Online आज कल paise kamane के कई तरीके है.
लेकिन एक आम आदमी को Youtube और blogging ज्यादातर समझ में आता है.
तोह ऐसे में कैसे तय करेंगे की आपके लिए क्या सही है और क्या नहीं.
इसमें कोई दौराहे नहीं है कि Youtube एक बहुत ही powerful career opportunity है.
इससे बहुत से लोग future में millionaires बनने वाले हैं.
इसी तरह से blogging में भी उतना ही potential है.
Video content की demand दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन उसकी वजह से blogging industry को फर्क नहीं पड़ा है.
Blogging से भी कई आम लोग millionaires बने है.
तो अब आप सोच रहे होंगे कि आपके लिए क्या Youtube सही है या Blogging सही है?
चलिए आगे जानते है ऐसे 13 jankariyan जिससे आपको ये पता लग जाये की आपके लिए Youtube सही या blogging.
विषय - सूची
Youtube Vs Blogging in Hindi
1. Who is it made for (Yeh kiske liye bana hai)
अगर आप YouTube channel start करते है तो आपको camera face करना पड़ता है. Youtube में बिना camera face किये grow करना difficult होता है.
लेकिन वही पर आप गुमनाम होक भी blogging start कर सकते हैं. Blogging में आप बिना camera के सामने आये भी success हासिल कर सकते हैं.
क्या ब्लॉग्गिंग आपके लिए सही है कैसे पता करे?
अगर आप निचे दिए गए किसी भी काटेगोरिएस में आते हैं तोह आपके लिए ब्लॉग्गिंग सही है:
- अगर आप एक introvert इंसान है.
- आप camera face कर सकते हो पर किसी वजह से face नहीं करना चाहते हो.
- आपका job इस type का है की आप अपनी नाम से कुछ दूसरा start नहीं कर सकते हैं.
- आपकी writing skills बहुत अच्छी है तो blogging आपके लिए best है.
क्या Youtube आपके लिए सही है कैसे पता करें?
लेकिन आप अगर निचे दिए इन categories में आते हो, तो YouTube आपके लिए सही है:
- अगर आप camera conscious नहीं हो और आपको कैमरा face करना अच्छा लगता है.
- आपको videos बनाना और edit करना अच्छा लगता है.
- Popularity आपकी सबसे बड़ी वजह हो.. 🌟🌟
2. Audience (Apki audience kahan par hai)
आपको यह देखना होगा की जिस niche पर आप काम करते हो, उसके audience ज्यादा text padhna पसंद करती है या videos देखना.
text एक active learning है और Videos एक passive learning है .
Videos passive learning क्यूँ है?
Videos देखते वक़्त किसीको fully active होने की ज़रुरत नहीं होती है. इसका मतलब ये हुआ कि कोई भी इंसान किसी अन्य काम को करते वक़्त इसे समझ सकता है.
आप drive करते वक़्त भी videos सुनके उसे समझ सकते हैं. या kitchen में खाना बनाते समय या खाते समय.
More information : Active learning vs Passive learning in Hindi
Youtube pe channel kispe banaye ? Youtube channel name ideas in Hindi
आप किसी भी चीज़ के ऊपर channel बना सकते हो Youtube पे . सिलाई सिखानेसे start करके गाड़ी चलाने तक भी आप लोगों को सिखा सकते हो.. 😵😵
Ispe आपके लिए बहुत opportunities है, लेकिन major niches जिसपे आप YouTube channel बना सकते हैं वो हैं:
- Music.
- News.
- Entertainment.
- Motivation.
- Foods.
- Vlogs.
- Games.
- Recipes.
- Natural Health Care.
- Beauty Tips.
आप Youtube पर trending videos को एक week तक observe करिए और देखिये की किस topics पर ज्यादा videos trend करते हैं.
ये topics सबसे best है Youtube के लिए, इसमें से आप अपने channel का चुनाव कर सकते हैं.
Blog किस topic पर बनाये?
