Bharat ki sabse lambi passenger train kaun si hai और कहाँ से कहाँ तक जाती है?
भारत में train की महत्त्व काफी ज्यादा होती है क्यूंकि हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफ़र करते हें और एक जगह से दूसरी जगह जाने में उनको आसानी होती है.
भारतीय passenger train एक सबसे बड़ा रेल network जैसे है जिसकी कुल रेल track की संख्या तक़रीबन 123,236 kms है जिसमे तक़रीबन 7349 stations हें.
अगर हम बात करें passenger trains की तो इसकी संख्या तक़रीबन 13,523 के आसपास है और माल लाने आने वाली गाड़ियों की संख्या तक़रीबन 9146 की है.
ऐसे कई trains हें जो बहुत लंबा सफ़र तय करते हें और कई train हें जो छोटी सफ़र तय करती है. भारत की कई lambi railway line से भारत की रेल network बनी हुई है पूरी तरह से.
आईये इन सबके बीच हम ये देखते हें की Bharat ki sabse lambi passenger train kaun si hai और कहाँ से कहाँ तक जाती है.
अगर हम बात करें Bharat ki sabse lambi passenger train kaun si hai तो इस तालीका में कई trains आती है.
ये भारत के एक कोने से अगले कोने तक आसानी से आती जाती हें. आईये इनके बारे में एक के बाद एक करके देखते हें.
विषय - सूची
10. Kerala Sampark Kranti Express – Chandigarh to Kochuveli
हमारी तालिका में दसवे स्थान में नाम आता है इस train का जिसका नाम है Kerala Sampark Kranti Express.
यह train एक ऐसा ट्रेन है जो चलता है Kochuveli railway station जो को है Thiruvanantharam में.
ये kerala की राजधानी है और ये यहाँ से निकलकर जाती है Chandigarh तक Punjab में.
ये कुल 3090 kms जाता है और ये कुल 9 राज्यों से गुज़रकर जाती है तथा ये 22 stations से होकर जाती है.
इसकी गती तक़रीबन 62 km/h.
9. Dehradun Kochuveli Superfast Express – Dehradun to Kochuveli
ये एक ऐसा ट्रेन है जो तक़रीबन 24 stations में रूकती हें.
यह कुल 9 राज्यों से होकर गुज़रती है. ये उत्तराखंड की राजधानी से होकर केरल की राजधानी तक जाती है दक्षिण में.
ये कुल 3154 kms जाती है जिसमे इसे तक़रीबन 57 घंटे की आवश्यकता होती है. ये काफी अच्छी रफ़्तार से चलती है तक़रीबन 110km/h की गति से.
यह train दक्षिण रेल विभाह (Southern Railway Zone) का एक हिस्सा है.
8. Amritsar Kochuveli Express – Amritsar to Kochuveli
इसके बाद हमारी तालीका में बरी आती है इस train की जिसका नाम है Amritsar Kochuveli Express.
ये उत्तरी पश्चिमी सीमांत से होकर देश के दक्षिण दिशा की और जाती है. ये कुल 7 राज्यों से होकर गुज़रती है.
यह ट्रेन तक़रीबन 3292 kms जाती है जिसे उसे जाने में तक़रीबन 57 घंटो से ऊपर तक का समय लगता है.
इसकी गती भी काफी अच्छी है जो की है तक़रीबन 60 km/h के आसपास.
ज्यादा जानकरी : Duniya ki sabse mahangi car कौनसी है और कितनी महँगी होती है
7. Raptisagar Express – Eranakulam (Kochi) to Barauni
अब बात आती है Raptisagar express की.
ये गाड़ी दौड़ती है Ernakulum Junction (Kerala) से Barauni तक जो की आती है Bengusarai जिले तक Bihar में.
ये कुल 3438 kms चलती है जिसमे कुल 62 घंटे लगते हें.
यह कुल 8 राज्यों से होकर गुज़रती है और इसमें तक़रीबन 60 stations आती है.
6. Ten Jammu Express – Tirunelveli Jammu
ये ट्रेन सफ़र करती है Tirunelveli जो की Tamil Nadu के एकदम दक्षिण में मौजूद है और Katra के बीच जो की Jammu Kashmir में मौजूद है.
ये सफ़र करती है 3559 kms जिसमे ये गुज़रती है कुल 62 stations से होकर.
इसकी सफ़र करने की वक़्त है तक़रीबन 71 घंटे. सफ़र करते वक़्त ये कुल 11 राज्यों से होकर गुज़रती है.
5. Dibrugarh Express – Yeswantpur to Dibrugarh
अब हमारी तालिका में अगला नाम है Dibrugarh Express का.
ये ट्रेन चलती है कुल 3560 kms के आसपास.
ये काफी लम्बा सफर होता है और ये ट्रेन is सफर को कुल 67 घंटो के अंदर पूरा करती है. ये कुल 32 station में रूकती है.
इसकी गति तक़रीबन रहती है 53 km/h. ये तक़रीबन 7 राज्यों से होकर गुज़रती है.
4. Navyug express – Mangalore to Jammu
अब हम आ गए हें is तालिका के आखरी 4 trains के बारे में जानने के लिए.
