Duniya ki 10 sabse khatarnak bimari kaun si hai in 2021

Duniya ki sabse khatarnak bimari kaun si hai

दोस्तों दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियाँ कौनसी है और कैसे होती है. किसी भी तरह की बीमारी के वजह से इंसानों को हमेशा से ही तकलीफ होती रही है.

एक आंकड़ो के मुताबिक ये देखा गया है की तक़रीबन 56.4 million इंसान मरे हें 2015 में और इसके 68% सिर्फ बीमारी के कारण थे.

आईये देखते हें की ऐसी कौनसी बीमारियाँ हें जो duniya ki sabse khatarnak bimari kaun si hai में से एक है.

Duniya ki sabse khatarnak bimari kaun si hai | Top 10 deadly diseases in the world

सबसे पहले देखते हें की इन बिमारियों में से कौनसी बीमारी सबसे खतरनाक होता है.

इस तालिका में दी गयी बिमारोयों के नाम दुनिया की सबसे खतरनाक बिमारियों में आती हें.

दोस्तों इस तालिका में दी गयी बिमारीयों में Corona को शामिल नहीं किया गया है.

ये बीमारी पुरे विश्व भर में फैला हुआ है और इसके संक्रमण से सभी लोग आतंकित होके जी रहे हें.

10. Cirrhosis

Cirrhosis उस रोग का नाम है जिसका कारण होता है लंबे समय तक Liver में खराबी का आना.

इसके कई कारण होते हें, पर इसके कुछ कारण जिसके वजह से ये हो सकता है वो है:

  1. Kidney में खराबी का आना.
  2. कोई अन्य कारण जैसे की Hepatitis या फिर लगातार शराब की लत होना.
  3. Liver के चरों तरफ fat का जमा होना.

इस रोग की वजह से हमारे शारीर में मौजूद Liver सही तरीके से काम नहीं करती है जिसकी वजह से.

Liver दूषित चीज़ों को शारीर से हटाता है जिससे शारीर स्वस्थ रहता है.

पर जब Liver में खराबी आती है तो ये सही tarike से काम नहीं करता है जिसके वजह से Cirrhosis का रोग शारीर में होने लगता है.

2017 के आंकड़े के अनुसार ये पाया गया की Cirrhosis की वजह से 1.32 million से भी ज्यादा मौत हुई थी.

9. Tuberculosis

ये एक ऐसा रोग होता है जो Lungs की खराबी के कारण होता है जो होता है एक Bacteria की वजह से जिसका नाम है Mycobacterium tuberculosis.

Tuberculosis एक सबसे मुख्य वजह होती है मौत के कारण का जिनमे HIV पाया जाता है.

Tuberculosis उन लोगों में होने की ज्यादा संभावना रखता है जिनमे in चीज़ें पाई जाती हें:

  • Diabetes
  • HIV संक्रमण
  • कम वजन शारीर का
  • दुसरे लोगों के पास नजदीकी जिनमे TB हो
  • ऐसी drugs का इस्तेमाल करना जिनमे रोग प्रतिरोधक शक्ति कम हो

TB से बचने के लिए सबसे बेहतर तरीका होता है BCG vaccine लेने की.

ज्यादा जानकरी: Bharat ka sabse bada rajya kaunsa hai | Top 10 states in India in Hindi

8. Diarrhea

ये हमारी तालिका में आठवी सबसे खतरनाक बिमारीयों में से एक है.

ये रोग तब होता है जब आप एक दिन में 3 या 4 बार से ज्यादा loose motion से गुज़रते हें. आपका पेट ख़राब होने के कारण आपके शारीर में पानी और नमक की कमी होती है.

इसकी वजह से आपकी शारीर में पानी और नमक की कमी होने की वजह से आपका शारीर खाली महसूस करता है जिसकी वजह से आपका शारीर dehydrate हो जाता है.

Diarrhea होने का मुख्य कारण होता है intestine में हुए infection की वजह से जिसमे एक प्रकार की virus या bacteria ख़राब पानी या खाने में मिलकर लोगों की तबियत खराप करती है.

ये ज्यादातर विकसित हो रहे देशों में फैलती है जहाँ पर स्वच्छता पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है.

Diarrhea रोग होने के कई मुख्य कारण होते हें जैसे की:

  • बुरे स्वच्छता वाले जगहों में रहना
  • साफ़ पानी की सुविधा न होना
  • कमज़ोर रोग प्रतिरोधक शक्ति का होना
  • कुपोषण

इस रोग से बचने के लिए हमें इन चीज़ों का ध्यान रखना होगा जसी की:

  • स्वच्छता का पालन करना
  • अच्छे से हाथ धोना जिससे diarrhea का रोग कई हद तक कम हो जाता है
  • सफाई ठीक तरह से करना
  • साफ़ पानी की सुविधा होना

7. Alzheimer

ये रोग जुदा हुआ है हमारे सोचने aur समझने की शक्ति से.