Blog वो लोग पढ़ना पसंद करते है, जिन्हे text पढ़ना पसंद हो.
आप एक blog निचे दिए topics पे बना सकते हैं:
- Education.
- Finance.
- Digital Marketing.
- Business Ideas.
- Health.
- Jobs and career etc.
देखा जाए तो अभी भी YouTube का algorithm अभी तक उतना strong नहीं हुआ है. आप किसी भी topic पर अगर search करेंगे तो आपको valuable information नहीं मिलेगा.
किसी भी topic पर अगर आप YouTube पे search करो तो search में ज्यादातर आपको सही जानकारी नहीं मिलती.
यही वजह है serious creators जो बहुत mehnat करते है अपने content के लिए, वो लोग इतना active नहीं होते हैं YouTube पे.
तो आपको यह decide करना पड़ेगा कि आपकी audience video देखना पसंद करती है या text पढ़ना.
3. Investment (Kharcha)
खर्चे की बात करे तो दोनों field में आपको खर्चा करना पड़ता है. अगर आप serious है तो आपको एक level पे जाके खर्चा करना पड़ता है.
Youtube में किसपे खर्चा करना होता है?
Camera, Mic, Tripod, Video editing software और एक silent जगह की ज़रुरत होती है.
Blogging में किसपे खर्चा होता है?
Blogging start करने के लिए वैसे तो सिर्फ एक domain और hosting की ज़रुरत होती है लेकिन बहुत सारे optional investment भी हो सकते हैं.
Optional investment आपकी blog की growth के लिए आपको help करती है.
4. Work Profile (Kam kaise karna padta hai?) (Youtube Vs Blogging)
YouTube में हर video बनाने के लिए आपको script ready करनी पड़ती है. उस script के हिसाब से video sjoot करना पड़ता है.
फिर editing करनी होती है और video publish करना होता है. फिर उसके बाद आपको channel को promote करने के लिए काम करना होता है.
Blogging में आपको content लिखना होता है और उसे publish करना होता है. इसके बाद आपके blog पर traffic लाने के लिए SEO करना होता है.
YouTube और Blogging दोनों के लिए आपको content की quality पे focus करना होता है.
अगर content की quality अच्छी होती है तो Google की नज़र में आपका अच्छा reputation बनता है.
5. Competition (Kitna competitive hai apka field?) (Youtube Vs Blogging)
अगर आप competition की बात करे, तो दुनिया की हर job और business में competition है.
आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी दोनों में से किसी भी field में success हासिल करने के लिए. YouTube में थोड़ा कम competition हो सकता है blogging के मुक़ाबले.
YouTube में कभी कभी एक viral video भी आपको successful बना सकता है.
6. Traffic Sources (Traffic kahan se aati hai?) (Youtube Vs Blogging)
YouTube पे आपको major traffic Youtube से ही आता है. अगर आपके videos अच्छे से optimized होते है.
Google search engine के लिए तो Google से भी traffic आता है.
अगर आप same videos को Facebook, Instagram पर use करते हैं, तो आपको उन videos पर उन platforms से भी traffic आता है.
लेकिन YouTube में traffic के लिए आपकी dependency YouTube पर ही रहती है.
Blogging में आपको major traffic Google से ही आता है.
दूसरे search engines को भी target किया जा सकता है. लेकिन बाकि search engines से traffic कम आती है.
Social media से भी traffic लाया जा सकता है. Sites जैसे Pinterest, quora major traffic sources है. आपको referral traffic भी आ सकता है.
अगर आपकी अच्छी brand है तो direct traffic भी आपको आ सकता है.
अगर आप अपनी website से कुछ product sale करते हैं, तो paid promotion method भी काम करते हैं.
इसके साथ आप affiliate commission वाले products भी बेच सकते हैं.
Kisme jyada risk hota hai (Youtube Vs Blogging)?
वैसे देखा जाए तोह रिस्क दोनों जगह होता है.
