LinkedIn se paise kaise kamaye 2022 मैं?
दोस्तों साल 2016 में Microsoft ने LinkedIn को खरीदा था $26 billion में. इसकी कोई वजह होगी जिसकी वजह से LinkedIn को इतने रुपए में खरीदा गया था.
उस वक्त लिंग इन की हालत अच्छी नहीं थी और वह डूबती हुई दिखाई दे रही थी.
आज की तारीख में LinkedIn में 830 million से भी ज्यादा संख्या में लोग मौजूद है जो हर रोज इस्तेमाल करते हैं.
LinkedIn पूरे विश्व में फैला हुआ है जिसमें 200 से भी ज्यादा देश जुड़े हुए हैं.
दिखाता है तो लिंकडइन को तकरीबन 20 साल हो गए है जब से उसकी शुरुआत हुई है.
पर आज हम यह सब चीजों के बारे में क्यों चर्चा कर रहे हैं?
इससे आपको बस यही बताना चाहता हूं कि लंदन में पैसे कमाने के कई सारे मौके मौजूद है.
LinkedIn से paise kamane ke liye affiliate marketing, digital products sales, hiring jobs आदि तरीके मौजूद है जिसके बारे में हम चर्चा करेंगे.
आइए दोस्तों हमारे विषय पर आगे बढ़ते हैं और गहराई से समझते हैं…
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE
6 तरीके LinkedIn se paise kaise kamaye 2022 में
1. Affiliate Marketing की मदद से LinkedIn से पैसे कमाए जा सकते है
क्लिंटन की मदद से सिर्फ प्रोफेशनल कनेक्शन ही नहीं बल्कि और कई सारे काम भी किया जा सकते हैं.
आप LinkedIn की ताकत की मदद से किसी दूसरे इंसान की कोई प्रोडक्ट बेच कर एफिलिएट कमीशन कमा सकते हैं.
यह उन लोगों के लिए नहीं है जो आसान तरीके ढूंढ रहे हैं पैसे कमाने के जैसे कि 1 घंटे में पैसे कैसे कमाए.
अगर आप सीरियस है पैसे कमाने के लिए तो आपको यहां पर मेहनत करनी होगी और जितना मेहनत अब करेंगे उसके हिसाब से आप LinkedIn से affiliate commission के जरिए पैसे कमा सकते हैं.
इस बिजनेस में ऐसे कई सारे लोग हैं जो हर महीने कम से कम $100000 कमाते हैं एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से.
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको अपनी ऑडियंस को सबसे पहले वैल्यू प्रोवाइड करनी होगी.
इसके लिए आपको अच्छा खासा content बनाना होगा जिससे audience खुश हो सके और उसको information मिल सके.
जब आप अपने ऑडियंस के साथ अच्छा ट्रस्ट बना लेंगे तो यह LinkedIn की नजरों में जरूर आएगा.
इसके बाद धीरे-धीरे आप लोगों को चीजें भेज कर इससे affiliate commission कमा सकते हैं.
आपको अपने हिसाब से अपनी बुद्धि और skills लगानी होगी जिसके सहारे आप पैसे बनाने में सक्षम हो पाएंगे.
आप समय के साथ लिंक्डइन के ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं और वीडियोस डालकर लोगों की मदद कर सकते हैं.
यह सब काम करके आप LinkedIn के सहारे affiliate sales करके पैसे कमा सकते हैं.
2. LinkedIn Blog की मदद से आप LinkedIn से पैसे कमा सकते है
लिंक्डइन ब्लॉक्स एक ऐसा तरीका होता है जिसकी मदद से आप लिंकडइन से पैसा बना सकते है.
लोग आपके विचारों से जुड़ते हैं जब आप लिख दिन के सहारे सही संदेश लोगों तक पहुंचाते हैं.
अगर आपके पास कोई अच्छा और तगड़ा संदेश है जो आप लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो लिंक्डइन एक बहुत ही अच्छा जरिया बन जाता है.
यह एक बहुत ही ताकतवर साधन है जिसकी मदद से आप लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं और बाद में इससे पैसे बना सकते है.
लोग इसके सहारे एक अच्छी खासी कनेक्शन बनाते हैं जिसकी मदद से वह ब्लॉगिंग करके लिंक्डइन से पैसे कमा सकते हैं.
यह बिल्कुल मुफ्त है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसमें पैसे बनाने में समय लगता है.
अगर आप में लगातार प्रयास करने और धैर्य के साथ काम करने की आदत है तो आप लिंक्डइन ब्लॉक के सहारे कैसे बना सकते हैं.
सही hashtags का इस्तेमाल करके आप LinkedIn के blogs के सारे लोगों तक जोड़ सकते हैं जिसे आप पैसे बनाने की और तरीके ढूंढ पाएंगे.
3. LinkedIn का इस्तेमाल करके आप नौकरी ढूंढ सकते हैं और इससे आप पैसा बना सकते हैं
लिंग का सही इस्तेमाल करके अब नौकरी ढूंढ सकते हैं.