जब इंसान सोचने की शक्ति हारने लगता है और वो धीरे धीरे चीज़ें भूलने लगता है तब उसे Alzheimer की बीमारी होनी शुरू होती है.

ये एक ऐसा रोग होता है जिसमे इंसान धीरे धीरे अपनी स्मृति खोने लगता है.

इससे वो अपनी तरह सोचने,समझने और अपनी व्यवहार में भी बदलाव महसूस करता है जो धीरे धीरे वो हरने लगता है वक़्त के साथ साथ.

ये पागलपन का एक तरह का रोग होता है जिससे दुनिया भर में कई लोग गुज़रते हें.

Alzheimer की बीमारी कई कारणों से होती है, जैसे की:

  • कोई इंसान जो 65 सालों से ज्यादा उमर का हो
  • किसी की परिवार में ये रोग पहले से हो
  • अपने परिवार से ऐसी genes को विरासत में हासिल करना
  • एक ख़राब जीवन शैली बनाके रखना
  • पहले से कोई बुरे सदमे से गुज़ारना जिसके वजह से दिमाग पर बुरा असर हुआ हो
  • लोगों से बिना बातें किये हुए एक लंबा समय का गुज़र जाना

एक तरीका हो सकता है जिससे ये रोग से बचा जा सकता है. ये जुदा हुआ है आपके खान पान से.

एक अच्छी खाने का सेवन करना जिसमे ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जियां हो, जिसमे कम चर्बी हो जैसे की मास या फिर दुग्धालय सम्बंधित खाना खाना.

इसके अलावा आप जितने चाहें इसमें अच्छी fats खा सकते हें जैसे की nuts, olive oil या फिर मछली का सेवन करना.

6. Diabetes

Diabetes एक ऐसा रोग है जिसमे लोगों के शारीर में insulin नहीं बनता है जो शारीर व्यवहार कर सके.

यह रोग 2 प्रकार के हो सकते हें:

Type -1 diabetes

इस रोग में हमारे शारीर में मौजूद pancreas insulin नहीं बना पाता है.

Type -2 diabetes

इस रोग में हमारे शारीर में मौजूद pancreas insulin उतनी मात्रा में नहीं बना पाता है जितनी ज़रुरत होती है, या यूं कहे तो कम मात्रा में insulin बनाता है.

Diabetes होने के कई कारण हो सकते हें जैसे की:

  • शारीर में उचीत मात्रा से ज्यादा वजन का होना, यानि की overweight होना
  • ज्यादा मात्रा में रक्त चाप का होना
  • अधिक उमर हो जाना
  • नियमित रूप से व्यायाम न करना
  • एक अच्छे खाने का सेवन न करना जिससे खाराप खाना लगातार खाते रहना

Diabetes के रोग को रोका तो नहीं जा सकता पर एक अच्छी व्यायाम और पोषण की मदद से इसके लक्षण को कम किया जा सकता है.

ज्यादा जानकारी: Bharat ki sabse lambi railway line | Longest railway line in India

5. Trachea, bronchus, and lung cancers

इस बीमारी का मुख्य कारण सास लेने से जुड़ा हुआ है.

इस बीमारी से कई तरह के cancer हो सकते हें जैसे की trachea, larynx, bronchus और lungs की बीमारी.

इसके मुख्य कारण होते हें धुम्रपान और वातावरण में फैले प्रदूषण. एक पुराना आंकड़ा हमें ये बताता है की दुनिया भर में 2015 के दौरान 4 million से भी ज्यादा मृत्यु हुई थी.

सांस का कैंसर होने के मुख्य कारण होते हें प्रदूषण और धूम्रपान.

इस रोग के होने के मुख्य कारण होते हें:

  • परिवार वालों में किसीका यह रोग का होना.
  • धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन करना.

 

4. Chronic Obstructive Pulmonary Disease (COPD)

COPD एक ऐसा रोग होता है जो Lungs से जुड़ा हुआ होता है.

ये लंबे समय के दौरान होता है जिसमे lungs में खराबी आनी शुरू होती है धीरे धीरे जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत होती है.

ये बीमारी होने के पीछे कई कारण हो सकते हें, जैसे की:

  • धुम्रपान या किसी अन्य इंसान के धुम्रपान से छोड़ी जाने वाली धुआं अपने अंदर सांस के द्वारा अंदर लेना
  • श्वसन से जुड़े रोग का होना

इस रोग का कोई इलाज नहीं है पर इससे बचा जा सकता है अगर हम धुम्रपान और दुसरे पदार्थ जिससे lungs में खराबी आने की संभावना हो उससे बचे रहें.

2004 का एक आंकड़ा बताता है की इस बीमारी के कारण तक़रीबन 64 million लोगों की जान गई है.

