दोस्तों हमारा देश bharat एक ऐसा देश है जिसकी आबादी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है.
इसके चलते हर एक इंसान ने कुछ न कुछ अनुभव किया है इस देश में जिसके बारे में किसी को समझा पाना संभव नहीं हें.
हमने बचपन से ही कई कहानियाँ सुनी हुई हें बड़ो से जिसमे कोई bhutiya अनुभव छिपा हुआ होगा.
भूतों की मौजूदगी हमेशा से ही एक रेहेस्ये की बात रही है और इसके बारे में जितना हम सोचेंगे उतना हमारे लिए ये और भी रहस्मय बनती है.
आज के इस post में हम बात करने वाले हें Bharat ki bhutiya jagah के बारे में जहाँ से बहुत दिल देहला देने वाली घटनाएँ हुई हें.
आईये देखते हें 10 ऐसे भारत की भूतिया जगह जहाँ से कई अनगिनत कहानियां जुडी हुई हें भूतों के बारे में.
Top 10 Bharat ki bhutiya jagah | Haunted places in India in Hindi
इसमें बात की गई bhutiya जगहों के नाम किसी भी नंबरिंग के अनुसार नहीं आता है और ये यहाँ से ली गयी हें.
10. Bhangarh Fort , राजस्थान
Bharat ki bhutiya jagah की शुरुआत करते हें Bhangarh Fort से.
इस किले से एक रोचक कहानी जुडी हुई है जिसकी वजह से ये किला भुतिया मन जाता है. ये किला मौजूद है Alwar में.
बात है 16 वीं सदी की जब एक तांत्रिक जिनका नाम Singhia था Bhangarh किले की रानी Ratnavati से प्यार कर बैठे.
लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था जब उनकी जोड़ी रानी के साथ संपूर्ण न हो पाई.
जब रानी उनकी न हो पाई, तब उन्होंने जादू टोने से रानी को रिझाकर अपने वश में करने की कोशिश की.
जब रानी को ये baat पता चली तब उन्होंने Singhia को मृत्यु दंड दिया था.
इस्से गुस्सा होक Singhia ने ये श्राप दिया की किले की दुर्गति हो और उनका शेहेर हमेशा बुरी हालत में रहे.
पास में रहने वाले लोगों का ये मानना है की रात के बाद जो भी इस किले में जाता है वो वापस नहीं आता है.
यहाँ तक की इसको इतना खतरनाक मन गया है की की Archaelogical Survey of India वालों ने यहाँ पे जाने के लिए मन कर दिया है रात के बाद.
9. Kuldhara Village, Rajasthan
Bhangarh fort के बाद अगर हम बात करें हमारे is अगले भुतिया जगह की तो बारी आती है Kuldhara गाँव की.
ये गाँव मौजूद है राजस्थान में.
इस गाँव से भी एक रोचक जानकारी जानकरी जुडी हुई है. बात है साल 1825 की.
इस वक़्त में अचानक से गाँव में रहने वाले गाँव के वासी कहीं गायब हो गए. इसमें कुल 83 लोग दुसरे गाँव के भी शामिल थे जो अचानक रातों रातों गायब हो गए.
इससे एक और चीज़ भी जुडी हुई है की इस राज्य के मंत्री को गाँव की एक लड़की से प्यार हो गया था. इसके लिए उन्होंने गाँव पर भारी tax लगाने के लिए धमकी दी.
इसके चलते गाँव वालों ने और इसके आस पास के लोगों ने गाँव को छोड़ दिया और ये श्राप दिया की ये गाँव हमेशा खाली पड़ा रहेगा.
इसकी वजह से ये गाँव आज अक खाली पड़ा है जहाँ पे कोई नहीं रहते हें.
8. Dow Hill, Kurseong, West Bengal
इस जगह में एक अजीब किस्सा जुदा हुआ है.
इस पहाड़ में मौजूद दो school हें.
यहाँ पे एक school है Victoria Boy’s High School और Dowhill Girl’s Boarding school और ये दोनों ही Kurseong में मौजूद हें.
ये दोनों जगह में माना जाता है की कई भूतों का निवास है जिनकी पैरों की आहात इनके school में सुनाई देते हें.
इतना ही नहीं यहाँ पे मौजूद आसपास के जंगलों में भी कई मरे हुए शव भी पाए गए हें जो की स्कूल को घेरे हुए हें.
लोगों ने और यहाँ पे आये हुए पर्यटकों ने यहाँ पर बिना सिर वाले एक लड़के को उनका पिचा करते हुए भी देखा है.
ये जो बाद में जंगलों में गायब हो जाता है.
Aur Padhiye: Bharat ki sabse unchi murti कौन सी है
7. Dumas beach, Gujarat
ये beach Gujarat में मौजूद हें.
यह एक हिंदू समसान घाट है.
यहाँ पे कई आत्माएं भटकती रहती है.
ऐसा कहा जाता है की यहाँ पे जो लोग रात को टहलने के लिए निकलते हें उन्हें यहाँ पे बेचैन आत्माओं की आवाज़ सुनाई देती है.
ये आत्माएं इन्हें पानी की और जाने से रोकती है.
इससे ये इन्हें किनारे की और आने के लिए बोलती हें.
ऐसा कहा जाता है जो लोग इन आवाजों को नहीं सुनते हें वो हमेशा के लिए समुंदर में गायब हो जाते हें.
6. Shaniwarwada Fort, Pune
ये किला मौजूद है पुणे में.
यह किला बनाया गया था 1732 में.
ये Peshwas के लिए एक अच्छी जगह थी जहाँ पर वो सन 1818 तक राज़ करते रहे.
