Youtube kya hota hai? Youtube se paise kaise kamaye?
Dosto आज की तारीख में अगर आपको किसी चीज़ के ऊपर कोई video देखना चाहते हें तो आप YouTube करने की सोचते हें.
ये इसीलिए है क्यूंकि Youtube एक ऐसा platform बन चूका है जहाँ पे आपको हर चीज़ के बारे में video के माध्यम से पूरी jankari मिलेगी.
YouTube एक ऐसा mobile application बन चूका है जहाँ पर आप कुछ भी धुंद सकते हें.
अगर आपको सीखन है की stitching कैसे करी जातो है या आपको देखना है की cooking कैसे कर सकते हें.
In सबके बारे में jankari आपको YouTube पे ज़रूर मिल जाएगी.
Youtube एक ऐसा माध्यम बन चूका है जहाँ पर आप Gaming, Movies, Learning, Sports, Music, News, Fashion & Beauty, Live या Trending videos देख सकते हें.
आईये देखते है की Youtube kya hota hai aur कैसे इसका इस्तेमाल करें.
विषय - सूची
Youtube kya hota hai?
Youtube की शुरुआत हुई थी 14 February, 2005 में हुई थी.
इसमें लोग धीरे धीरे अपने पसंदीदा videos डालने लगे. Videos लोगों में बहुत ही popular होने लगा aur ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखने लगे.
youtube आज के तारीख में दुनिया का सबसे बड़ा video platform बन चूका जहाँ ताज baat आती है videos देखने की.
ये दुनिया का 2nd सबसे बड़ा search engine है aur 2nd most visited site hai Google ke baad.
आईये देखते हें Youtube कैसे काम करता है.
Youtube kaise काम करता है?
Youtube के काम करने के लिए in चीज़ों को ध्यान में रखे:
- Google Playstore से YouTube application को download करके इसे install करलें.
- Youtube install करने के बाद, इसमें signup करें.
- signup करते वक़्त अपना email-id देकर signup करें.
- इसके बाद आपका account खुल जाएगा, अब आप जो चाहे search करके YouTube पे देख सकते हें.
Youtube किस operating system में चलता है?
ये mobile application Android, iPhone और Mac या Windows में चल सकता है.
YouTube के founder कौन है?
Youtube के founders हें Chad Hurley, Steve Chan और Jawed Karim. ये तीनों पहले Yahoo के कर्मचारी रह चुके हें.
Chad Hurley एक American businessman जो Youtube के cofounder हें.
Steve Chan एक Taiwanese – American internet इंटरप्रेन्योर हें जो Youtube के Chief Technology Officer रह चुके हें aur ये Youtube के cofounder रह चुके हें.
Jawed Karim एक American software Engineer aur internet इंटरप्रेन्योर हें जिन्होंने YouTube पे सबसे पहला video डाला था.
YouTube का office कहाँ पर हें?
इसका office San Bruno, California United States में स्तिथ है.
Youtube chalane ke liye kya karna padega?
Youtube चलाने के लिए आपको निचे दिए गए 3 चीज़ों की ज़रुरत है:
1. Mobile
2. Internet Connection
3. Youtube mobile Application
या फिर अगर आप चाहें तो YouTube आप अपने desktop पे भी चला सकते हें internet के माध्यम से.
आईये अब देखते हें YouTube के features kya होते हें.
YouTube ke features in hindi
दोस्तों ऊपर हमने ये देखा की YouTube kya hota hai.
आईये अब देखते हें की YouTube के kya features होते हें:
1. Videos बनाकर लोगो के साथ शेयर करना
Youtube पे आप unlimited videos upload कर सकते हें.
इसमें आप कोई भी चीज़ पर अपनी knowledge aur experience के आधार पर लोगों के साथ अपनी बातें बता सकते हें videos के द्वारा.
इसके लिए आपको सिर्फ एक camera की ज़रुरत पड़ेगी जो हर किसी के पास आज के तारीख में mobiles में मौजूद होती है.
