Telegram kya hai और कैसे इस्तेमाल करे? | How to use telegram in Hindi

Telegram kya hai और Telegam kaise काम करता है?

सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज के तारीख में बहुत बढ़ गया है. एक भी दिन इसके बिना सोचना संभव नहीं लगता है.

इसके चलते सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली social media application में से एक है Telegram.

Telegram kya hai और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसके बारे में हम आज पूरी जानकारी लेंगे.

Social Media app में कई सारी application हैं जिसे हम रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं, जैसे की Whatsapp,Telegram,Facebook,Instagram अदि.

ये सब हमारे ज़िन्दगी में उतना महत्तव रखता है जैसे हवा और पानी.

आज अगर हम किसीसे बात करने या फोटो भेजने की सोचे तो सबसे पहले ये ऍप्लिकेशन्स दिमाग में आते हैं.

टेलीग्राम भी बहुत तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करने लगे हैं.

आइये एक नज़र डालते हैं कि टेलीग्राम क्या है (Telegram kya hai) और Telegram कैसे इस्तेमाल करे.

Telegram क्या है? | Telegram kya hai in Hindi

टेलीग्राम एक ऐसा मैसेज भेजने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे आप घर बैठे किसी दूसरे व्यक्ति से मैसेज करके बात कर सकते हैं.

ये एप्लीकेशन Whatsapp की तरह ही एक messaging application है, लेकिन इसमें कुछ समानताएं और अंतर भी है.

टेलीग्राम cloudbased technology पर चलती है और ये instant messenger सर्विस है, यानि की कोई भी मैसेज तुरंत ही किसी को किया जा सकता है.

Telegram के क्या features हें?

Telegram इस्तेमाल करने के कई features हें.

आईये हम आज 8 ऐसे features के बारे में जानते हें जो अपने पहले जाने नही होंगे:

 

1.      Live Location एक दुसरे से भेज सकते हें

टेलीग्राम से आप अपने live location किसी के साथ share कर सकते हें.

इसका सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की जिसके साथ आपने अपना location share किया है वो आपको track कर सकता है.

यानि की वो ये देख सकता है की आप कहाँ पे जा रहे हें और क्या कर रहे हें.

इसके साथ आप एक दुसरे के लिए एक अलर्ट भी लगा सकते हें जब आप एक दुसरे के आसपास हो.

यानि की मन लीजिये की आप एक दुसरे के 50-100 metres की दुरी पे अगर हो तो ये रिंग करेगा.

इससे आपको पता चल जायेगा की आपके दोस्त आपके आसपास है की नही.

 

2.      Messages को आप schedule कर सकते हें और बिना sound के भी भेज सकते हें

दोस्तों ये सबसे बढ़िया चीज़ है जब बात आती है किसी को messages भेजने की.

आप जब चाहे किसी को message भेजने के लिए उसे एक वक़्त में भेजने के लिए schedule कर सकते हें.

1. इसको करने के लिए आपको लिखे गए message को bhejne (“>”) वाले बटन हो hold करके रखिये.

जैसे ही आप लम्बा hold करके रखेंगे वैसे आपको message schedule करके भेजने का option मिलेगा.

इसके बाद message को किसी अन्य टाइम पे schedule करके भेज सकते हें.

2. इसके साथ आपको message बिना sound के bhejne का भी option मिलता है.

इसका मतलब ये हुआ की अगर आप किसी को message करना चाहते हें और ये चाहते हें की उसे message deliver होते वक़्त कुछ sound न हो तो आप ऐसे message भेज सकते हें.

 

3.      आप अपने themes को अपने हिसाब से customize कर सकते हें

आप अपने टेलीग्राम चाट के theme को अपने हिसाब से customize कर सकते हें.

इसका मतलब ये है की जब आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हें तब आपको कई प्रकार के कलर के थीम मिलते हें.

इसका इस्तेमाल आप करके अपने हिसाब से मनपसंद थीम लगाके दुसरो से बात कर सकते हें.

इसके लिए आप पहले अपने settings पर जाएँ. Settings पर जाने के बाद “Chat Settings” पर जाएँ.

Chat settings खुलते ही आपको कई तरह के “Color Theme” मिलते हें.

इसमें से आप अपने मनपसन्द theme को चुनके इसका इस्तेमाल कर सकते हें.

 

4.      इसमें आप folder बनाके अपना काम कर सकते हें

Folder बनाके आप अपना काम कर सकते हें.

Telegram की सबसे बड़ी खासियत है folder बनाके आप अपने files बनाके सबसे साथ share कर सकते हें.

अगर आप बहु सरे काम अपने Telegram chat के ज़रिये करते हें, तो आप इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा उठा सकते हें.

Folder बनाने से आप अपने काम को अलग folder में रख सकते हें और अपने दुसरे कामो के लिए एक अलग folder बनके रख सकते हें.

 

5.      Animated Stickers के इस्तेमाल से आप अपने दोस्तों को नए तरीके से messages भेज सकते हें

Telegram की एक और ख़ास बात है उसमे मौजूद हजारो Animated Stickers.

ये stickers से आप अपने हर तरह के emotion और feeling को दुसरो के साथ share कर सकते हें.

Animated stickers की मदद से आप अपने मन की बात दुसरो के साथ अच्छे तरीके से बाँट सकते हें.