ये train कुल 3686 kms तक जाती है. अपने पुरे सफ़र के दौरान ये तक़रीबन 61 stations से होकर गुज़रती है.
इसमें इसे करीब करीब 68 घंटो का समय लग जाता है.
ये कई शहरों से होकर गुज़रती है जैसे की Calicut, Coimbatore Junction, Vijayawada,Warangal, Bhopal Junction, Jhansi Junction और New Delhi.
ज्यादा जानकारी: Duniya ki sabse khatarnak bimari kaun si hai
3. Himsagar Express – Jammu Tawi to Kanyakumari
इस train की खासियत ये है की ये ट्रेन दक्षिण के kanyakumari से होकर Shri Mata Vaishno Devi Katra तक जाती है Jammu और Kashmir में, जो की उत्तर में एक राज्य है.
यह train सफ़र करती है कुल 3789 kms और ये भारत की दूसरी सबसे lambi passenger ट्रेन है.
इस train को कुल 72 घंटे लगते हें जिसमे से ये तक़रीबन 73 stations से होकर गुज़रती है. इसकी औसतन गति है तक़रीबन 52 km/h.
2. Guwahati Express – Thiruvananthapuram to Guwahati
अब हमारी तालिका में हम आखरी के पांच सबसे lambi passenger train के बारे में बात करने वाले हें.
Guwahati express Thiruvananthapuram से निकलकर जो की kerala की राजधानी है जाती है Guwahati तक जो Assam की राजधानी है.
इस दौरान ये train यात्रा करती है तक़रीबन 3925 kms.
इस दौरान ये जाती है तक़रीबन 48 station से गुज़रकर जिसमे इसे तक़रीबन 65 घंटो से ज्यादा वक़्त लगता है.
ये करीब करीब 7 राज्यों से होकर गुज़रती है.
1. Vivek Express – Dibrugarh to Kanyakumari
हमारी इस तालीका में सबसे lambi passenger ट्रेन का नाम है Vivek Express.
इस train की खासियत यह है की ये तक़रीबन 80 घंटो के ऊपर सफ़र करता है जिसमे ये तक़रीबन 4219 kms तक
सफ़र करती है.
ये करीबन 51 km/h की गती से सफ़र करती है जिसमे से यह 58 जगहों में रूकती है.
ये भारत की सबसे lambi passenger ट्रेन है जो Dibrugarh से kanyakumari तक जाती है.
इसकी शुरुआत हुई थी Swami Vivekananda जी की 150वी जयंती के उपलक्ष में.
ये ट्रेन भारत की शान है और इसकी शुरुआत हुई थी 2013 में.
ज्यादा जानकारी:Bharat ki sabse lambi National Highway कौनसी है और कितनी लंबी है
तो दोस्तों हमें ये पता तो चल गया की भारत की सबसे कम्बी ट्रेन कौनसी है, लेकिन उससे पहले आईये देखते हें कुछ पूछे जाने सवाल.
FAQ
1. विश्व की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है?
उत्तर. विश्व की सबसे लंबी train है “Trans – Siberian Railway”. विश्व की सबसे लंबी ट्रेन की लम्बाई है 9289 kms जो की पुरे विश्व में एक सबसे लंबी और व्यस्त railway line है.
2. भारत की सबसे बड़ी ट्रेन कौनसी है?
उत्तर. भारत की सबसे बड़ी ट्रेन है “Vivek Express”. जैसा की हमने देखा Vivek Express की लम्बाई है तक़रीबन 4219 kms जो काफी लंबी होती है किसी भी ट्रेन के लिए.
3. भारत में कुल ट्रेनों की संख्या कितनी है?
उत्तर: भारत में कुल ट्रेनों के संख्या है तक़रीबन 13,523 के आसपास. अगर हम बात करें माल गाड़ियों की तो यह तक़रीबन है 9146 के आसपास.
4. भारत का सबसे बड़ा स्टेशन कौन सा है ?
उत्तर: भारत का सबसे बड़ा railway स्टेशन है “Gorakhpur Railway Station”.
इस station के कुल 10 platforms हें जो तक़रीबन 1366 metres लंबा है, यानि की 4482 feet.
5. भारत का सबसे छोटी स्टेशन कौन सा है?
उत्तर: भारत की सबसे छोटी railway स्टेशन का नाम है Ib.
ये station Odisha के राज्य में आता है. इसका नाम सबसे छोटा है.
6. भारत की सबसे पहली स्टेशन कौन सी है?
उत्तर: भारत की सबसे पहली रेलवे स्टेशन है Royapuram. इसकी शुरुआत हुई थी June 1856.
Conclusion
आईये एक नज़र डालते हें की bharat ki sabse lambi passenger train kaun si है और कितनी लंबी है.
Sl No | Train | Length |
1 | Vivek Express | 4219 kms |
2 | Guwahati Express | 3925 kms |
3 | Himsagar Express | 3789 kms |
4 | Navyug Express | 3686 kms |
5 | Dibrugarh Express | 3560 kms |
6 | Ten Jammu Express | 3559 kms |
7 | Raptisagar Express | 3438 kms |
8 | Amritsar Kochuveli Express | 3292 kms |
9 | Dehradun Kochuveli Express | 3154 kms |
10 | Kerala Sampark Kranti Express | 3090 kms |