Bharat ke 10 sabse mahan raja kaun the 2021 list | Biggest Indian king

भारत एक ऐसा देश रहा है जहाँ पे कई राजाओं ने जनम लिया है.

कई ऐसे राज्य हें जो राजाओं के वक़्त से बने थे aur आज भी इनकी चाप पुरे हिंदुस्तान में मौजूद है.

कई सदियों से कई राजाओं ने हमारी इस धरती पर राज किया है aur अपनी हुकूमत से कई चीज़ें देन में हमें दे गए हें.

अगर हम इतिहास का पन्ना पलटके देखेंगे तो पाएँगे की in राजाओं के बारे में कई बार कहा गया है.

इस्से ये पता चलता है की पुराने ज़माने में रजा aur प्रजा कैसे रहा करते थे.

आईये आज हम baat करते हें ऐसे ही महान राजाओं की जिन्होंने भारत की ज़मीन पर अपना राज जमाये रखा aur इसकी बदौलत हमें बहुत कुछ दिया है.

ऐसे कई राज्य हें जिसे राजाओं ने अपनी ताकत से aur बुद्धि से जीता था aur अपनी संस्कृति aur प्रतिस्था बनायी रखी.

आईये देखते हें Bharat ke sabse mahan raja kaun the और जानते हें उनके बारे में पूरी तरह से.

Top 10 Bharat ke sabse mahan raja kaun the

इस तालिका में दी गयी राजाओं के नाम उन राजाओं की है जिन्होंने इतिहास में अपने राज से क्षेत्र पे कब्ज़ा किया और लोगों ओर संस्कृति में अपना.

जितना बड़ा क्षेत्र किसी राजा ने अख्तियार किया था aur लोगों पर अपनी हुकूमत बनाई रखी उतनी ही बड़ी उनकी कौशल रही है.

इस तालिका में दी गयी राजाओं के नाम किसी भी गण के हिसाब से नहीं दी गयी है.

10. Chhatrapati Shivaji Maharaj ( शिवाजी महाराज) – (1674 – 1680)

Chhatrapati Shivaji Maharaj एक सर्वाश्रेस्था भारतीय शासक थे.

इनका जनम February 19, 1630 को हुई थी. ये एक बहुत ही शूरवीर योद्धा थे जिन्होंने अपने हुकूमत के दौरान कई चीज़ें हासिल की.

इन्होने अपने राजुती के दौरान जो 1674 से 1680 तक चली उसमे कई मुकाम हासिल किये जैसे की इन्होंने civil rule की स्थापना की.

एक अनुशाषित aur कौशल सैन्य की शुरुआत की जिससे उनके राज्य में एक अच्छी संरचना हुई थी.

इन्होंने की सैन्य युक्ति का गठन किया था जिससे Shiva sutra या ganimi kava का जनम हुआ था.

इससे इनकी भूगोल, गति aur दुश्मनों पर शातिर tarike से हमला करने की ताकत की श्रुस्ती हुई.

इनकी शुरुआत 2000 सैन्य योद्धाओं से हुई थी aur इन्होंने इसे 1,00,000 योद्धाओं में परिवर्तित किया था.

ये महान शाशकों में जाने जाते हें aur भारतीय Navy के पिता के हिसाब से जाने जाते हें.

Jyada Jankari: Duniya ke sabse bade janwar kaunse hai

9. Maharana Pratap (महाराणा प्रताप) – (1572 -1597)

ये Hindu राजपूत शाशक रहे हें Mewar राज्य के.

इनका जनम May 9, 1540 में हुआ था. ये शाशक थे Mewar की राज्य की जो राजस्थान में आता है.

ये Uday Singh II, जो की Udaipur को ढूंढे थे उनके सबसे बड़े बेटे हें.

इन्होंने 1572  से लेकर 1597 तक राज किया था.

ये जाने जाते हें एक शूरवीर योद्धा की रूप में जो लढाई के दौरान सैन्यरणनीति बनाने में हमेशा सक्षम रहे हें.

इन्होंने मुग़ल के शाशकों से Mewar को कई बार बचाया है.

इन्हें “The Mountain Man” के नाम से भी जाना जाता था, इनका कद 7 feet से भी ज्यादा था और ये भाला लेके जाते थे जो तक़रीबन 80 kg का होता था.

इनके घोड़े का नाम Chetak था जिसने Haldighati के जंग में उनका साथ दिया था.

8.Hemachandra Vikramaditya (हेमू) – (7 October 1556 – 5 November 1556)

Hemchandra Vikramaditya यानी की Hemu एक ऐसे Hindu राजा थे जिन्होंने पहले एक general और Chief Minister के तौर पे Adil Shah Suri सेवा की.

आदिल शाह सूरी Suri dynasty के राजा थे जिन्होंने भारतीय इतिहास में अपनी जगह बनाने के लिए Mughals और Afghano से जंग लड़ी थी.

Hemu को उनके शाही स्थिति तब मिली थी जब उन्होंने Akbar के मुग़ल सेनाओं को हराया था 7 October 1556 में.

ये जंग Delhi में लड़ी गयी थी.

इनकी मृत्यु Panipat की दुसरे जंग में हुई थी जब इनका सर धड़ से अलग कर दिया गया था Bairam Khan के द्वारा.

7. PrithviRaj Chauhan (पृथ्वीराज चौहान) – ( 1178 – 1192)

ये Rai Pithora के नाम से भी जाने जाते थे. ये Chahamana साम्राज्य के राजा थे.

इन्होंने आज के राजस्थानी, हरयानी aur Delhi जैसे जगहों में अपना पूरा दबदबा बनाए रखा और पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी.

