Dropshipping se paise kaise kamaye in 2022?
दोस्तों आज की तारीख में ऑनलाइन पैसा कमाना मुश्किल नहीं रहा है.
अगर कोई इंसान पूरी शिद्दत के साथ काम करता है और मन लगाकर काम करता है तो ऑनलाइन पैसे बनाए जा सकते हैं.
आज हम चर्चा करने वाले हैं कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं Dropshipping की बिजनेस की मदद से.
ड्रॉपशिपिंग को अगर सरल भाषा में समझाया जाए तो उसकी परिभाषा कुछ इस प्रकार होगी.
Dropshipping एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप अन्य लोगों के सामान बेचते हैं बिना सामान की निगरानी की चिंता किए.
इसमें आपको सिर्फ सामान बेचने की चिंता करनी है और सामान transportation, shipping और handling costs supplier चिंता करेगा.
यह खर्चे वह आपके मुनाफे से काटकर आपको बाकी पैसे दे देगा.
इसमें supplier आपके द्वारा बेची गई चीज सीधा ग्राहक तक पहुंच जाएगा और आप इस लेनदेन में अपना commission कमा लेंगे.
आइए इस प्रक्रिया के बारे में अच्छे से समझते हैं और देखते हैं कि Dropshipping से पैसे कैसे कमाए जाते हैं 2022 में.
विषय - सूची
Dropshipping की प्रक्रिया कैसे काम करती है?
Dropshipping की प्रक्रिया में सबसे पहले ग्राहक आपके virtual स्टोर पर आता है.
इसके बाद ग्राहक आपकी स्टोर पर अपनी पसंदीदा सामान चुनता है और उसे खरीदने के लिए ऑर्डर देता है.
Order मिलने पर यह order सीधे supplier तक जाती है जिसका काम होता है सामान को ग्राहक के address तक पहुंचाना.
इस पूरी प्रक्रिया में आपको सामान अपने godown में रखने की चिंता नहीं करनी है और आपको सिर्फ अपना कमीशन लेना है.
सप्लायर इसलिए दिन में अपनी charges और costs काट लेता है और बाकी पैसा आपको थमा देता है.
Dropshipping की बिजनेस में कोई ग्राहक आपसे क्यों ऑर्डर करेगा?
दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि कोई ग्राहक आपकी वेबसाइट से क्यों आर्डर करें जबकि supplier की वेबसाइट से भी ऑर्डर किया जा सकता है.
दोस्तों इसकी कई वजह होते हैं लेकिन कुछ मुख्य वजह इस प्रकार हैं:
- इंटरनेट अपने आप में एक बहुत ही बड़ा समंदर है और इसमें हर एक सप्लायर को ढूंढना मुश्किल होता है.
- आप ऐसे ही किसी सप्लायर से कोई चीज खरीदते नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोग Amazon जैसे वेबसाइट से खरीदना पसंद करते हैं और वह सीधे supplier की वेबसाइट से खरीदते नहीं है.
Amazon की बिजनेस की model भी ड्रॉपशिपिंग की model कही जा सकती है.
अन्य जानकारी: Whatsapp se paise kaise kamaye in 2022 (6 जबरदस्त तरीके)?
Dropshipping के business के फायदे और नुकसान क्या होते हैं?
Advantages (फायदे) | Disadvantages ( नुकसान) |
व्यापार को चलाना बहुत ही आसान होता है और असरदार तरीके से चलाए जा सकते हैं | इस व्यापार में बहुत ही कम मार्जिन मिलता है और ज्यादा कंपटीशन होता है |
किसी भी जगह से ड्रॉपशिपिंग का व्यापार किया जा सकता है | Shipping करने में दिक्कत आती है |
सामान बेचने के लिए अनगिनत तरीके होते हैं | सप्लायर की गलती की वजह से ग्राहक के कंप्लेन संभालने पड़ते हैं |
Dropshipping का व्यापार शुरू करने के लिए बहुत ही कम खर्चे लगते हैं. | बिजी गई चीजों पर कुछ बदलाव करने की सुविधा नहीं होती है जिसे चीजें बेहतर बन सके |
डॉग शॉपिंग के बिजनेस में अब वक्त के साथ नई चीजें जोड़ सकते हैं | |
रश्मि का बिजनेस passive income बिजनेस होता है जिसमें आप सोते वक्त भी पैसे बना सकते हैं |
अन्य जानकारी: Facebook se paise kaise kamaye in 2022 (6 अनोखे तरीके क्या है)?
Dropshipping business में कौन सी चीजें बेची जा सकती है 2022 में?