इसके बाद अंग्रेजों ने इसपे कब्ज़ा कर लिया था.
इसके बाद इसकी बागडौर चली गई थी British East India Company के पास.
आगे समय के चलते आग लगने के कारण सन 1828 में ये किला पूरी तरह से नष्ट हो गया है.
अब इसकी टूटी फूटी इमारतें बाकी रह गई हें.
कहा जाता है की यहाँ पर पूरी चाँद जब दिखाई देती है तब यहाँ पर bhutiya गतिविधि दिखाई देती है.
यहाँ पे Shaniwarwada Fort एक 13 बरस के उमर के एक राजा को जिसको बेदर्दी से मर दिया गया था.
आज भी इनके चीखने की आवाज़ रात को सुनाई देती है.
कहते हें की राजा को मरने के बाद इनको विखंडित करके फेंक दिया गया था.
कहते हें इनकी आत्मा आज भी यहाँ पर कैद है.
इनकी चीखने की आवाज़ आज तक सुनाई देती है रात को.
Aur Padhiye: Bharat ki sabse lambi passenger train kaun si hai
5. Ramoji Film City, Hyderabad
Ramoji Film City जानी जाती है यहाँ पे मौजूद Film set के लिए जहाँ पे कई फिल्मे बनी हें.
लेकिन kya पाको पता है की यहाँ पे भी bhutiya गतिविधियाँ देखी गयी हें.
कई दफा ऐसा हुआ हिया की spotlights अपने आप गिर गए हें, light men को किसी ने धक्का दे दिया है.
इसके अलावा महिलाओं के कपड़े किसी ने फाड़ दिए हें आदि.
इसके अलावा कई अजीबों गरीब निशान पाए गए हें शीशे पर और खाना भी बिखरा हुआ पाया गया था.
आसपास में रहने वाले लोगों को मानना है की यह जगह Nizam के वक़्त की लढाई की है.
यहाँ पर कई सैनिकों ने अपनी जान गवाई थी.
इसीलिए यहाँ पर उनका वास है.
4. Sanjay Vans, New Delhi
ये एक जंगल है जो तक़रीबन 10 km के दायरे में फैला हुआ है Delhi में.
यह भारत का एक सबसे भुतिया जगह में से एक माना जाता है.
यहाँ पे कई बार एक महिला को देखा गया है सफ़ेद सारी में.
ये महिला बार बार आती जाती है सम्शान घाट के पास.
लोगों का मानना है की ये वही महिला है जिसने अपने आपको लटकाके मार दिया था पीपल के पेड़ से.
बहुत लोगों ने इसे पीपल के पेड़ के ऊपर बैठते हुए भी देखा है.
कुछ लोगों ने इसे मरते हुए भी देखा है.
3. Bombay High Court
भारत के Bombay High Court भी एक bhutiya जगहों में से एक है.
यहाँ पे ऐसा कहा गया है की एक lawyer है आत्मा घुमती रहती है.
ये किसी के murder के सिलसिले में आरोपियों को रोकती हें court के अंदर जाने से.
ये पिछले 30 सालों से होता आ रहा है.
जब भी किसी murder की सुनवाई होती है तब ये lawyer का भूत in आरोपियों को डराता है.
Aur Padhiye: Duniya ki sabse mahangi car कौनसी है और कितनी महँगी होती है
2. D’Souza Chawl, Mumbai
ये जगह मौजूद है Mahim में जो की mumbai में आता है. ये सबसे डरावनी जगहों में से एक है.
यहाँ पे कहा जाता है की एक औरत कुँए में गिरके मर गई थी.
डूबने की वजह से उसकी जान चली गई थी.
इस महिला की आत्मा आज तक इस कुँए की इर्द गिर्द घुमती रहती है.
इसकी आत्मा आज तक इस जगह को घेरे हुए हें.
बहुत लोगों ने संकट से घिरे हुए औरत को यहाँ पर घूमते हुए भी देखा है.
1.Golconda Fort, Telangana
ये किले में भुत है रानी Taramati का.
Taramati एक रानी थी जिनकी मृत्यु हुई थी उनके पति के साथ.
इनकी आत्मा आज भी देखी जाती है गीत गेट हुए और नाचते हुए इस किले की कोर्ट जगह के पास में.
लोगों ने इनकी दिल देहला देने वाली चीत्कारें भी सुनी हें.
ये बहुत ही दर्दनाक होती हें aur कई बार यहाँ पर paintings और portraits भी उलटे टंगे हुए भी मिले हुए हें.
सारांश
तो दोस्तों हमने आज is पोस्ट में देखा की bharat ki bhutiya jagah कई सारे हें.
यहाँ पे कई सरे ऐसे bhutiya किस्से हें.
इनसे हम इन्हें डरावनी जगहों में से एक मान सकते हें. आईये इनके ऊपर एक aur नज़र डालते हें.
Sl No | Place | Ghost |
1 | Golconda Fort, Andhra Pradesh | Queen Taramati |
2 | D’Souza Chawl, Mumbai | Dead Woman |
3 | Bombay High Court | Lawyer |
4 | Sanjay Vans, New Delhi | Suicide Woman |
5 | Ramoji Film City, Hyderabad | Dead Soldiers |
6 | Shaniwarwada Fort, Pune | Dead Prince |
7 | Dumas beach, Gujarat | Crying Spirits |
8 | Dow Hill, Kurseong, West Bengal | Headless boy |
9 | Kuldhara Village, Rajasthan | Deserted Place |
10 | Bhangarh Fort , राजस्थान | Spirits |