20 Best Thought of the day in hindi for students in 2022 | विद्यार्थियों के लिए सुविचार इन हिंदी in 2022

दोस्तों एक students अपनी जिंदगी में कई सारी मुश्किलों और परेशानियों से जूझता है और इसके चलते वह अपनी जिंदगी में सफलता भी हासिल करता है.

लेकिन हमारे जिंदगी में हमें motivation की जरूरत होती है क्योंकि बिना मोटिवेशन की कोई काम करना इतना आसान नहीं होता है.

आज इस पोस्ट में हम देखेंगे कुछ ऐसे students motivational thoughts यानी के विचार जिसके चलते आप इसे अपनी जिंदगी में अपना ले तो आप अपनी जिंदगी में अच्छा काम कर पाएंगे और सफलता हासिल कर सकेंगे.

 आज हम चर्चा करने वाले हैं 20 Best Thoughts of the day in Hindi for students.

इसको देखने के लिए और समझने के लिए मैंने इस पोस्ट में 10 ऐसे motivational thoughts लिखे हुए हैं जो आपको अपनी जिंदगी में मदद करेंगे.

Student से जुड़ी हुई ऐसे कई सारी post है जिसके बारे में हमें चर्चा करनी चाहिए और यही हम नीचे देखने वाले हैं:

दोस्तों हर एक स्टूडेंट अपनी लाइफ में कई सारी दिक्कत हो और मुश्किलों का सामना करके आगे आता है.

 आज की तारीख में कंपटीशन और उसको बहुत ही कम होते जा रहे हैं और इसके चलते हमारे स्किन और हमारी नॉलेज का बढ़ना बहुत ही जरूरी है.

 ऐसे में हमें हमेशा मोटिवेशन की जरूरत होती है क्योंकि बिना मोटिवेशन की कोई काम करना हमें अच्छा नहीं लगता.

 आ जाओ इस पोस्ट में स्टूडेंट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में देखेंगे जिससे आपको मोटिवेशन मिलेगी काम करने के लिए और आपका जरूर संकल्प इसमें बना रहेगा.

 यह इसके बारे में और आगे बढ़ते हैं.

विषय - सूची

1. Early to bed and early to rise makes a man healthy, wealthy and wise – Thought of the day for students

जल्दी सोना और जल्दी उठना मनुष्य को स्वस्थ, धनवान और बुद्धिमान बनाता है

2. Success can only come when you are consistent, dedicated, and disciplined in your work – Thought of the day for students

सफलता तभी मिल सकती है जब आप अपने काम में लगातार, समर्पित और अनुशासित हों.

3. Risk takers always win in life when risk is worth taking a chance – Thought of the day for students

जो लोग अपनी जिंदगी में जोखिम उठाना जाते हैं वह लोग अपनी जिंदगी में बड़ी जोखिम उठाकर सफलता की और आगे बढ़ते हैं.

4. Money saved is money wasted when not invested properly – Thought of the day for students

बचा हुआ पैसा तब बर्बाद होता है जब सही तरीके से निवेश नहीं किया जाता है

5. Self-belief and confidence are the foundational pillars for growth in life – Thought of the day for students

आत्म विश्वास और आत्मविश्वास जीवन में विकास के आधारभूत स्तंभ हैं

6. Success is not defined by failure but is defined by how often you fail

सफलता को असफलता से परिभाषित नहीं किया जाता है बल्कि इस बात से परिभाषित किया जाता है कि आप कितनी बार असफल होते हैं

7. If you haven’t failed in life, you will never grow in life

यदि आप जीवन में असफल नहीं हुए हैं, तो आप जीवन में कभी नहीं बढ़ेंगे

8. Make a friend not for the sake of friendship only, but also for the sake of companionship for life long

मित्रता के लिए ही नहीं, जीवन भर साथ निभाने के लिए भी मित्र बनाएं

9. How much you know is not important, but whom you know is more important in life

आप कितना जानते हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन आप किसे जानते हैं यह जीवन में अधिक महत्वपूर्ण है

10. Building something big and wonderful takes time and effort, so be patient till the end of it – Thought of the day for students

कुछ बड़ा और अद्भुत बनाने में समय और मेहनत लगती है, इसलिए इसके अंत तक धैर्य रखें

11. Positive thoughts will help to build a positive personality and a negative thoughts will develop a bad personality

सकारात्मक विचार एक सकारात्मक व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक होते हैं और एक नकारात्मक विचार से एक बुरे व्यक्तित्व का विकास होता है

12. Being defeated is not the end of the road, but being defeated and lost is what is more dangerous

पराजित होना सड़क का अंत नहीं है, बल्कि हारना और हारना अधिक खतरनाक है

13. Best friends are not the ones who talk to you daily but the ones who stay as a positive source of inspiration forever

सबसे अच्छे दोस्त वो नहीं होते जो आपसे रोज बात करते हैं बल्कि वो होते हैं जो हमेशा प्रेरणा के सकारात्मक स्रोत के रूप में बने रहते हैं

14. Being critical in life is important but being analytical is doubly important as well – Thought of the day for students

जीवन में आलोचनात्मक होना महत्वपूर्ण है लेकिन विश्लेषणात्मक होना भी दोगुना महत्वपूर्ण है

15. A good life is built with good habits in place

अच्छी आदतों के साथ एक अच्छा जीवन बनता है

16. Being normal in everything in life is critical to being successful in life as well

जीवन में हर चीज में सामान्य होना जीवन में सफल होने के लिए भी जरूरी है

17. If you are confused in life, that’s an indication that you are on the verge of growth in life 

यदि आप जीवन में भ्रमित हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आप जीवन में विकास के कगार पर हैं

18. A life free of problems and hurdles is a life not living and talking about – Thought of the day for students

समस्याओं और बाधाओं से मुक्त जीवन वह जीवन है जिसके बारे में बात करना और जीना नहीं है

19. What you desire is what you become eventually in life

आप जो चाहते हैं वही आप जीवन में अंततः बन जाते हैं

20. Patience, Persistence, and Perseverance are the 3 foundation pillars for growth in life – Thought of the day for students

धैर्य, दृढ़ता और दृढ़ता जीवन में विकास के 3 आधार स्तंभ हैं

Leave a Comment