आज की तारीख में लोग नौकरी की तलाश में हर कहीं भटक रहे हैं.
लिंक्डइन एक ऐसा माध्यम है जहां पर लोग रोजाना नौकरी की तलाश में हर दिन कुछ ना कुछ ढूंढ रहे हैं.
यहां पर recruiter, employer, business leader हमेशा एक्टिव है और लिंग इन की मदद से लोगों को ढूंढने का कोशिश कर रहे है.
अगर आप लिंक्डइन के सहारे अच्छी नौकरी ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं तो आप अपना एक अच्छा तस्वीर दिखाइए अपनी प्रोफाइल इमेज में, अपने डिस्क्रिप्शन और बायो सही से लिखिए, अपनी पूरी एक्सपीरियंस और काम करने का तजुर्बा सही तरीके से बनाइए.
अगर आपके पास कोई ऐसी achivement है जो आप LinkedIn मैं दिखाना चाहते हैं तो यह भी आप दिखा सकते हैं.
4. LinkedIn पर आप अपने products sale करके पैसे कमा सकते है
LinkedIn एक बहुत ही अच्छा जरिया होता है जहां पर आप अपने प्रोडक्ट sale कर पैसे कमा सकते हैं.
अगर आप लिंक्डइन पर अपने प्रोडक्ट से जुड़ी चीज है लिस्ट करते हैं.
तो आप यह दूसरों को sale कर सकते हैं.
जो लोग लिंग इन पर कुछ बिजनेस शुरू कर के यहां से सील करने की कोशिश करते हैं.
उन्हें यहां पर सफलता जरूर मिल सकती है.
आप यहां पर अपने कंपनी से जुड़े एक पेज बना सकते हैं जहां पर आप लोगों से जुड़कर अपनी नेटवर्क strong कर सकते है.
लिंक इन के मार्केट एक बहुत ही अच्छी और पर चढ़ी देती है जहां पर इन्वेस्टर भी जुड़ सकते हैं.
यहां पर आप अपनी प्रोडक्ट बेच कर यहां से पैसे बना सकते हैं.
5. LinkedIn पर freelancing का काम करके पैसे कमा सकते है
Freelancing बहुत तेजी से बढ़ता हुआ ऐसा इंडस्ट्री है जहां पर लोग freelancer को लेना पसंद करते हैं.
किसी भी full time employee के मुकाबले.
ऐसे कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जैसे कि Fiverr और Upwork जहां पर freelancing का काम करके आप पैसे कमा सकते हैं.
LinkedIn एक बहुत ही अच्छा जरिया होता है जहां पर फ्रीलांसर का काम किया जा सकता है.
LinkedIn groups join करके आप एक अच्छी professional network बना सकते हैं.
जहां पर आप अच्छा खासा content देकर freelancing का काम उठा सकते है.
आपको यह याद रखना है कि आपको अच्छा सा अच्छा कांटेक्ट लोगों तक पहुंचाना है.
जिसकी मदद से आप freelancing का काम मिल सके.
इसलिए इसमें थोड़ा वक्त लगेगा जिसके लिए आपको सही मौके का तलाश करना है.
6. अपनी services sale करके आप LinkedIn से पैसे बना सकते है
LinkedIn एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी service देकर इसके बदले पैसे बना सकते हैं.
ऑडियंस बनाकर उनमें भरोसा जताना और बाद में उन्हें सर्विस देकर पैसे बनाना इसमें वक्त लगता है.
इसके लिए आप मुफ्त में वेबीनार वीडियो e-book अन्य चीजें देखकर लोगों को अपनी ओर खींच सकते हैं.
इसके लिए आपको यह ध्यान रखना है कि आपको सही ग्रुप के साथ जुड़ना है.
और सही लोगों के साथ पहचान बनानी है जिसके सहारे आपको पैसे बनाने में दिक्कत नहीं होगी.
अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप तो अभी शुरुआत कर रहे हैं.
और यह सब चीजें कैसे सीखे बिजनौर के तौर पर?
आज की तारीख में YouTube एक ऐसा माध्यम बन चुका है जहां पर हर चीज मुफ्त में वीडियो के माध्यम में मौजूद है.
आप जैसे जैसे यूट्यूब पर अपना समय देता जाएंगे और चीजें सीख जाएंगे वैसे वैसे आप लेनदेन पर सारी चीजों का इस्तेमाल कर सकेंगे.
आज हमने चर्चा की है 6 तरीके LinkedIn se paise kaise kamaye 2022 में.
आइए इन विषयों पर एक नजर दोबारा डालें.
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE
सारांश
6 तरीके LinkedIn se paise kaise kamaye 2022 में कुछ इस प्रकार है:
- Affiliate marketing,
- LinkedIn blogs,
- Linkedin Jobs,
- Selling products,
- Offering services,
- Freelancing on LinkedIn
Good
Beautiful