2. Channels subscribe करके आप videos देख सकते हें
अगर आपको किसी चीज़ पे videos देखना है, तो आप किसी creator के channel को subscribe कर सकते हें.
channel subscribe करने से आपको उनके द्वारा uploaded videos देखने को मिलते हें.
इससे आपको किसी चीज़ के बारे में जानकरी मिलती है जिसकी मदद से आप कुछ नया हर रोज़ सीख सकते हें.
3. Youtube पे आप Live जा सकते हें
Youtube पे आप live जाकर videos बना सकते हें.
Live जाकर videos बनाने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की आपको लोग live देख सकते हें. इससे आप कुछ भी चीज़ जो आँखों देखा दिखाना चाहते हें वो लोगों तक पहुंचा सकते हें
4. youtube shorts videos बना सकते हें
Youtube पे आप shorts videos बना सकते हें.
shorts वो videos होते हें जो छोटे videos होते हें 60 seconds की time length तक.
ये YouTube का एक strategy है जिससे ये Instagram के reels से मुकाबला कर पाए.
ज्यादा जनकारी: Instagram kya hota है?
5. youtube पे आप अपना playlist बना सकते हें
Youtube पे आप अपना एक playlist बना सकते हें.
playlist की मदद से आप अपने हिसाब से videos को अलग अलग categories में बनाकर रख सकते हें.
इससे आपको बहुत फ़ायदा होता है क्यूंकि इसकी मदद से आपको किसी भी चीज़ के बारे में पूरी जानकारी एक playlist के रूप में मिल जाएगी.
इसे आप बार बार अपने हिसाब से देख सकते हें.
6. Youtube पे subscriptions के जरिये आप सबके videos के update regularly ले सकते हें
Subscriptions के जरिये आप सभी Youtube channels के videos के रेगुलर updates ले सकते हें.
Subscriptions में आपको सभी channels के videos एक साथ दिखाई देते हें जिनको आप एक साथ देख सकते हें.
7. Youtube Library में आप अपने देखे गए videos देख सकते हें
youtube पे आप library पे कई चीज़ें देख सकते हें, जैसे की:
1. History
इसमें आप अपने देखे गए videos देख सकते हें.
2. Your videos
Your videos में आप अपने uploaded videos सकते हें.
इसमें आप जितने भी videos upload करते हें वो सब दिखाई देते हें.
इसके साथ आपको हर एक video के views aur उसके comments भी दिखाई देंगे.
3. Downloads
Downloads में आप अपने videos जो download किये हुए हें, वो सब दिखाई देते हें.
Videos को download करने के लिए आप हर एक video के निचे 3 dots पे tap कीजिये. इसके बाद आपको वो video download करने या शेयर करने का option मिलेगा.
आप इसे download करके रख सकते हें.
4. Share करना
Youtube videos को आप share कर सकते हें दुसरे लोगों के साथ.
Share करने के लिए आपको 3 dots पे click करके share पे click करना होगा.
आप YouTube videos शेयर करने के लिए बहुत सारे platform होते हें, जैसे की
Whatsapp, Telegram, Pinterest अदि.
ज्यादा जानकारी : Whatsapp kya होता है?
8. Youtube studio से आप अपने पुरे data को पढ़ सकते हें
Youtube studio kya hai?
इसमें आप बहुत कुछ देख सकते हें, जैसे की:
1. Subscribers देख सकते हें
Subscribers की संख्या आप देख सकते हें. इसमें आपको पुरे subscribers दिखाता है. जितने लोगों ने आपके channel को subscribe किया है उन सबकी संख्या दिखाता है
2. Realtime videos आप देख सकते हें
इसमें आप realtime views, watch time (hours), average view duration देख सकते हें.
इसके जरिये आपको पता चलता है की आपके videos कितने देखे जा रहे हें aur कितना popular हो रहा है.