 

6.      Telegram को आप desktop (PC) पर भी चला सकते हें

टेलीग्राम को आप desktop पर download करके चला सकते हें.

Desktop में आप download करके उसके QR code को scan करके उसका इस्तेमाल अपने desktop पर कर सकते हें.

इससे आपका टेलीग्राम (Telegram) app desktop पर आ जाता है और आप इसका व्यवहार मोबाइल की तरह ही कर सकते हें.

 

7.      Telegram पे आप लोगो से voice call और video call कर सकते हें

टेलीग्राम आपको voice call और video call करने की सुविधा भी देता है.

इसके मदद से आप जब चाहें और जिधर चाहे किसीको voice call करके बात कर सकते हें.

Whatsapp के जैसे इससे आप किसीको video call करके उससे video के जरिये भी बात कर सकते हें.

 

8.      Channels बनाकर आप लोगो तक अपनी बात पहुंचा सकते हें

Channels सबसे बढ़िया तरीका होता है जब आपको किसीसे अपनी बात करनी हो.

इसके जरिये channel का admin लोगों तक (subscriber / member) तक अपनी बात पहुंचा सकते हें.

ये एक तरफ़ा message होता है जिसमे लोगों के साथ आप message share करेंगे और subscribers सिर्फ message पढ़ सकेंगे.

अपने channel ज्वाइन करने के लिए आप अपने channel का URL या फिर search करके channel join कर सकते हें.

ज्यादा जानकारी: Instagram kya hai? Features of Instagram in Hindi

Telegram ke founder kaun hai ?

टेलीग्राम messenger app के founder हें Russia के “Pavel Durov”.

इसकी शुरुआत “Pavel Durov” ने अपने भाई “Nikolai Durov” के साथ मिलके बनायीं है.

Telegram की शुरुआत हुई थी 2013 में.

Telegram company कहाँ पर स्तिथ है?

टेलीग्राम company की शुरुरत Russia में हुई थी और इसके बाद ये अभी Dubai में स्तिथ है.

Telegram app किस देश का है?

Russia.

टेलीग्राम ko kaise chalayen?

टेलीग्राम को चलाना बहुत ही asan है. इसके लिए आपको निचे दिए चीज़ें समझनी होगी.  आईये इसके बारे में इन सवालों के जरिये समझते हें:

1.      Telegram kaise download karte hain | Telegram kaise use karte hai

  1. सबसे पहले आप अपने Google Playstore में जाईये. Google Playstore में जाके search कीजिये “Telegram”.
  2. इसे search करने के बाद आपको Telegram application दिखेगा.
  3. Telegram application पर tap करके इसे install कीजिये.
  4. Install हो जाने के बाद, आप Telegram इस्तेमाल कर सकते हें.

2.      Telegram pe kaise baat karen

  1. सबसे पहले आप Telegram पे अपने contacts को search करें.
  2. Contact मिलने के बाद उसपे tap करके chat करना शुरूकीजिये.
  3. आपके chat list में आपके सभी chats दिखाई देंगे.
  4. इनके साथ अब आप chat करके photos, videos या अन्य कली चीज़ भी share कर सकते हें.

3.      Telegram pe DP kaise lagaye?

Telegram पे DP लगाना asan है.

  1. इसके लिए आपको Telegram application खोलके ऊपर के top left-side पे settings दिखेगी.
  2. ये आपके लिए कुछ 3 lines जैसी होती है. इस्पे आप tap कीजिये.
  3. Tap करने के बाद आपको निचे settings नज़र आएगी. इस पर tap कीजिये.
  4. Settings खुलने के बाद आपको अपने नाम के निचे, “Set Profile Photo” दिखेगा. इस पर tap कीजिये.
  5. इसके बाद आपको अपना मनपसंद DP वाला photo लगाना होगा.

 

4.      Telegram pe status kaise lagaye?

Telegram पे “Whatsapp” जैसे status लगाने की सुविधा नही होती है.

लेकिन इसमें आप अगर online रहते हें तो आपके नाम के निचे “Online” दिखाता है.

इसको अगर आप बदलना चाहे, तो आप ऐसे इसे कर सकते हें:

  1. सबसे पहले app के top left पे 3 lines (hamburger icon) पे tap कीजिये.
  2. इसके बाद निचे जाएँगे तो आपको settings दिखेंगी. इस्पे आप tap कीजिये.
  3. इसके बाद आपको “Privacy and Security” पे tap कीजिये.
  4. ये करते ही आपको निचे “Last Seen & online” दिखाई देगा.
  5. इस्पे tap करके आप “Nobody” कर लीजिये और ऊपर “checkmark” को select कर दीजिये.

और पढ़िएPodcast क्या होता है? 9 tareeke podcast se paise kaise kamaye

सारांश

1.       Telegram kya hai?

टेलीग्राम एक ऐसा app है जिसकी मदद से आप दुसरो के साथ instantly message करके बात कर सकते हें.

ये Whatsapp के जैसे ही काम करता है.

2.       Telegram के क्या features hai?

Telegram के कई features मौजूद है. इसमें से सबसे अच्छे features में से एक हे उनकी speed और user experience.

इनकी speed सबसे अच्छी रहती है जब बात आती है messages भेजने और पाने की.

और अधिक features के लिए ऊपर इसके बारे में पढ़िए.

3.       Telegram कब शुरू हुआ था?

Telegram की शुरुआत 2013 हुई थी.

 

Leave a Comment