Cryptocurrency kya hai in Hindi |  क्रिप्टोकरेंसी क्या है हिंदी में बताओ

 क्रिप्टो करेंसी क्या है हिंदी में बताइए (What is cryptocurrency in Hindi).

दोस्तों एक समय था जब लोग चीजों का लेन देन करके आपस में  चीजें खरीदते रहते थे.

 फिर आया करेंसी का सिस्टम यानी कि 1 note या फिर 1 coin जिसके ऊपर लिखी गई चीज उसकी वैल्यू बताती थी.

 इसे लोग आपस में लेनदेन करके चीजें या फिर सर्विस खरीदने लगे.

 यह चीज कई सालों पहले हमारे देश और अन्य देशों में लागू की गई जिसके चलते इसे करेंसी की मान्यता प्राप्त हुई और लोग इसका इस्तेमाल हर जगह करने लगे.

 आज की तारीख में सिर्फ नोट या कॉइन का इस्तेमाल करके लोग आपस में चीजों का लेनदेन नहीं करते हैं बल्कि इसके अलावा भी एक और चीज है जो काफी  प्रचलन में है.

 इस करेंसी का नाम है क्रिप्टो करेंसी.

 आज हम इसी  क्रिप्टोकरेंसी (crypotocurrency) के बारे में बात करेंगे और  कई विषयों पर चर्चा करेंगे, जैसे कि:

  •  Cryptocurrency क्या होती है?
  •  क्रिप्टो करेंसी के क्या प्रकार होते हैं
  •  Cryptocurrency की वैल्यू कितनी है
  •  क्रिप्टो करेंसी के फायदे और नुकसान क्या होते हैं
  •  क्या क्रिप्टो करेंसी legal currency होती है आदि.

क्रिप्टो करेंसी क्या होती है? (What is cryptocurrency in Hindi)

दोस्तों आसान शब्दों में कहें तो क्रिप्टो करेंसी एक digital currency है जो 3 चीजों पर चलती है:

  • BlockChain Technology
  • Cryptography
  • Decentralization.
  1. Blockchain Technology

ब्लॉकचेन एक डिजिटल लीडर है जिसकी एक्सप्रेस अलग-अलग लोगों के पास है जिनके पास इनका एक्सेस होना चाहिए.

1 साधारण ledger है जिसमें सारी कार्रवाई रिकॉर्ड की जाती है जो कि पैसे, घर, assets या फिर कोई अन्य इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी से जुड़ी हो.

यह अक्सर अलग-अलग लोगों के पास भी जाती है जोकि ट्रांसपेरेंट होती है, तुरंत होती है और जिसमें कोई छेड़खानी नहीं की जा सकती.

  1. Decentralization

डिसेंट्रलाइजेशन का मतलब होता है जिसमें कोई अन्य इंसान जिम्मेदार नहीं होता है क्रिप्टो करेंसी की उतार-चढ़ाव से.

 यह  centralization तरीके से इसी तरीके से काफी बेहतर होता है.

  1. Cryptography

क्रिप्टोग्राफी का मतलब होता है एक ऐसा method जिसमें डाटा को लोगों से छुपाया जाता है encryption के जरिए.

 Cryptography  की मदद से privacy और immutability को तैयार किया जाता है.

तो आसान शब्दों में कहें तो क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है यानी कि वर्चुअल करेंसी जिसको कोई फिजिकल करेंसी की मान्यता नहीं मिली है.

इस प्रकार की करेंसी को प्रिंट नहीं किया जा सकता या फिर इसका कोई आकार नहीं होता है. 

किट्टू करेंसी कितने प्रकार के होते हैं (Types of cryptocurrency in Hindi)

क्रिप्टो करेंसी 12 प्रकार के होते हैं जिनके बारे में हमने नीचे चर्चा की है:

  1. Bitcoin (बिटकॉइन)

Bitcoin एक बहुत ही पॉपुलर और जानी-मानी क्रिप्टो करेंसी है इसके बारे में लोग अक्सर चर्चा करते हैं.

 जब भी डिजिटल करेंसी की बात आती है तो लोग बिटकॉइन की बात जरूर करते हैं.