आपके Top videos भी दिखाई देते हें जो अच्छे perform कर रहे हें. इससे आपको पता चलता है आपको किस प्रकार के videos बनाने चाहिए.
9. इसमें आप hashtags की मदद से अपने videos को लोगों तक पहुंचा सकते हें
Youtube में आप अपने videos को hashtags के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हें.
Hashtags एक ऐसी ताकत होती है जिससे आपको एक साथ बहुत सरे लोगों पहुँचने की ताकत मिलती है.
अगर आप ढूंड रहे हें की chicken curry कैसे बनाये. तो youtube आपको दिखाता है chicken curry videos जिसमे hashtags की मदद से ये आपको अच्छे videos suggest करता है Youtube.
Youtube se paise kaise kamaye ? | How to earn money from youtube in hindi
Youtube से paise कमाने के कई तरीके होते हें.
आज हम baat करेंगे Youtube से paise kamane के 7 तरीकों के बारे में जो बहुत लोग कर रहे हें.
अगर आपका youtube channel है aur आपके अच्छे खासे subscribers बन चुके हें तो आप अच्छे paise कम सकते हें.
आईये Youtube से paise कैसे कमाए, इसके बारे में baat करते हें:
1. Google ads चलाके आप paise बना सकते हें
Youtube में सबसे asan तरीका जिससे लोग paise बनाते हें, वो है Google Adsense के जरिये. इकसे मदद से आपके आप अपने videos में आ रहे “impressions” से paise बना सकते हें.
Advertisers Adsense के जरिये bidding करके दूसरों के videos पे अपना ads चलाने के लिए compete करते हें.
इसकी वजह से Youtube दूसरों के channels के videos पे advertisers के ads चलता है.
इसकी वजह से जब views बढ़ते हें तो ज्यादा से ज्यादा लोग ads पे click करने की संभावना बढ़ जाती है.
जितने ads पे लोग click करते हें उतने आप Youtube से paise kama सकते हें.
2. Youtube Partner program join करके आप पैसा kama सकते हें
Youtube partner program हर Youtuber को join करना होता है अगर youtube पे paise बनाना है तो.
ये एक ऐसा Partner program होता है जिसमे आप youtube के साथ जुडके पैसा kama सकते
हें. partner बन्ने के लिए आपको in चीज़ों का ध्यान रखना होगा:
- आपको youtube के advertising guidelines follow करने होंगे.
इसके लिए आपको अपने channel पर 4000 valid public watch hours चाहिए पिछले 12 महीनों के andar.
- आपको 1000 से ज्यादा subscribers की ज़रुरत होती हो.
- आपको Google Adsense account link करना होगा.
partner बनते ही आपको कई youtube Monetization options मिलते हें, जैसे की:
- Ads
- Superchats – Superchats की मदद से लोग अपना message highlight करते हें, जब आप livestream कर रहे होते हें.
- Membership income
3.youtube Premium पर आप join करके पैसा बना सकते हें
Youtube Premium kya है?
Youtube Premium एक ऐसा सर्विस होता है जिसकी मदद से आप ad-free videos देख सकते हें.
ये gaana plus सर्विस जैसा होता है जिसमे आपको ad-free content देखने को मिलता है.
इसे पहले Youtube Red के नाम से जाना जाता है.
ये subscription से चलता है जिसमे आपको हर महीने एक fixed paisa देना पड़ता है.
इसमें आपको access मिलता है Youtube Originals aur Youtube Music streaming service पे भी.
Youtube premium पे आप join करके अपने videos को members को दिखाके इससे पैसा बना सकते हें.
इसके लिए Youtube आपको membership fees देता है aur आपकी income depend करती है की कितने members आपके videos देख रहे हें.
4. Sponsorship के जरिये आप paise बना सकते हें.
जब आपका channel grow करता है, धीरे धीरे आपको sponsors मिलने शुरू होते हें.
Sponsors आपसे जुड़ने के लिए आपको sponsorship के paise देते हें.
