Tether kya hai (Complete Details of what is Tether in Hindi)

टेथर क्या है और किस तरीके से काम करता है?  दोस्तों आज हम क्रिप्टोकरंसी के युग में जी रहे हैं और आज की तारीख में डिजिटल करेंसी एक आम चीज हो गई है.

आज की तारीख में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी जैसी चीज बहुत आम चीज हो चुकी है और लोग इसका इस्तेमाल करके करो रुपए कमा रहे हैं.

 डिजिटल करेंसी दुनिया की एक सबसे बड़ी खोज है और लोग इसमें चीजें खरीदने बेचने लगे हैं और लेनदेन करने लगे हैं.

 ऐसे में यह जरूरी होता है कि हम किट्टू करें ऐसे जैसे चीजों के बारे में बात करें और यह समझे क्या क्रिप्टो करेंसी आने वाले समय में एक बहुत ही बड़ी खोज होगी?

 दोस्तों  आज हम क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी एक करेंसी Tether बारे में बात करेंगे.

 हम खास तौर पर इन चीजों के बारे में चर्चा करेंगे जैसे कि:

  •  Tether क्या होता है?
  •  Tether कैसे खरीदें?
  •  Tether कैसे काम करता है?
  •  Tether Tokens क्या होते हैं?
  •  Tether का भविष्य क्या है?  आदि

 आइए इस विषय पर चर्चा करें और इसके बारे में और जानकारी लें.

Tether क्या होता है (What is Tether in Hindi)

Tether  एक asset backed  क्रिप्टो करेंसी है जो  एक stablecoin होता है.

इसकी शुरुआत Tether Limited Inc साल 2014 में हुई थी.

इस कंपनी को HongKong में स्थित iFinex Inc. ने खरीदा हुआ है,  इस कंपनी ने बिटफेनिक्स cryptocurrency exchange  को भी खरीदा हुआ है.

इस करेंसी की मदद से stablecoin की शुरुआत हुई थी जिससे price stability मिलती है क्योंकि यह fiat currency से जुड़ी हुई है.

Tether को कहीं भी भेजा जा सकता है दुनिया भर में और बहुत जल्दी भेजा जा सकता है कम फीस के मदद से.

यह बैंक और फाइनैंशल इंस्टिट्यूशन में लगाए गए रेट से बहुत कम रेट से दूसरी जगह में भेजा जा सकता है.

अन्य संबंधित जानकारी: Cryptocurrency क्या होता है?

Tether Tokens क्या होता है? (What are Tether Tokens in Hindi)

Tether Tokens  बहुत होते हैं होते हैं जो आसानी से ब्लॉकचेन में इधर से उधर जा सकते हैं किसी भी अन्य डिजिटल करेंसी की तरह.

यह रियल वर्ल्ड करेंसी में जुड़ा होता है 1-to-1 basis पर.

Tether Tokens stable coin की तरह होता है  जिनमें price stability लेटी होती है अन्य fiat currency की तरह.

Tether Tokens का इस्तेमाल कौन कर सकता है? (Who can use Tether Tokens in Hindi)

Tether Tokens का इस्तेमाल वह इन्वेस्टर कर सकते हैं जिन्हें  क्रिप्टो करेंसी की वोलैटिलिटी से बचना होता है जब वह क्रिप्टो करेंसी में अपना पैसा निवेश किए  हो.

 जब कोई इंसान fiat currency डिपाजिट करता है Tether के reserve  मैं अर्थ और उसके बदले में डिजिटल अमाउंट देता है तो  टोकन में.

 इससे USDT खरीदा जाता है जो बाद में भेजा,बचाया या एक्सचेंज किया जा सकता है.

Tether कैसे खरीदें? (How to buy Tether in Hindi)

Tether खरीदने के कई सारे रास्ते है.

यह खरीदना यानी की USDT. Tether को एक ट्रस्टेड ग्लोबल एक्सचेंज के माध्यम से खरीदा जा सकता है इसका नाम है Kaken. 

ट्रैकिंग बहुत ही कम फीस में आपको secured और trusted crypto exchange प्रदान करता है जिसकी मदद से आप Tether जैसे  cryptocurrency को खरीद सकते है.