बिटकॉइन की शुरुआत सतोशी नाकामोतो ने 2009 में की थी लेकिन 2017 साल में क्रिप्टोकरंसी के पॉपुलर होने पर बिटकॉइन हर लोगों की जुबान पर आ गया था.

Bitcoin के बारे में कुछ तथ्य इस प्रकार है:

  • 1 Bitcoin Price = Rs. 15,86,587.95
  • Market Cap = $386 Billion
  1. Ethereum ( एथेरियम)

बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी आता है एथेरियम.

यहां पर  Ether का इस्तेमाल होता है जिसे हम क्रिप्टोकरंसी कहते हैं जिसकी मदद से कई सारे काम हो सकते हैं.

 इसकी स्मार्ट कांट्रैक्ट एस्पेक्ट एथेरियम को सबसे ज्यादा पॉपुलर बनाती है.

Ethereum के बारे में कुछ तथ्य इस प्रकार है:

  • 1 Ethereum Price = Rs. 1,08,434.77
  • Market Cap = $168 Billion
  1. Tether (USDT)

इधर का प्राइस यानी कि मूल्य हर कॉइन के प्रति $1 की है.

 इसे stable coin  के नाम से लोग पहचानते हैं.

 स्टेबल कॉइन की कीमत किसी जरूरी वस्तु के प्रति लोगों ने लगाई हुई है जो डॉलर के भाव में बिकती है.

Tether एक जरिया होता है जहां पर व्यापारी एक क्रिप्टो करेंसी से अन्य क्रिप्टो करेंसी में जा सके.

 कुछ लोगों का मानना है की टेंथ पूरी तरह से सिक्योरिटी से भरी हुई नहीं है लेकिन अनसिक्योर्ड डेट से भरी हुई है.

  • 1 Tether = $1
  • Maket Cap =  $68 Billion
  1. BNB (BNB)

बी एन बी ऐसे क्रिप्टो करेंसी है जो Binance द्वारा जारी की गई है और यह क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज की सबसे बड़ी एक्सचेंज  मानी जाती है.

इसे टोकन की तरह बनाया गया था डिस्काउंटेड ट्रेड में इस्तेमाल करने के लिए लेकिन अभी बाइनेंस कॉइन पेमेंट और अन्य खरीदी बिक्री के लिए भी इस्तेमाल करी जा सकती है.

 इससे चीजें खरीदी बेची  जा सकती है.

  • 1 BNB = Rs. 22,253
  • Market Cap = $47 Billion
  1. USD Coin (USDC)

यूएसडी कॉइन Tether के जैसे ही एक कॉइन होती है जो ज्यादा ऊपर नीचे नहीं होती है.

 किस करेंसी का उत्पादन करने वाले फाउंडर का कहना है कि उनके पास इसकी पूरी रिजर्व है और इसकी नियमित रिपेयर वैल्यू युवा संस्थाओं के द्वारा स्थापित रेगुलेटरी अथॉरिटी के पास है.

  • Price = $1
  • Market Cap = $46 Billion
  1. XRP (XRP) 

इससे पहले Ripple के नाम से जाना जाता था,जिसकी स्थापना साल 2012 में हुई थी.

यह अलग-अलग तरीकों से पेमेंट करने की संभावना रखता है.

 इसका इस्तेमाल क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन और trust less mechanism द्वारा  चलाया जाता है.

  • Price = $0.46
  • Market Cap = $25 Billion
  1. Binance USD (BUSD)

बैलेंस यूएसडी 1 सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस और Paxos की पार्टनरशिप पर चलती है.

क्यों सन 2019 में स्थापित हुआ था और न्यूयॉर्क डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस सर्विसेज के द्वारा चलाया जाता है.

यह दुनिया के सबसे बड़े एथेरियम ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर चलता है.

  • Price = $1
  • Market Cap = $21 Billion
  1. Cardano (ADA) 

Cardano  एक क्रिप्टो करेंसी प्लेटफार्म है जो Ada को चलाती है.