अपने कई बार देखा होगा की कुछ videos sponsored आते हें किसी भी youtube creators का. इससे ये पता चलता है की उस creator को किसीने स्पोंसर किया हुआ है.
Sponsored videos पाने पर आपको प्रति 1000 views के paise मिलते हें. ये vary करता है आपकी content पर, आपकी audience पर आदि.
अगर आप कोई sponsored videos बना रहे हें, तो आपको “video contains paid promotion” box पे ज़रूर click करना होगा upload करने से पहले.
5. products aur services बेचकर पैसा kama सकते हें
बहुत सरे लोग अपने videos के माध्यम से products या services बेच रहे हें.
अपने कई बार लोगों के videos के निचे description box में देखा होगा की उन्होंने अपने ब्रांड का T-shirt या अन्य कोई merchandise लगाया होगा.
इससे उनको paise मिलते हें जब लोग merch खरीदते हें.
इसके अलावा काफी लोग अपने खुद के courses sell करते हें. Courses सबसे बढ़िया तरीका होता है जिससे लोग काफी paise बनाते हें.
courses sell करने के लिए लोग पहले एक webinar लेते हें जहां पर वो लोगों को बताते हें की उनके webinar में kya सिखने को मिलेगा.
फिर अगर लोगों को उनके webinar से कुछ जानने को मिला, तो लोग उनके कोर्स को खरीद लेते हें.
लोग Youtube पे online classes भी लेते हें जिससे वो उनको उनके साईट पर लेट हें, aur वहां से आपको courses बेचते हें.
6. Crowdfunding से आप paise बना सकते हें
Crowdfunding का मतलब होता है की आप लोगों से यानि की crowd(भीड़) से paisa ले रहे हें.
ये 2 प्रकार के होते हें:
1. Recurring crowdfunding
इसकी मदद से paisa देने वाले लोग (contributors) हर महीने kuch paisa देते रहेंगे जिसे उन्होंने तय किया होगा.
इसके बदले में आप उन्हें कुछ देने के लिए पहले सोचें, जैसे की one-to-one video sessions या फिर access तो premium for free आदि.
इसके अलावा आप उनसे private classes या फिर consultancy भी दे सकते हें.
2. Project based crowdfunding
Project based crowdfunding का मतलब होता है किसी specific project के लिए अपने subscribers से paise लेना.
मन लीजिये आप एक एक Game-development channel है जिसमे आप game development से related content publish करते हें.
इसमें आप subscribers से किसी specific project के लिए उनसे paise ले सकते हें.
इसके लिए आप Kickstarter या फिर Patreon जैसी जगह पर अपना account बना सकते हें, जिसमे paise आएँगे.
7. Affiliate marketing से paise बना सकते हें
Affiliate marketing बहुत ही तेज़ी से बढ़ता हुआ इंडस्ट्री बन चूका है.
इसमें आप किसी भी company के products या services बचके उनका एफिलिएट बनके paise kama सकते हें.
ज्यादा जानकारी : Affiliate marketing kya hai? Affiliate marketing se paise kamane ke 9 tarike
Youtube channel पे videos बनाकर आप affiliate network join करके किसी product को promote कर सकते हें.
अगर आपको वो product पसंद आता है तो promotion करने पर आपको company की तरफ से हर sale के लिए commission मिलता है.
इसे affiliate commission कहा जाता है.
जितने ज्यादा लोग आपके product को खरीदेंगे उतना आपका एफिलिएट commission बनेगा.
Youtube SEO kya है ? | What is Youtube SEO in Hindi
SEO का मतलब होता है “Search Engine Optimization”.
इसकी मदद से आप अपने Youtube के video को optimize कर सकते हें जिससे अपने channel का content aur उसके videos search रिजल्ट में सबसे पहले दिखाई दे.
youtube seo करने के kya faide hote hen?
Youtube SEO करने के कई faide होते हें, जैसे की:
- आपकी subscribers की count बढ़ती है.