3. Lower respiratory infections

यह रोग के होने के कई वजह होते हें जिसमे infection होते हें इंसानों के सांस लेने की नाली में या फिर lungs में.

इसके होने के कई कारण होते हें जैसे की:

  • Influenza
  • Pneumonia
  • Bronchitis
  • Tuberculosis

इस रोग के मुख्य कारण शारीर में मौजूद खतरनाक virus की वजह से हो सकता है. ये bacteria से भी हो सकता है.

इसका मुख्य लक्षण होता है खांसी. इसके अलावा किसीको सांस लेने में तकलीफ, घरघराहट और छाती में भारीपन सा भी महसूस होता है.

इसकी वजह से सांस न ले पाने की वजह से किसीकी जान भी जा सकती है.

इसके होने के कई कारण होते हें, जैसे की:

  • Flu
  • खाराप हवा की quality या फिर बार बार lungs में जलन महसूस करना
  • धुम्रपान
  • एक कमजोर रोग प्रतिरोधक शक्ति
  • अस्थमा
  • HIV

इससे बचने के लिए अपने आपको साफ़ रखा करें, अपने कपड़े और बाकि के इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों को साफ़ रखें.

अपने हाथों को धोएं खाने से पहले या फिर अपने चेहरे को चुने से पहले.

इससे आपका शारीर साफ़ रहता है और कीटाणुओं से भी आप अपने आपको बचा सकते हें.

ज्यादा जानकारी: Bharat ki sabse lambi National Highway कौनसी है और कितनी लंबी है

2. Brain stroke

Brain stroke तब होता है जब अपने brain में कोई artery block हो जाती है या फिर इसमें किसी तरह की leakage होती है.

इसके होने की वजह से अपने brain cells को oxygen की कमी होती है और oxygen न मिलने के कारण ये सही तरीके से काम नहीं करती है.

इसकी वजह से कुछ ही समय में brain cells की मृत्यु हो जाती है.

Brain stroke के होने पर इंसान को अचानक सुन्न होना सा महसूस होता है जिससे उनमे चलने और देखने की परेशानी हो सकती है.

Stroke के होने के कारण लोगों में लंबे समय तक विकलांगपण देखा गया है.

इसके होने के कई कारण हें, जैसे की:

  • ज्यादा रक्त चाप महसूस करना
  • परिवार में stroke का इतहास होना
  • धुम्रपान का होना

Stroke के खतरे को कम करने के लिए नियमित रूप से अपने शारीर का ख्याल रखना होगा, जैसे की:

  • सही समय पर दवाई का लेना
  • अपनी ज़िन्दगी में रहन सहन में उचीत बदलाव लाना
  • नियमित रूप से व्यायाम करना
  • धुम्रपान न करना

इन सबकी मदद से stroke के होने के संभावनाओं को हम कम कर सकते हें.

1.    Coronary Artery Disease

सबसे खतरनाक बीमारी है इस दुनिया की Coronary Artery Disease की. ये जुड़ा हुआ है heart से.

ये तब होता है जब heart तक सही मात्रा में खून का बहाव नहीं हो पता है. इसमें खून की नाली पतली हो जाती है जिसकी वजह से heart तक कम मात्रा में खून जाता है.

अगर इसको सही तरीके से देखा नहीं गया तो इसकी वजह से छाती में दर्द हो सकता है, heart कम करना बंद करदे या फिर अतालता भी हो सकता है.

कई प्रगतिशील ददेशों में ये आज भी एक बड़े खतरे की तरह मौजूद है.

इसके कई कारण होते हें जैसे की लंबी ज़िन्दगी, सामाजिक बदलाव का होना, ज़िन्दगी में हो रहे बदलाव हर पल.

इसके होने के कई कारण हो सकते हें जैसे की:

  • ज्यादा रक्त चाप का होना
  • ज्यादा मात्रा में cholestrol का होना
  • धुम्रपान
  • Diabetes का होना
  • ज्यादा मोटापा का होना (overweight)

आप इससे बाख सकते हें अगर आप कुछ चीज़ों का ख्याल रखेंगे, जैसे की:

  • नियमित रूप से व्यायाम करना
  • शारीर की एक अच्छी वजन बनके रखना
  • एक अच्छी खान पान बनके रखना
  • धुम्रपान से बचके रहना

Conclusion

आईये दोस्तों एक नज़र डालते हें दुनिया के सबसे खतरनाक बिमारियों की इस तालीका पर.

Sl No Disease
1 Coronary Artery Disease
2 Brain Stroke
3 Lower respiratory infections
4 Chronic Obstructive Pulmonary Disease (COPD)
5 Trachea, bronchus, and lung cancers
6 Diabetes
7 Alzheimer
8 Diarrhea
9 Tuberculosis
10 Cirrhosis

 

 

 

 

 

Leave a Comment