Home budget kaise banaye 2022 मैं (6 steps in Hindi)

Home budget kaise banaye 2022 मैं?

दोस्तों आज की तारीख में अगर हम महीने का कमाया हुआ पैसा कहां पर खर्च हो रहा है.

इसका सही आकलन नहीं करते हैं तो हम अपने लिए कभी भी सेविंग नहीं बना पाएंगे.

इसीलिए आज की तारीख में हमें यह जानना बहुत जरूरी होता है कि हमारे द्वारा कमाए गए पैसे कहां खर्च हो रहे हैं.

इसके लिए सबसे जरूरी होता है बजट बनाना जिससे हमें यह पता चल सके कि हमारा पैसा हम कहां निवेश करें.

और कितना पैसा हम सेविंग में डालें.

आइए आज इसके बारे में चर्चा करते हैं और देखते हैं कि home budget kaise banaye.

जिससे आपकी जिंदगी में अच्छा बदलाव आ सके.

घरेलू बजट बनाना इतना मुश्किल भी नहीं होता है जितना हम उसको समझते हैं.

 ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पैसे कमाना तो जानते हैं लेकिन पैसे को सही तरीके से इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं.

 यह ब्लॉक आपकी समस्याओं को सुलझाने में सहायता करेगा जिससे आपको बजट के बारे में अच्छी जानकारी मिल जाएगी.

 Home budget kaise banaye इसके बारे में इन 6 आसान steps से समझते है.

6 आसान steps Home budget kaise banaye 2022 मै

बजट बनाना एक बहुत ही साधारण सा काम होता है जो  हर घर घर में बनता है.

 हम सोचते हैं कि यह बहुत ही मुश्किल सचिव है जिसके लिए आपको फाइनेंस की पूरी जानकारी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है.

 नीचे बताए गए 6 आसान तरीकों से आप आज से ही home budget बनाने लगेंगे जो आपकी मदद करेगा.

1. अपनी वर्तमान आर्थिक स्थिति को अच्छे से समझिए मासिक home बजट बनाने के लिए

बजट बनाने से पहले यह जरूरी होता है कि हम अपने वर्तमान आर्थिक स्थिति के बारे में अच्छे से समझे.

 यह इसलिए जरूरी होता है क्योंकि इससे पता चलता है कि हम किस दिशा में आकर जाने वाले हैं.

 आइए इस चीज को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं.

उदाहरण

 मान लेते हैं कि आपके पास ₹300000 हर महीने की इनकम आ रही है.

अभी सिम का मैसेज आप तकरीबन ₹200000 पूरे महीने में खर्च कर देते हैं.

इन ₹200000 में आपकी सारी खर्चे शामिल है जैसे घर का भाड़ा, बिजली का बिल, पानी का बिल और अन्य दैनिक खर्चे.

 इसका मतलब यह होता है कि आपके पास हर महीने ₹100000 बच जाते हैं.

 अगर हम इस ₹100000  का आंकड़ा पकड़ कर चले तो हम यह देखेंगे कि आप की कुल कमाई का 33% हिस्सा आप हर महीने बचत कर पा रहे हैं.

इस आंकड़े  की मदद से ही हम आने वाले महीनों के लिए बजट बना सकते है.

2. पूरे महीने की कुल कमाई का आंकलन कीजिए home budget के लिए

 जब आप आने वाले महीनों के बारे में बजट तय करते हैं तो सबसे पहले आपको वर्तमान महीने की पूरी कमाई के बारे में समझना होगा.

जैसा कि हमने ऊपर उदाहरण में देखा आप सबसे पहले अपने सारे तरीकों के बारे में सोचिए जहां से आप पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन इनकम कर रहे हैं तो आप इस इनकम को भी अपने सैलरी और दूसरे इनकम के साथ जोड़िए.

इस तरीके से आपने पूरी कमाई का आकलन कर पाएंगे जिसमें आपकी fixed income और variable income शामिल होगी.

घर बैठे आप कई तरीकों से ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं जैसे कि YouTube, Whatsapp, Facebook, Instagram  आदि.

Total Income = Fixed Income + Variable Income

3. Home budget banane के लिए अगले महीने के खर्च के बारे में एक अनुमान लगाइए

जब आपका महीने का इनकम के बारे में अंदाजा सही बन जाए तो अब बारी आती है अगले महीने के खर्च के बारे में.

 यह को याद रखना है कि यह एक अनुमान है और इससे आप असल में कितना खर्चा करने वाले हैं इसका कोई लेन-देन नहीं है.

 अनुमान लगाते वक्त आप हर तरह का खर्चा इसमें जोड़ सकते हैं जो आपके लिए पिछले महीने शामिल नहीं था.

 ऐसा अक्सर होगा नहीं कि आपका खर्चा महीने दर महीने बदलता रहे.

लेकिन कुछ कारणों की वजह से आप के खर्चे आने वाले महीने में ज्यादा या कम हो सकते हैं पिछले महीने के मुकाबले.

यह उस स्थिति में होता है जब आपका कोई fixed खर्चा बढ़ जाए जैसे कि EMI के खर्चे.

Total Spending = Fixed Expenses + Variable Expenses

4. अपनी financial goals तय कीजिए जो आप monthly budget के जरिए पाना चाहते है

दोस्तों हर किसी को फाइनैंशल गोल बनाना चाहिए अपनी जिंदगी के शुरुआती दौर से ही.