इनकी राजधानी Ajayameru में थी जो आज की तारीख में Ajmer है.

इन्होंने अपने जीवन में कई हिन्दू राज्यों के खिलाफ सफलता हासिल की है. इन्होंने Muhammad of Ghor के शुरुआती हमलों को भी दूर खदेड़ा.

इन्होंने 1178 से 1192 तक अपनी हुकूमत बनायीं रखी. इनको हार मिली Tarain की जंग में जिसके बाद इनको मार दिया गया.

6. Alha

ये एक ऐतिहासिक राजा थे जिन्होंने general के तौर पे Chandel के राजा Paramardideva के सेवा की थी.

इन्होंने Prithviraj Chauhan के साथ लढाई की थी.

Alha और Udal राजा Dasraj के do बेटे थे जो Chandel के राजा Parmal के एक सफल सेनापती थे.

इन्होंने कई जंग लड़ी थी aur महाराजा पृथ्वीराज चौहान को भी हराया था.

जब ये इनको मरने वाले हे तब इन्हें उनके गुरूजी ने रोका था ये कहके की ये उनके भाई का बदला होगा.

Jyada Jankari: Duniya ke sabse chote janwar kaunse hai

5. Kanishka (कनिष्क) – (120 – 144)

इनकी हुकूमत चली थी 120 – 144 सेंचुरी की दशक में.

ये kushan साम्राज्य के सम्राट रहे थे. ये जाने जाते थे अपने सोच के लिए,कुशल रणनीति, अपनी चालाकी के लिए.

इन्होंने जब हुकूमत संभाली तब इन्होंने एक ऐसी empire पे राज किया था जो Pataliputra तक फैला था.

इनकी संरक्षण के मदद से Buddhism एक बहुत ही बड़ी भागीदारी निभाई थी Silk Road के बनने में.

 4. Rajaraja (Arulmoli Varman) – (985-1014)

इनका नाम है Rajaraja The Great. ये Chola के सम्राट रहे हें.

इन्होंने 985 से 1014 के दशक में राज करते थे.

ये उस समय के सबसे शक्तिशाली रजा थे जिन्होंने अपने राज के दौरान दक्षिण भारत aur Indian ocean पर अपनी पूरी हुकूमत जमाई थी.

इन्होंने कई जगहों में कब्ज़ा जमाया था जैसे की Chera देश, पूर्वी Sri Lanka, Lakshadweep aur Maldive islands Indian Ocean में.

इन्हें chola की महिमा को बनाया रखा.

इन्होंने भारत की सबसे बड़ी और विशालकाय मंदिर बनायी थी जिसका नाम है Brihadeeswara मंदिर.

Jyada Jankari: Duniya me sabse bada ped kaunsa hai

3. Porus यानि की Puru (326 से 315 BC)

Porus के राजा एक पौराणिक राजा थे जिनकी हुकूमत Jhelum नदी से शुरू होकर Chenab नदी तक फैली हुई थी.

इनको एक सर्वश्रेष्ट योद्धा माना जाता है इनके कौशल aur ज्ञान के लिए. इन्होंने एक सबसे बड़ी जंग लड़ी थी Alexander के साथ.

ये जंग हुई थी Battle of the Hydaspes में.

इन्होंने 326 से 315 BC तक अपनी हुकूमत जमाई रखी.

ये एक शूरवीर योद्धा रहे हें जिनकी मिसाल हमेशा से दी जाती है.

2. Ashoka Maurya (अशोका मौर्य) – (268 – 232 BC)

इन्हें Ashoka The Great के नाम से भी जाना जाता है.

ये Maurya साम्राज्य के सबसे बड़े भारतीय सम्राट हें जिन्होंने 268 – 232 BC तक हुकूमत बनाए रखा.

ये Chandragupta Maurya के पोते हें.

अशोका ने Odisha के राज्य Kalinga के साथ एक युद्ध छेड़ा था जिसको उन्होंने 260 BC में हासिल कर लिया.

इन्होंने buddhism को अपना लिया जब इन्होंने Kalinga के युद्ध में कई लोगों की हत्या की थी.

1. Chandragupta Maurya (चंद्रगुप्त मौर्य) – (324 – 297 BC)

ये मौर्य साम्राज्य के स्थापक हें.

इनकी शिक्षा aur सलाह दार्शनिक Chanakya द्वारा की गयी थी जिनका बहुत ही बड़ा योगदान रहा है पूरी साम्राज्य की स्थापना में.

इनका जनम 340 BC में Pataliputra में हुआ था.

चंद्रगुप्त मौर्य भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण भोमिका निभाए हें.

इनकी वजह से पहली सरकारी एकजुट हुई थी दक्षिण Asia में.

इन्होंने एक बड़े सेना का गठन किया था और इनकी राजधानी फैली हुई थी बंगाल से लेकर अफ़ग़ानिस्तान तक.

बहुत सारे धर्म इनके दौरान फैलने लगी थी जैसे की buddhism और Jainism.

इनकी मृत्यु 297 BC में हुई थी.

Conclusion

आईये देखते हें की bharat ke sabse mahan raja kaun the. इस तालिका में दी गयी नाम किसी भी तरह के श्रेणी में नहीं आते हें.

Sl No King Reigning period
1 Chandragupta Maurya 324 – 297
2 Ashoka Maurya 268 – 232
3 Porus 326 – 315
4 Rajaraja 985-1014
5 Kanishka 120 – 144
6 Alha
7 PrithviRaj Chauhan 1178 – 1192
8 Hemachandra Vikramaditya 7 October 1556 – 5 November 1556
9 Maharana Pratap 1572 -1597
10 Chhatrapati Shivaji Maharaj 1674 – 1680

Leave a Comment