यह Ethereum के कोफाउंडर के द्वारा बनाया गया था और यहां पर स्मार्ट कांट्रैक्ट and आईडेंटिटी मैनेजमेंट का इस्तेमाल किया गया.

  • Price = Rs. 28
  • Market Cap = $15 Billion
  1. Solana (SOL)

सोलाना मार्च 2020 में लांच हुआ था और नई क्रिप्टो करेंसी है.

 यह बहुत तेजी से चलती है और web-scale प्लेटफार्म इसका बहुत ही तगड़ा है.

 यह करेंसी SOL के नाम से जारी की गई थी और उसकी कुल 480 Million coin है.

  • Price = $28.12
  • Market Cap = $12 Billion
  1. Dogecoin (DOGE)

Dogecoin  का नाम इंटरनेट meme से आता है जिसका नाम है Shiba Inu Dog.

 ज्यादातर डिजिटल करेंसी की तुलना में दोस्त को इनकी अनलिमिटेड coin जारी की गई  है.

 इसका इस्तेमाल  पेमेंट करने और पैसे भेजने में की जा सकती है.

  • Price = Rs. 4.9
  • Market Cap = $9 Billion
  1. Polygon (MATIC)

 पॉलीकॉन एक ऐसी क्रिप्टो करेंसी है जो सिर्फ उन डिजिटल ऐप पर फोकस करती है जिसकी मदद से एथेरियम क्रिप्टो करेंसी बढ़ाया गया था.

 इसे पहले मैट्रिक के नाम से जाना जाता था और इस साल 2017 में बना था.

 मैट्रिक के नाम से इसके नाम वॉल्यूम को बदला गया साल 2021 में.

  • Price = $0.81
  • Market Cap = $7 Billion
  1. Polkadot (DOT)

कोलकाता की शुरुआत मैं 2020 में हुई थी.

 पोल्का डॉट्स डिजिटल करेंसी है जो ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी दूसरी क्रिप्टोकरंसी से बनती है.

Ethereum  काहे को फाउंडर नेपाल का डॉट को बनाया था और कुछ लोगों का मानना है की polka-dot एथेरियम को हरा देगा.

  • Price = $5.84
  • Market Cap = $7 Billion

क्रिप्टो करेंसी की कीमत कितनी होती है (What is the value of cryptocurrency in Hindi)

क्रिप्टो करेंसी की कीमत तय होती है आप किस तरह की  क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

 हमने यहां पर आपकी जानकारी के लिए कुछ क्रिप्टो करेंसी और उनकी कीमतों का एक लिस्ट दिया हुआ है.

CryptocurrencyValue of cryptocurrency
Bitcoin$19,173
Ethereum$1,302
Tether$1
BNB$269

जैसे क्या दिक्कत है हरकेश क्रिप्टोकरंसी की कीमत अलग-अलग होती है और यह तय होती है कि आप किस तरह से तो करेंसी अपने पास रखे हुए हैं.

 इसकी कीमत हर दिन बदलती रहती है और हर दिन आपको इसकी  नए कीमत  देखने को मिलेगा.

 सबसे ज्यादा कीमती है बिटकॉइन जो सबसे ऊपर आती है और 1 Bitcoin की कीमत तकरीबन Rs. 15 लाख से भी ज्यादा होती है.

क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है? (How does cryptocurrency work in Hindi)

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल पेमेंट की तरह होती है जिसे ना तो कोई सरकार और ना तो कोई अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटी संचालित करती है.

 कहने को जाए तो अगर इसमें कोई गड़बड़ी हुई तो आप इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.

 यह क्रिप्टोग्राफी टेक्निक पर चलती है जिसमें  क्रिप्टो करेंसी खरीदा और बेचा जा सकता है डिजिटल पेमेंट  के आकार में.

क्रिप्टो करेंसी मार्केट क्या होती है? (What is cryptocurrency market in Hindi)

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल पेमेंट होने के जरिए इसे क्रिप्टो एक्सचेंज में चलाया जाता है जिसकी कोई रेगुलेटरी अथॉरिटी या सरकारी संस्था नहीं होती है.