अगर यूट्यूब आपके चैनल को प्रमोट करना बंद करदे या फिर गूगल आपकी साइट को ट्रैफिक भेजना बंद करदे तोह खतरा दोनों में होता है.
लेकिन फिर भी ब्लॉग्गिंग के ज़रिये आप कुछ न कुछ कमा सकते हैं, डायरेक्ट ट्रैफिक सोर्सेज की मदद से.
और दूसरी और देखा जाए तोह यूट्यूब में आपकी चैनल को शामे लेवल पे लाना डिफिकल्ट है. लेकिन ब्लॉग्गिंग में उतना डिफिकल्ट नहीं होता है.
अगर आप अपने ब्लॉग पर काम करते हैं तोह नेक्स्ट अपडेट पर आपकी ब्लॉग शामे लेवल ऑफ ट्रैफिक पर आ सकती है.
7. Geo-Targeting (Geographical targeting kaise kare)
Blogging और YouTube से आपको पुरे world से traffic आ सकती है अगर आपकी language English है तो.
Blogging में आप बिना किसी country की language जाने भी आप उस country की traffic को target कर सकते हो.
जैसे कि German, French और किसी भी language की आप website बना सकते हो और उसे लोगों तक पहुँच सकते हो.
YouTube में ये करना difficult होता है.
8. Time period required for success ( Successful hone ke liye kitna time lagega Youtube aur Blogging mein)
दोनों field में successful होने के लिए time लगता है.
चलिए देखते हैं success के लिए kaunsi cheez ज्यादा matter करती है:
- अगर आप कुछ unique और hatke videos बनाते हो, तो आपको success मिलने में कम वक़्त लग सकता है.
Fact : Information.
Blogging में आपको time लगता है. क्यूंकि इसमें आपको बहुत कुछ सीखना पड़ता है. जैसे की content creation, SEO, social media marketing आदि.
- YouTube में अगर आपका एक channel successful हो गया, इससे आपका दूसरा channel भी successful होगा इसकी कोई guarantee नहीं है.
लेकिन blogging में आपको success थोड़े time के बाद मिलती है, जिसके बाद आपको idea मिल जाता है की आपको दुसरे blog कैसे setup करना पड़ेगा.
9. Future potential (Aane wala time kiske liye hoga)
इसमें कोई शक नहीं कि video आने वाले time में सबसे popular होगी. ज्यादा से ज्यादा लोग video देखना पसंद करते हैं.
इसीलिए video creators या YouTube के लिए आने वाला time बहुत अच्छा हो सकता है.
अभी भी YouTube की content की quality इतनी अच्छी नहीं है. अच्छे creators YouTube पर ज्यादा content upload नहीं किए है.
लेकिन जब YouTube के algorithm में changes आएगा तो उसमे India से अच्छा content ही promote होगा.
YouTube में growth के लिए content की quality बहुत important होती है ताकि future में कोई problem न आए.
अब बात करे blogging कि तो इसका scope और future potential भी उतना ही तगड़ा है. Google में हर रोज़ 350 crores searches होती है.
इतनी traffic किसी न किसी website पर जाती है.
Pinterest में 440 million active users और वो भी किसी न किसी website पर land करते हैं. और भी ऐसी कई बातें हैं जिससे पता चलता है की blogging का potential भी बहुत अच्छा है.
10. Monetization (Youtube aur Blog ko monetize kaise kare)
YouTube और Blogging में कई तरीके हैं monetization करने के लिए.
सबसे ज्यादा use होने वाले तरीके हैं:
- Google Adsense
Google ads चलाके आप पैसे कमा सकते हैं. Adsense का rate ज्यादा अच्छा है, अगर US में है तो और भी ज्यादा अच्छा है.
Youtube se Google adsense se kitna paisa milta hai?
YouTube पे 5000-7000 views पे $1 मिलता है, niche अगर अच्छा है तो 1000 views पर $1 या उससे ज्यादा भी मिल सकता है.
Blogging me google adsense se kitna paisa milta hai?
