इंटरव्यू की तैयारी कैसे (interview ki taiyari kaise kare) करें? कैसे हम इंटरव्यू में सक्सेस हासिल करेंगे?
ये सवाल बहुत सारे लोगों के मन्न में चलता है. हम सभी के मन्न में ये सवाल कभी न कभी आता है की कैसे हम इंटरव्यू में सफलता हासिल करेंगे.
आईये आज हम इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करते हैं.
इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे (Interview ki taiyari kaise kare)
दोस्तों इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए आपको इन 8 चीज़ों का ध्यान रखना होगा, जैसे की:
1. इंटरव्यू के लिए अपने resume को सही तरीके से लिखे
ये सबसे ज़रूरी चीज़ होती है की आप अपने resume को सही तरीके से लिखे.
इंटरव्यू में जाने से पहले आपको एक सही रिज्यूमे लिखकर अपने इंटरव्यू में जाना पड़ेगा.
आपकी रिज्यूम आपकी सबसे पहली आइडेंटिटी बनेगी और इससे आपके इन्तेर्विएवेर को आपके बारे में सही जानकारी मिलेगी.
2. अपने जॉब इंटरव्यू के पोस्ट के बारे में अच्छे से जानकारी लें
आप जिस जॉब इंटरव्यू के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करे.
अगर आपके पास उसके बारे अच्छे से जानकारी है तो आपकी तैयारी अच्छे से बनेगी.
हमेशा ये देखिये कि वो आपसे क्या माँग रहे हैं और आप कैसे इसके लिए काम कर सकते हैं.
3. इंटरव्यू के लिए अपने कॉन्फिडेंस को बनाये रखे
इंटरव्यू में जाने के लिए आपके अंदर सेल्फ-कॉन्फिडेंस का होना बहुत ही ज़रूरी होता है. अगर आपके अंदर सेल्फ-कॉन्फिडेंस भरी हुई होती है तो आपको इंटरव्यू फेस करने में दिक्कत नहीं होती है.
ये बहुत ही स्वभाभिक होती है जब आपको सेल्फ-कॉन्फिडेंस की कमी होती है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है की आपके अन्दर दर मौजूद होना.
कोई भी इंटरव्यू फेस करने से पहले हमारे अंदर हमेशा एक डर मौजूद होता है कि क्या हम इंटरव्यू में अच्छा कर पाएंगे या नहीं.
इसीलिए सेल्फ-कॉन्फिडेंस बनाए रखें, इससे आपके इंटरव्यू में आपको बहुत मदद मिलती है.
ज्यादा जानकारी: सेल्फ-कॉन्फिडेंस कैसे बढ़ाये?
4. इंटरव्यू की तैयारी के लिए अच्छे फॉर्मल कपडे ज़रूर पहनें
अगर आप किसी इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो फॉर्मल कपड़े पहनिए.
फॉर्मल कपड़े भी ऐसे होने चाहिए जो ज्यादा चमकीले या रंगिले नहीं होने चाहिए.
एक अच्छा धुला हुआ कपड़ा पहनिए जो की प्रेस किया गया हो.
अच्छे कपड़े पहनने से अपने इन्तेर्विएवेर का आपके ऊपर एक अच्छा इम्प्रैशन बनता है. इससे आपके अंदर भी कॉन्फिडेंस बनती है की आप इंटरव्यू में अच्छा कर पाएंगे.
5. इंटरव्यू में पूछे जाने सवालों को अच्छे से याद रखिये
इंटरव्यू में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जैसे की:
- आपका नाम क्या है?
- आप कहाँ से आये हो?
- आपके फॅमिली के बारे में बताओ?
- अपने स्ट्रेंग्थ्स/वीकनेसेस के बारे में बताओ अदि.
आप ये सवालों को अपने हिसाब से प्रेपर कर लीजिये इंटरव्यू के पहले रात को. जितना अच्छे से आपकी तयारी होगी उतने अच्छे तरीके से आप इंटरव्यू में जवाब दे पाओगे.
अगर अपने पहले कोई काम किया है जिसके बारे में आप इंटरव्यू में लिखते हो तो इसके बारे में आप अच्छे से समझिये.
इसके बारे में आपसे सवाल ज़रूर पूछे जाएंगे और आपको इसका जवाब अच्छे तरीके से देना होगा.
6. मॉक इंटरव्यू सेशन ज़रूर करिये इंटरव्यू से पहले
इंटरव्यू होने से पहले आप एक बार मॉक इंटरव्यू ज़रूर करिये. मॉक इंटरव्यू का मतलब होता है प्रैक्टिस इंटरव्यू.
इसका मतलब ये होता है की आप इंटरव्यू जाने से पहले आप एक बार एक प्रैक्टिस इंटरव्यू ज़रूर कीजिये.
इंटरव्यू के पिछले रात को आप किसी और इंसान को अपने सामने बिठाकर उनसे इंटरव्यू करवाईये.
ये कोई भी हो सकता है जो आपको अच्छे सवाल पूछ सकता है और आपकी मदद कर सकता हो.
मॉक इंटरव्यू की मदद से आपको एक अंदाज़ा हो जाता है कि आपको कैसे इंटरव्यू देना पड़ेगा और क्या करना पड़ेगा.
7. इंटरव्यू के दिन ज्यादा खाना मत खाइये
ये कई बार होता है की हम इंटरव्यू के दिन ज्यादा खाना खा लेते हैं. इससे हमें कम्फर्टेबले नहीं लगता है और हम इंटरव्यू अच्छे तरीके से नहीं दे पाते हैं.
इसीलिए हल्का फुल्का खाना खाके जाइये जिससे आपको इंटरव्यू देने में आसानी होती हो.
8. अपने कम्युनिकेशन स्किल्स पर ज़रूर ध्यान दे
इंटरव्यू के लिए तयारी करने के लिए अपने कम्युनिएशन स्किल्स पर ज़रूर ध्यान दे.
आपके कम्युनिकेशन स्किल्स अगर अच्छी हो तो इंटरव्यू में आपको बातचीत करने में आसानी होती है.
इन्तेर्विएवेर को पता चल जाता है की आपके अन्दर बोलने की स्किल्स मौजूद है और आप अच्छे तरीके से बात कर पाओगे.
इसीलिए कम्युनिकेशन स्किल्स पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी होता है.
ज्यादा जानकारी: कम्युनिकेशन स्किल्स कैसे बढ़ाये?
सारांश
दोस्तों इसे हम एक चीज़ देख सकते हैं की हमें इंटरव्यू की तैयारी के लिए इन चीज़ों का ख्याल रखना होगा.
इंटरव्यू की तैयारी कैसे करी जाती है, इसका बारे में हमने अच्छे से जानकारी प्राप्त की.
हमें ये याद रखनी है कि इंटरव्यू के लिए हमारी तैयारी अच्छे से तभी हो पाएगी जब जम ऊपर बाटे गए चीज़ों के बारे में ध्यान रखेंगे.