- इससे ज्यादा लोग आपके बारे में जानने लगते हें, जिससे आपकी brand awareness भी बढती है.
- आपके channels की ग्रोथ भी होती है aur आपका revenue भी बढ़ता है.
इसीलिए आपके लिए Youtube SEO करना बहुत ज़रूरी है.
Youtube seo kaise करे | How to do Youtube SEO in Hindi
Youtube SEO करने के लिए in 8 चीज़ों का ध्यान रखें:
1. Youtube videos के लिए सही keywords ढूंढे.
keywords वो चीज़ होते हें जिसकी मदद से लोग आपके videos को dhundte हें.
जैसे की अगर आप किसी को “aloo ki sabji” बनाना सिखा रहे हें, तो आपके कीवर्ड में “aloo ki sabji” होना ज़रूरी है.
अगर आप इसके बदले में लिखते हें, “aloo kya hota hai” तो आपको सही audience नहीं मिलेगी.
2. आपने video title को SEO optimize करें.
Video title को SEO optimize करने का मतलब होता है, अपने video title को ऐसे लिखे जिससे लोगों को समझ में आये की आपका video किसके ऊपर हे.
इससे SEO में आपको बहुत मदद मिलती है aur search querry में आपको रैंकिंग मिलती है.
3. video के tags को optimize करें.
video upload करते वक़्त tags insert करने होते हें. ये tags की मदद से Youtube search में आपका content रैंक होने के chances बढ़ जाते हें.
इसीलिए अपने videos में सही hashtags लगाना भी बहुत ज़रूरी होता है.
4. लोगों को बोलें comment करने के liye.
लोगों के comments जितने आएँगे उतना engaged आपका content बनेगा aur ये एक अच्छा signal देता है Youtube को.
इसीलिए Youtube के comments भी SEO में आपकी काफी मदद करते हें.
5. अपने subscribers को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएं.
Subscribers बताते हें की आपको कितने लोग follow करते हें.
इससे ये पता चलता है की आपसे कितने लोग जुड़े हुए हें. जितना बड़ा subscriber count होता है उतना आपका video का reach बढ़ता है.
इसीलिए ज्यादा subscriber बसे आपके लिए ज़रूरी होता है, क्यूंकि इससे आपको SEO में काफी मदद मिलता है.
6. Video की quality पर ध्यान दें.
जितना अच्छा आपका video का quality होगा, उतना लोग आपके video को पसंद करेंगे.
अगर आपके video का quality खाराप है तो लोग video के अच्छे होने के बावजूद आपके video को dislike करेंगे.
इससे Youtube एक बुरा signal जाता है aur seo पे भी फरक पड़ता है.
7. अच्छी thumbnail ज़रूर banaye.
आपके videos के thumbnail बताते हें की आपके videos किसपे बाई हुई है.
अच्छी thumbnail बनाने से लोग ज्यादा से ज्यादा videos देखना पसंद करेंगे.
इससे आपकी viewership बढ़ती है aur आपको ज्यादा watch time भी मिलता है.
इसीलिए thumbnail बहुत ही ज़रूरी होता है एक अच्छे video के content को promote करने के लिए.
8. Youtube के closed captions की मदद से आप अपने Youtube SEO को badha सकते हें.
Closed captions का मतलब होता है, वो subtitles जो आपके videos में छिपे हुए होते हें जिसकी मदद से लोग आपके content के बारे में पढ़के समझ सकते हें dialog के साथ.
ये उन लोगों के लिए बनाया जाता है जिन्हें सुनने में तकलीफ होती है (hearing impairment).
इसे closed captions इसीलिए कहा जाता है क्यूंकि ये hidden होता है जब तक कोई viewer इसे khole नहीं.
अगर आप कोई video देख रहे हें जिसमे आपको audio सुनने में दिक्कत होती है, तो captions की मदद से आप उस audio को पढ़के उसके बारे में समझ सकते हें.
Youtube किस company का है | Which company owns Youtube
Google Youtube का owner है.