Blogging में bormally 1000 views पे $1 मिलता है. अगर niche अच्छा है और अगर ads को website पर optimize किया तो 1000 views पर $5 से भी ज्यादा मिल सकता है.
YouTube में sirf youtube के ही ads run हो सकता है, लेकिन blogging में दूसरे ad networks से भी ads run कर सकते हैं.
2. Affiliate Marketing
अगर आप affiliate products बेचना चाहते हैं, तो blogging में आपके conversion के ज्यादा chances है.
इसका reason यह है की blogging पे आपके users website पे अच्छे से active रहते हैं जिससे आप Call To Action link का इस्तेमाल करके चीज़ें बेच सकते हैं.
लेकिन इसके comparison में YouTube में लोग आपके videos में passively engaged rehteऔर descriptions से link बहुत कम लोग click करते हैं.
3. Sponsored Content
अगर आपके channel पे अच्छे views आते हैं, तो आप sponsored posts के लिए बड़ा amount charge कर सकते हैं.
Blogging में भी sponsored post की opportunity है लेकिन यहाँ पर paisa कम मिलता है YouTube के मुक़ाबले.
4. Selling products
अगर आपकी कोई physical या digital products है तो आप इसे अच्छे तरीके से promote कर सकते अगर आपकी कोई brand है तो.
Paid तरीकों से आप अपने blog से ज्यादा products बेच सकते हैं.
5. Memberships
आप membership offer करके भी paisa कमा सकते हैं.
अगर आपके अच्छे subscribers है और आप premium membership offer कर रहे हैं तो आपकी ज्यादा earning potential YouTube से बनती है.
11. Old Content (Purani Content)
Purane content YouTube का सबसे बड़ा disadvantage है और blogging का सबसे बड़ा advantage है.
Blogging में old information gold के बराबर होता है और YouTube में junk बन जाता है.
जैसे जैसे आपका कंटेंट ओल्ड होता है, वैसे ही आपके कंटेंट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक बढ़ता रहता है, लेकिन YouTube पर old content almost zero हो जाता है लेकिन इसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता है.
Insert pic here for old content on blog is better than youtube.
Blogging में old content update करना आसान होता है और ये बार बार किया जा सकता है लेकिन YouTube में संभव नहीं है.
उदाहरण के तौर पे, कोई affiliate products की promotion YouTube से अगर की जाए तो बाद में कोई दूसरा product promote करने के लिए, सिर्फ description में बदलाव किया जा सकता है लेकिन वीडियो में कुछ नहीं किया जा सकता है.
12. Control and Freedom (नियंत्रण और स्वतंत्रता)
YouTube में आपके पास control नहीं रहता है, YouTube अगर चाहे तो आपका account terminate कर सकता है. हालाँकि ऐसा generally नहीं होता है.
कई लोग इस चीज़ का शिकार हुए हैं.
लेकिन वही पर blogging में आपकी dependency Google पर पूरी तरह से नहीं होती है. आप दूसरे तरीकों से भी अपनी website के लिए traffic ला सकते हैं.
13. Outsourcing (Youtube Vs Blogging)
अगर आपका business grow होता है तो आपको helping hand की ज़रुरत होती है.
YouTube के लिए आपको बहुत सारे tasks outsource करना होता है जैसे की shooting, video editing, scripting अदि.
लेकिन YouTube में इन सब में आपका involvement ज़रूरी होता है.
लेकिन blogging में अगर आप चाहें तो हर task को outsource कर सकते हैं. आप इसे autopilot पर भी चला सकते हैं पूरी तरह से.
Content writer content लिखेगा, editor content को proofread करेगा, SEO wale on page और off page करेगा, social media वाले social sites पर promote करेंगे.
CONCLUSION(Youtube Vs Blogging):
YouTube और Blogging दोनों ही आपको success दिला सकती है. लेकिन उसके लिए वक़्त लगता है.
बहुत सारी चीज़ें सीखनी पड़ती है.
आप अगर Blogging और YouTube को combine करके काम करते हैं तो एक stable business आप setup कर सकते हैं.