.

Presto Experts मै पैसे कैसे मिलते है?

Check और Paypal के माध्यम से पैसे आते है.

2. JustAnswer की मदद से सवाल के जवाब देकर पैसे कमाए जा सकते है

JustAnswer दूसरा platform होता है जहां पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते है.

अगर आपको किसी भी चीज से जुड़ी कोई सवाल नजर आता है तो आप यह expert से पूछ सकते है जिसकी सहायता आपकी expert करेंगे.

इतनी कई तरह की field होते है जिसमें सवालों के जवाब दिए जा सकते है.

Fields है doctors, lawyers, technical support, mechanics, veterinary  और अन्य चीजें.

 इसमें आप अपनी तस्वीरें और डॉक्यूमेंट share  करके आपके सवालों का सटीक जवाब ढूंढ सकते हैं.

 इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन  और कंप्यूटर की आवश्यकता होगी.

 इसके लिए सबसे पहले आपकी ID check होती है जिसके बाद आपको किसी expert के साथ जोड़ा जाता है जो आपकी मदद करता है.

JustAnswer मै कितनी कमाई हो सकती है?

$2000-$7000 हर महीना.

JustAnswer मै पैसे कैसे मिलते है?

Direct Deposit, PayPal और Venmo (U.S  निवासियों के लिए)  के तरीकों से पैसे दिए जाते हैं.

 इसके अलावा HyperWallet पर भी कमाई हो सकती है.

3. HelpOwl की मदद से सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए जा सकते है

 यह एक ऐसा platform होता है जहां पर आप सवालों के जवाब के बदले reward points  पाते है.

लोगों के सवालों का जवाब देकर आपको उसके बदले reward point मिलेंगे जिसका इस्तेमाल  करके cash prize  जीत सकते है.

2009  मैं इस वेबसाइट को स्थापित किया गया था.

इस वेबसाइट में विभिन्न कंपनियों से जुड़ी सवालों  का जवाब देने के लिए आपको इसके बदले reward points मिलेंगे.

 हिंदी वर्ड पॉइंट का इस्तेमाल करके आप इसे gift cards में तब्दील कर सकते है.

 यह कई जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि Amazon, Walmart आदि.

HelpOwl मै कितनी कमाई हो सकती है?

इस वेबसाइट में आपको 10 – 1000 reward points तक फायदा मिल सकता है.

HelpOwl मै पैसे कैसे मिलते है?

इसमें हम points का इस्तेमाल करके Amazon और Walmart से खरीदारी कर सकते है.

4. 6ya की मदद से सवालों के जवाब देकर आप पैसे कमा सकते है

6ya  एक अनोखा प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी expert के साथ बातें करके अपनी समस्याओं का समाधान  ढूंढ सकते है.

यह expert आपकी समस्याओं के बारे में फोन में निवारण देंगे जिसके बदले में पैसे मिल सकते हैं.

यह एक दूसरा तरीका होता है जिसके माध्यम से सवालों के जवाब देकर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.

जिन लोगों को यहां पर listing किया जाता है वह लोग professional होते हैं जिन्हें यह idea होता है  किसी भी समस्या से जुड़े सवालों के बारे में.

 इसके चलते आपकी समस्याओं का समाधान ढूंढने में क्या एक्सपोर्ट आपकी सहायता  करेंगे फोन के माध्यम से.

6ya मै कितनी कमाई हो सकती है?

6ya  मैं पैसे तकरीबन $1 से $10 तक की कमाई हो सकती है.

 रात को कॉल देने के लिए 1.3 डॉलर प्रति कॉल के लिए आपको पैसे मिलेंगे और 30 मिनट से ज्यादा की सहायता के लिए $13 पैसे मिलेंगे.

Text message  भेजकर  ग्राहक की सहायता के लिए $3 तक पैसे मिलेंगे..

6ya मै पैसे कैसे मिलते है?

Direct Deposit, Check  या Paypal  के माध्यम से  आपको पैसे मिल जाएंगे.

5. Experts123 के माध्यम से सवालों के जवाब देकर ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है

 यह एक और प्लेटफार्म है जिसके सहारे एक्सपोर्ट की जवाबदारी के बदले  उन्हें पैसे दी जाती है.

 इसका मुख्य  लक्ष्य होता है लोगों की सहायता करना और जितना हो सके उतना करते रहना.

 यह वेबसाइट उन लोगों की तलाश में रहता है जो अपनी चुनिंदा फील्ड में एक्सपर्ट है और अच्छा लिख सकते हैं.

 अगर आप में लिखने की हुनर है और आप  हास्य के तरीके से लिख सकते हैं तो आपको यहां पर पैसे कमाने का मौका मिलेगा.

जिन लोगों को आपने चुनिंदा  फील्ड में ज्यादा जानकारी है वह अपने ज्ञान  को दूसरों तक पहुंचा सकते है  इस वेबसाइट के माध्यम से.

Experts123 मै कितनी कमाई हो सकती है?

 इस वेबसाइट में कमाई करने के कई तरीके होते हैं,  जैसे कि:

  • RSA  के लेख लिखना जिसमें जितना लोग आपके  लिखे article पढ़ेंगे उतना पैसा आपको मिलेगा.
  •  अगर आप अच्छी तरीके से लिखते हैं जिससे क्लाइंट आपसे खुश होता है तो आपको $10 से लेकर $20 तक पैसे मिल सकते हैं.

Experts123 मै पैसे कैसे मिलते है?

Paypal  के माध्यम से आपको पैसे मिलेंगे सवालों के जवाब देने के लिए.

 दोस्तों यह थी 5 तरीके जिसकी मदद से हम सवालों के जवाब देकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं 2022 में.

 आइए  इन 5 तरीकों के बारे में दोबारा एक नजर डालते हैं.

अन्य जानकारियां: Google Play Store se paise kaise kamaye? (6 अच्छे तरीके)

Online business se paise kaise kamaye (6 पैसे कमाने के तरीके क्या है)

Ladkiyan ghar baithe paise kaise kamaye 2022 मैं (6 अच्छे तरीके)

Hobbies se paise kaise kama sakte hain (7 मजेदार हॉबीज 2022 के)

सारांश

Sawalo ke jawab dekar paise kamaye इसके 5 तरीके हैं:

  • PrestoExperts
  • Experts123
  • 6ya
  • HelpOwl
  • JustAnswer

Leave a Comment