Tether कैसे काम करता है? (How does Tether work in Hindi)

जब भी कोई यूज़र फिएट करेंसी डिपाजिट करता है Tether  के reserve में, वह फिर fiat  सेल करता है  USDT खरीदने के लिए.

Tether इसके बदले में उतने रकम की डिजिटल पैसा देता है तो किन के माध्यम से.

USDT  फिर भेजा बताया या फिर एक चेंज किया जाता है क्रिप्टो करेंसी में जिसकी मदद से Tether का आदान-प्रदान होता है.

Tether का उपयोग कैसे करें (How to use Tether in Hindi)

अगर कोई यूज़र Tether के reserve में $100 डिपाजिट करता है तो उसे 100 Tether टोकन  मिलते है.

जब कोई यूज़र इसका इस्तेमाल करके fiat currency खरीदता है टोटल कॉइन को नष्ट कर दिया जाता है और किससे सरकुलेशन से हटाया जाता है.

Tethercoin ब्लॉकचेन की टेक्नोलॉजी बदलती है अन्य डिजिटल करेंसी के जैसे.

Tether का भविष्य क्या है? (What is the future of Tether in Hindi)

ब्लॉक चलती है और इसकी वैल्यू हमेशा एक Tether 1 USDT की वैल्यू $1 की होती है.

अगर आप Tether में निवेश करते है, तो आपको इसमें ज्यादा बढ़त देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि इसमें वैल्यू सिर्फ जमा होती है और ऊपर नीचे नहीं होती है.

इसीलिए Tether में निवेश करने के साथ-साथ आपको यह ध्यान रखना है कि आपको इसमें ज्यादा बढ़त देखने को नहीं मिलेगी.

Tether Tokens का इस्तेमाल कौन कर सकता है? (Who can use Tether Tokens in Hindi)

Tether Token एक डिजिटल token  होते है जो अलग-अलग ब्लॉकचेन की टेक्नोलॉजी पर बने हुए हैं जैसे कि:

  • अलगोरंड
  • Ethereum
  • EOS
  • Liquid Netword
  • Omni
  • Tron
  • Bitcoin Cash’s Standard Ledger Protocol
  • Solnana

इसीलिए ट्रैक्टर टोचन अलग-अलग ब्लॉकचेन पर अलग-अलग कैपेबिलिटी के हिसाब से ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल की तरह इस्तेमाल की जाती है.

Tether Tokens कैसे बनता है? (How are Tether Tokens created in Hindi)

Tether Token digital token की तरह बनता है जो अलग-अलग blockchains के ऊपर बन सकता है और इसकी मदद से Tether Token Blockchain की technology पर चलती है.

क्या Tether इंडिया में लीगल है? (Is Tether cryptocurrency legal in India)

Yes, India में लीगल है और इसमें  आप क्रिप्टो करेंसी खरीदकर अपना काम कर सकते है.

इसमें BuyUCoin मैं क्रिप्टो करेंसी खरीद और  बेचकर  पैसे बना सकते हैं.

FAQs

  1. Tether  कौनसी कमोडिटी और करेंसी को सपोर्ट करता है?

USD (US Dollars), Euros, Mexican Peso, British Pound Sterling, Offshore Chinese Yuan, और  गोल्ड को सपोर्ट करता है. 

इन सबके Tether टोकन है USD($), EUR, MXN, Tether GBP, CNH, XAU आदि.

  1. क्या Tether transparent  है?

Yes,  तथा बिल्कुल ही ट्रांसफर एंड है. सारे Tether tokens 100% Tether reserve पर चलते हैं.

  1. Tether Tokens को जलाया क्यों जाता है?

 ट्रैक्टर टोचन को चलाने की प्रक्रिया उसके आउटस्टैंडिंग टोकन को कम करने के लिए की जाती है जो कोई स्पेसिफिक ब्लॉकचेन से जुड़ी हो.

यह outstanding token कस्टमर redemption पर चलती है जो उनकी USD holding होती है fiat currency से रिलेटेड.

Leave a Comment