7 तरीके Pinterest se paise kaise kamaye 2022 मैं

 Pinterest se paise kaise kamaye 2022 में?

 दोस्तों आपको तो यह पता ही होगा कि सोशल मीडिया हमारी जिंदगी में कितनी अहम भूमिका निभाते हैं.

 आजकल हर नौजवान और हर व्यक्ति किसी न किसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता ही है.

 चाहे वह लड़की हो या लड़का सोशल मीडिया हर किसी के मोबाइल में सबसे पहले इस्तेमाल करी जाने वाली एप्लीकेशन होती है.

 ऐसे में इन सोशल मीडिया की मदद से आज घर बैठे कोई भी इंसान पैसे कमा सकता है.

वैसे तो अक्सर हम कई सोशल मीडिया एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि Whatsapp, InstagramFacebook आदि.

 लेकिन इन सभी सोशल मीडिया के अलावा एक और एप्लीकेशन भी है जिसका नाम है पिंटरेस्ट.

यह सोशल मीडिया तो नहीं कहा जाएगा लेकिन एक तरह का सर्च इंजन होता है जिसकी मदद से लोग पैसे कमा सकते हैं.

आइए आज हम इस बारे में चर्चा करते हैं कि Pinterest se paise kaise kamaye जा सकता है 2022 में.

7 तरीके पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए 2022 में

Pinterest पर आज की तारीख में 478 million से भी ज्यादा लोग मौजूद है जो पिंटरेस्ट का इस्तेमाल करते हैं.

 इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं की Pinterest की मार्केट कितनी बड़ी मार्केट है जिसके जरिए पैसे कमाए जा सकते है.

 आइए Pinterest se paise kaise kamaye  इन तरीकों पर चर्चा करें.

1. Pinterest की मदद से लोगों को blog/website पर लाकर पैसे कमाए जा सकते है

दोस्तों पिंटरेस्ट की प्लेटफार्म पर आपको कई तरह के पिन दिखेंगे.

 यह पिन पोस्ट की तरह होते हैं जिसे लोग खुद बनाकर पिंटरेस्ट के अकाउंट पर डालते हैं.

 अगर आप कोई चीज के बारे में ढूंढ रहे हैं और आपको कोई पिन अच्छी लगती है तो आप इस पर अवश्य क्लिक करते हैं.

 क्लिक करने के बाद आप पिंटरेस्ट के प्लेटफार्म से उस व्यक्ति के वेबसाइट या ब्लॉग पर चले जाते हैं.

 इसके बाद कोई भी इंसान अपने ब्लॉग पर विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकता है जिसमें पिंटरेस्ट के सहारे लोग आते हैं.

 दूसरे देशों में जैसे कि अमेरिका में लोग पर इंटरेस्ट का व्यवहार बहुत ज्यादा करते हैं.

 अगर आप कोई ऐसी बिजनेस घड़ी करना चाहते हैं जिसमें आप लिखित रूप में लोगों को चीजें बताना चाहते हैं.

 तो आप blog की शुरुआत जरूर कर सकते हैं. 

Blog की शुरुआत करने के बाद आपका काम होता है पिंटरेस्ट के सहारे लोगों को अपने blog या website पर भेजना.

एक बार जब लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आ जाते हैं इसके बाद आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि advertisement, affiliate marketing, consulting या फिर कोई course/digital product  को बेचना.

2. Pinterest Virtual Assistant का काम करके  पिंटरेस्ट से पैसे कमाए जा सकते है

दोस्तों virtual असिस्टेंट का मतलब होता है एक ऐसा व्यक्ति जो घर बैठे दूसरों के लिए काम कर सकता है.

 इसे हम वर्चुअल असिस्टेंट इसीलिए कहते हैं क्योंकि इसमें काम करने की पूरी छूट आपको दी जाती है.

आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर सिर्फ इंटरनेट और mobile या लैपटॉप के सहारे घर बैठे काम कर सकते हैं.

 ठीक इसी तरह से इंटरेस्ट का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है.

 इसके लिए हर व्यक्ति कोई दूसरे ऐसे व्यक्ति को ढूंढ रहा है जो उसके लिए पिंटरेस्ट अकाउंट को संभाल सके.

 अगर आपको पिंटरेस्ट इस्तेमाल करना आता है.

आपको इसमें यह पता है कि Pinterest में pin कैसे डालते है, alternate text कैसे लिखते है, description कैसे डालते हैं आदि तो आपके लिए Pinterest Virtual Assistant एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है पैसे कमाने का.

यह एक freelancing का काम बन जाता है जिसमें आप दूसरे लोगों  कि पिंटरेस्ट अकाउंट संभालकर ऑनलाइन पैसे बना सकते हैं. 

इसकी बहुत ही ज्यादा डिमांड बढ़ती जा रही है और धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी तरफ खिंचे चले आ रहे हैं.

3. Pinterest की मदद से आप affiliate marketing करके आप Pinterest से पैसे कमा सकते है

दोस्तों पिंटरेस्ट एक ऐसा माध्यम होता है जिसमें कई लोग दूसरे लोगों को विभिन्न चीजें बेच सकते है.

 एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा खेल है जिसमें आप दूसरे लोगों को किसी प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं.

 अगर कोई इंसान आपके द्वारा बताई गई चीज खरीदना है तो इसके बदले आपको commission मिलता है.

 यह एक बहुत ही बड़ा बिजनेस है जिसमें हर दिन नए नए लोग जुड़ते जा रहे हैं.