दोस्तों ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस में तो कई सारी चीजें बेची जा सकती है.
लेकिन अगर बात करें ऐसी चीजों की वजह से सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है 2022 में तो वह कुछ इस प्रकार है:
- Facemask बच्चों के लिए, Electric toothbrush, Bamboo Toothbrush, सोने के लिए mask
- Blender machine जिसे आसानी से लाया जाया जा सकता है, Electric kettle, चाय संबंधित चीजें
- मॉनिटर, गेमिंग पैड ,हेडसेट
- Car Socket wrenches, Power stations car के लिए, Ceramic coating car के लिए
- Pencil रखने की स्टैंड, मैकेनिकल पेंसिल, podcast करने की माइक्रोफोन, मैकेनिकल keycaps
अन्य जानकारी: Instagram se paise kaise kamaye in 2022 (7 तरीके पैसे कमाने के)
ड्रॉपशिपिंग की बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केट का अध्ययन कैसे करें?
Dropshipping se paise kaise kamaye यह जानने से पहले ड्रॉपशिपिंग की बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केट का अध्ययन कैसे करें यह जान ले:
1. Amazon Best Sellers
यहां पर सबसे प्रसिद्ध और अच्छी बेचे जाने वाली चीजें आपको दिखाई देंगे.
यह सही जगह होता है जहां से आप अच्छी चीजें बेचने का चुनाव कर सकते हैं.
2. Ebay Watch Count
यहां पर सबसे तेजी से बिक रही चीजों का पूरा लिस्ट आपको मिल जाएगा.
3. Quora
Quora दूसरा एक ऐसा प्लेटफार्म है यहां पर आपको ड्रॉपशिपिंग से संबंधित कई सवाल दिख जाएंगे.
इसमें से आप को संभाल चुन सकते हैं जिसमें ड्रॉपशिपिंग से संबंधित चीजों को बेचने के बारे में चर्चा हो रही है.
यहां से आपको अच्छा खासा अंदाजा लग जाएगा कि कौन सी चीजें Quora मै बिक रही है.
4. Pinterest
पिंटरेस्ट एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जहां पर आपको अभी के अनुसार चल रही trend के बारे में पता चलता है.
इस प्लेटफार्म के जरिए अब पता कर सकते हैं कि लोगों को क्या पसंद आ रहा है और क्या नापसंद.
इस तरीके से आप पर इंटरेस्ट के सहारे ड्रॉपशिपिंग से जुड़ी चीजें समझ सकते हैं जो आपके बिजनेस के लिए सहायक होंगी.
5. Google Trends
गूगल ट्रेंड्स एक और दरिया होता है जहां पर आपको किसी भी चीज से संबंधित ट्रेंड पता चल रही है.
इससे हम यह निश्चय कर पाते हैं कि पिछले कुछ सालों के अंतराल कोई चीज लोगों के बीच ज्यादा प्रसिद्ध है या नहीं.
यह ड्रॉपशिपिंग के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे आप निश्चय करते हैं कि किसी चीज पर काम किया जा सकता है या नहीं.
Dropshipping की शुरुआत कैसे करें?
ड्रॉपशिपिंग की शुरुआत करने के लिए इन 6 चीजों का पालन करना पड़ता है:
- सबसे पहले हमें चुनाव करना होता है कि हम किस चीज को भेज सकते हैं और इससे जुड़ी मार्केट क्या है
- इसके बाद हम तय करते हैं कि हम चीजों को कौन से प्लेटफार्म पर बेच सकते हैं.
- इसके बाद हमें सही supplier का चुनाव करना है.
- स्टोर की सारी सेटिंग complete करनी है जिससे हमारा virtual store तैयार हो जाए.
- जो आर्डर आपको मिलती है वह सप्लायर तक पहुंचनी चाहिए.
- इन सब प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद बारी आती है automation की जिससे आपका पूरा व्यापार अपने आप काम करने लगता है.
Dropshipping करने के लिए कौन से प्लेटफार्म सही होते हैं?
ड्रॉपशिपिंग के लिए कई तरीके के प्लेटफार्म होते हैं, जैसे कि:
- Magneto
- WooCommerce
- Shopify
- OpenCart
- BigCommerce
Dropshipping से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं हर महीने 2022 में
Dropshipping की मदद से हर महीने लगभग ₹70000 से ₹350000 तक कमाए जा सकते हैं शुरुआती दौर में.
दोस्तों आशा करता हूं आपको dropshipping se paise kaise kamaye इससे संबंधित सारी जानकारी मिली होगी.