 मेरे कहने का मतलब क्या है की अगर आपको कोई चीज खरीदनी है जो ₹30000 की आती है तो आपको हर महीने सेविंग की आवश्यकता होगी.

जिससे आप ₹30000 जुटा सकते हैं.

 अगर आप हर महीने ₹5000 की शेविंग बना सकते हैं तो आप ₹30000 6 महीने में जुटा सकते हैं.

 यह देखने में बहुत ही आसान लगता है हर महीने सेविंग करने के लिए आपको डिसिप्लिन और कंसिस्टेंसी की आवश्यकता होती है.

 इसीलिए आपकी फाइनैंशल गोल होगी हर महीने ₹5000 की सेविंग करना जिससे.

आप अंत में 6 महीने में ₹30000 इकट्ठा कर सकते हैं.

 इस तरीके से आप हर महीने की financial goals बनाइए जिससे आपको सेविंग करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

बजट बनाने का सबसे मुख्य कारण और नियम होता है हर महीने की financial goals.

5. बनाई गई budget को दोबारा एक बार देखिए जिससे उसमें बदलाव किया जा सके

जब आप एक बार बजट बना लेते हैं तो इसका मतलब यह नहीं होता है कि वह आपको जिंदगी भर काम आए.

 एक बार के बजट को आप बार-बार देख कर उस में उचित बदलाव कर सकते हैं.

अगर बदलाव करना जरूरी है तो.

 जिंदगी बहुत अनिश्चितता के साथ चलती है और इस अनिश्चितता में आपको खर्चे और सेविंग करने की बहुत आवश्यकता होती है.

जब आप शुरुआत में बजट बनाएंगे तो आप पाएंगे कि आप ऐसे खर्चे कर रहे हैं जिसकी आपका आवश्यकता नहीं है.

 इसलिए यह जरूरी होता है कि आप अपने बजट को दोबारा देखें और उस में जरूरी बदलाव लेकर आए.

 इसके लिए आप हर महीने अपने कमाए गए पैसों से 5% की मार्जिन लेकर चल सकते  है जिससे आप कुछ अनुचित खर्चे उठा पाए.

 मान लीजिए कि आपके लिए इस महीने कोई  ऐसा खर्चा करना पड़ेगा जिसके बारे में आपको पहले पता नहीं था.

अगर आप इन खर्चों को उठाने के लिए पहले से ही सेविंग नहीं किए होंगे तो यह खर्चा उठाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा.

इसलिए नियमित रूप पर हर महीने 5% कम से कम अपनी मासिक आय सेविंग करके चल सकते हैं ऐसी अनुचित खर्चों के लिए.

6. जरूरत और चाहत का अंतर सही तरीके से समझिए जिससे आप savings बना पाए

बजट बनाने में एक बहुत ही साधारण सा नियम होता है 50:30:20 rule.

 यह नियम बताता है कि आप अपने मासिक कमाई का 50% हिस्सा अपनी जरूरतों पर खर्च कर सकते हैं.

 30% हिस्सा अपनी चाहत के लिए आप खर्च कर सकते हैं.

 बाकी बचा 20% हिस्सा आप अपनी शेविंग और फाइनैंशल प्लानिंग पर लगा सकते हैं.

जो आपके भविष्य को सुनिश्चित बनाता है.

 अगर आप ऐसे नियम का पालन करते चलेंगे तो आपको कभी किसी महीने में पैसों की तंगी नहीं आएगी.

 यह करने में आपको बेशक समय लगेगा लेकिन इसका परिणाम बहुत ही अच्छा निकलता है.

 जरूरत हो चीज होती है जिसके बिना आपका हर दिन का गुजारा संभव नहीं है जैसे कि खाना,कपड़ा, स्वास्थ्य आदि.

 चाहत वह चीज होती है जिसकी आपको दरकार नहीं होती है लेकिन आप उसमें खर्च करते हैं.

जैसे की अच्छी गाड़ी नहीं computer, TV आदि.

 हां परिभाषा हर इंसान के लिए बदल सकता है लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए यही परिभाषा काम आती है.

 सेविंग वह हिस्सा होता है पैसों का जो आप अलग से अपने मासिक कमाई से निकाल कर रखते हैं.

जिससे आप आपातकालीन स्थिति का खर्चा उठा पाए.

 इसीलिए शुरुआत से ही ऐसी आदत बनाइए जिससे आप savings करता कर सके और अपने जीवन की जरूरतों को पूरा कर सकें.

 दोस्तों आइए एक नजर डालते हैं बजट कैसे बनाएं इसके बारे में हमने क्या सीखा है.

सारांश

Home budget kaise banaye इसके कुल 6 steps होते हैं जिनका पालन करके हम budget बना सकते हैं:

  • सबसे पहले अपनी वर्तमान की परिस्थिति का आकलन करके अपनी आर्थिक स्थिति देखिए.
  •  इसके बाद अपने मासिक कमाई के  ऊपर एक नजर  डालिए.
  •  इसके बाद एक अनुमान लगाइए कि आपका आने वाले महीनों का खर्चा कितना आएगा वर्तमान  खर्चे के अनुसार.
  • अपनी financial goals तय कीजिए जिसे आप हासिल करना चाहते हैं हम बजट बनाकर.
  • अपनी पुरानी बजट को दुबारा देखिए और अपने वर्तमान स्थिति के अनुसार  इसको ठीक कीजिए.
  • 50:30:20 rule का पालन कीजिए और अपने पैसों का सही तरीके से सेविंग कीजिए और इन्वेस्टमेंट कीजिए.

Leave a Comment