 पिंटरेस्ट एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन जाता है जहां पर आप affiliate marketing की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.

Pinterest पर आप अच्छे pin डालकर दूसरे लोगों को affiliate marketing से संबंधित चीजें  बेच सकते हैं.

 इससे आप अच्छा पैसा बना सकते हैं बशर्ते आप लगातार प्रयास करते रहे.

4. Digital Products को बेचकर आप Pinterest से पैसे कमा सकते है

दोस्तों डिजिटल प्रोडक्ट्स आज की तारीख में सबसे ज्यादा विकी जाने वाली चीज  बन चुकी है.

 यह इसलिए है क्योंकि लोग आज की तारीख में कुछ ना कुछ चीज सीखना पसंद कर रहे हैं.

 इसके चलते हर कोई घर बैठे कोर्स या अन्य प्रोडक्ट खरीद कर अपने समय के समय के अनुसार चीजें देखना पसंद कर रहा है.

 इसमें सबसे बड़ी सहायक बन रही है डिजिटल प्रोडक्ट्स.

 पिन ट्रस्ट के माध्यम से आप लोगों को डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं.

अगर आपके पास कोई ऐसा चीज है जो लोग इस्तेमाल करना पसंद करेंगे और वह digitally लोगों को बेचा जा सकता है तो आप इंटरेस्ट का सहारा बिल्कुल ले सकते हैं.

यह एक ऐसा सेक्टर है जहां पर आपको खूब पैसे कमाने का मौका मिलेगा.

5. Brand sponsorship करके Pinterest से paise kamaye जा सकते है

दोस्तों स्पॉन्सरशिप एक ऐसी चीज होती है जिसमें आप दूसरी कंपनी के साथ जुड़ कर उन्हें  प्रमोट करते हैं.

 अगर आप भी ऐसे कोई ब्रांड की चीज इस्तेमाल करते हैं जिसे आप पसंद करते हैं तो आप ऐसे ब्रांड के साथ स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमा सकते हैं.

 इसमें आपको यह ध्यान रखना है कि आप लोगों के विश्वास को ना थोड़े और उन्हें सही चीजों के बारे में बताएं.

 स्पॉन्सरशिप के जरिए पिंटरेस्ट से पैसे कमाए जा सकते हैं और कई लोग ऐसा करके अच्छा पैसा बना रहे हैं.

 अगर आपको ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं और आपके काम को पसंद करते हैं तो स्पॉन्सरशिप अच्छा माध्यम बनता है Pinterest से पैसे कमाने का.

 Pinterest se paise kaise kamaye का पांचवा तरीका है brand sponsorship.

6. Pinterest Consulting और Pinterest marketing के बारे में बताकर आप इंटरेस्टेड से पैसे कमा सकते है

दोस्तों अगर आपको पिंटरेस्ट के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी है तो आप इसकी कंसलटिंग दूसरों को दे सकते हैं.

 पिंटरेस्ट कंसलटिंग देख बहुत ही अच्छा काम होता है जिसमें आप लोगों को समझाते हैं कि प्रिंटर्स का व्यवहार कैसे किया जा सकता है.

 इसमें आप लोगों  से अपने काम के बदले पैसे ले सकते है. 

जब आप की अच्छी खासी एक्सपर्टीज बन जाए तो आप लोगों को पिंटरेस्ट मार्केटिंग के बारे में भी बता सकते हैं.

 पिंटरेस्ट मार्केटिंग की मदद से आप लोगों को यह समझा सकते हैं कि कैसे दूसरे लोगों को अपनी चीजों के बारे में बताया जा सके.

 यह एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है Pinterest से पैसे कमाने का.

7. Pinterest se paise kaise kamaye ka सातवा तरीका है e-commerce वेबसाइट से पैसे कमाना

दोस्तों ई-कॉमर्स वेबसाइट बहुत ही आम बात हो चुकी है आज की तारीख में.

 अगर आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट को देखकर जैसे कि फ्लिपकार्ट अमेजॉन यह अपनी वेबसाइट पर दूसरे लोगों की चीजें बेच कर पैसे कमा रहे हैं.

 ठीक इसी तरह आप dropshipping का काम शुरू करके एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं.

पिंटरेस्ट के पिन के माध्यम से आप लोगों को अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लेकर चीजें  बेच सकते हैं.

 यह एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है जिसकी मदद से Pinterest से पैसे कमाए जा सकते है.

 दोस्तों आज हमें चर्चा की है Pinterest se paise kaise kamaye के 7 तरीकों के बारे में.

  आइए इन तारीखों पर दोबारा एक नजर डालें.

सारांश

Pinterest se paise kaise kamaye के 7 तरीके कुछ इस प्रकार है.

  •  पिंटरेस्ट की मदद से लोगों को blog पर लाकर ऑनलाइन पैसे बनाए जा सकते हैं.
  •  पिंटरेस्ट की मदद से digital products को बेचकर लोगों से पैसे बनाए जा सकते हैं.
  •  Affiliate marketing करके प्रिंटर्स से पैसे कमाए जा सकते हैं.
  •  Pinterest marketing या pinterest consulting का काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं.
  •  E-commerce website के जरिए प्रिंटर से पैसे कमाए जा सकते हैं.
  • Pinterest Virtual Assistant का काम करके pinterest से पैसे कमाए जा सकते है.
  • Brand sponsorship  का काम करके पिंटरेस्ट से पैसे कमाए जा सकते हैं.

Leave a Comment