यहां डिसेंट्रलाइज्ड तरीके से चलता है और लोग इसे खरीदते और भेजते हैं मुनाफे के लिए.

इसे लोग खरीदते भेजते हैं किसी दूसरे  क्रिप्टो करेंसी के लिए या फिर अन्य फिजिकल पैसों के लिए.

क्रिप्टो करेंसी मार्केट इंडिया में (What is the cryptocurrency market in India)

भारत में क्रिप्टो करेंसी की मार्केट बहुत तेजी और बहुत जल्दी से बढ़ती जा रही है.

 लोग इसमें इन्वेस्टमेंट करने की हमेशा सोच रहे हैं और भारी मुनाफा भी कमा रहे हैं.

Forbes  के मुताबिक भारत में  12 सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी मार्केट आज की तारीख में चल रही है, जो है:

ExchangeMinimum Investment
WazirXRs. 100
CoinDCXRs. 100
CoinSwitch KuberRs. 100
UnoCoinRs. 1000
BitbnsRs. 100
ZebpayRs. 100
ButUCoinRs. 20
NAGAX
GiottusRs. 100

यह सभी क्रिप्टोकरंसी मार्केट आज के तारीख में भारत में चल रहे हैं 1 लोग इस पर पैसे लगाकर क्रिप्टो करेंसी खरीद रहे हैं.

क्या क्रिप्टो करेंसी इंडिया में लीगल है (Is cryptocurrency legal in India)

भारत में RBI के नजरिए से देखें तो उन्होंने साफ कहा है कि क्रिप्टो करेंसी को भारत में ban कर देना चाहिए.

भारत में क्रिप्टो करेंसी आज की तारीख में भी सही तरीके से संचालित नहीं है.

 इस पर सरकार 1% TDS और 30 % Tax Gains अभी तक लगा चुकी है.

क्रिप्टो करेंसी खरीदने के क्या फायदे हैं (Advantages of buying cryptocurrency in Hindi)

क्रिप्टो करेंसी खरीदने के कई फायदे हैं, जैसे कि:

  • इन्फ्लेशन से बचत होना
  • यह स्वयं संचालित है और खुद ही खुद मैनेज होता है
  • यह डिसेंट्रलाइज्ड तरीके से चलता है
  • यह कॉस्ट इफेक्टिव मेथड है किसी भी ट्रांजैक्शन को करने के लिए.
  • करेंसी एक्सचेंज बहुत ही आसानी से खत्म होती है.
  • यह सिक्योर है और प्राइवेट तरीके से भी चलता है.
  • इसमें पैसों का लेनदेन बहुत ही आसानी से होता है.

क्रिप्टो करेंसी खरीदने के क्या नुकसान होते हैं (Disadvantages of buying cryptocurrency in Hindi)

टोकरी खरीदने के नुकसान इस प्रकार है:

  • क्रिप्टो करेंसी को समझने में समय और एफर्ट की जरूरत होती है.
  •  क्रिप्टो करेंसी बहुत ही खतरनाक निवेश माना जाता है.
  • क्रिप्टो करेंसी मैं लंबे समय तक निवेशक रहना संभव नहीं होता है.
  • क्रिप्टो करेंसी में बढ़त बना बहुत ही मुश्किल होता है.
  • इसमें सिक्योरिटी की भी संभावित समस्याएं होती है.

क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें (How to buy cryptocurrency)

क्रिप्टो करेंसी खरीदने के 5 स्टेप होते हैं:

  • सबसे पहले किसी ब्रोकर या क्रिप्टो एक्सचेंज को चुनना पड़ता है.
  • इसके बाद अपने अकाउंट को बनाकर वेरीफाई करवाना पड़ता है.
  • फिर आप अपने cash को डिपॉजिट करके अपना अकाउंट चालू करवा सकते हैं.
  • इसके बाद आपको अपनी क्रिप्टो करेंसी आर्डर प्लेस करनी होती है.
  • आखिर मैं आपको अपनी स्टोरेज की मेथड तय करनी होती है और आप फिर  क्रिप्टो करेंसी खरीद पाएंगे.

Leave a Comment