Google play store se paise kaise kamaye 2022 मै.
ऑनलाइन पैसे बनाने के लिए आज के वक्त में कई सारी चीजें मौजूद है.
हम सभी ने अपनी जिंदगी में Google Play Store से कोई ना कोई चीज download किया होगा.
इसमें से हर एक application में अच्छे और बेहतरीन features होते है.
Candy Crush या फिर Subway Surfers खेलकर हमने इस पर बहुत वक्त बिताया होगा, क्या आपको पता है कि इन aps को बनाने वाले developers को भी इनका पैसा मिलता है?
जी हां दोस्तों ऐसे कई सारी डेवलपर्स है जो ऐप्स बनाकर अच्छा खासा पैसा कमाते हैं गूगल प्ले स्टोर की मदद से.
तकरीबन 3.35 million application से भी ज्यादा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर आज मौजूद है.
यह चीज आपको क्या दर्शाती है इससे एक से साफ दिखता है कि आने वाला समय एप्लीकेशन का होगा.
लोग इसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद करेंगे.
आज हम चर्चा करने वाले हैं कि Google Play Store se paise kaise kamaye जाते हैं 2022 में.
आइए इसके बारे में गहराई से समझते है.
6 तरीके गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने के लिए 2022 में
1. Applications में advertisement की मदद से Google Play Store से पैसे कमाए
दोस्तों advertising एक बहुत ही साधारण सा तरीका होता है जिसकी मदद से गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाए जा सकते है.
Google Play Store में अगर आपने कोई application download किया है और आप उसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उसमें popup ads और दूसरे तरीके से ads दिखाई देंगे.
इसके अलावा जब आप कोई games खेलते है तब आपको कोई reward या फिर coins देने के बदले उसमें आपको ads दिखाई जाते हैं.
यही तरीका होता है जिससे कोई developer आपको ads दिखा कर पैसे कमाता है.
इन एप एडवरटाइजिंग ए बहुत ही साधारण सा फीचर होता है जिससे कोई पर डेवलपर एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमा सकता है.
यह बहुत ही जाना माना तरीका है जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं.
लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि आपको ज्यादा ऐड दिखाकर लोगों की अनुमति को खराब नहीं करना है.
बल्कि आपको एड्स उतने ही दिखाने हैं जितने उनको देखने हैं.
अन्य जानकारी: Sawalon ka jawab deke paise banaye 2022 में
2. Applications की मदद से खरीदारी कर के पैसे कमाए जा सकते है
Application के अंदर खरीदारी करके कोई भी app developer पैसे कमा सकता है.
अगर आपने कभी भी किसी भी चीज के लिए कोई गेम खेला है आपको app के अंदर ही बहुत सारी चीजें खरीदने के लिए मिल जाती है.
जैसे कि new skin, new weapons, new update या फिर update करने के लिए बहुत सारी चीजें मिल जाती.
यह बहुत ही अच्छा तरीका होता है जिसकी मदद से app developer पैसा कमाते हैं.
अगर आप लोगों को कुछ चीज प्रीमियम पर देते हैं तो इसका आपको बहुत ही अच्छा पैसा मिलेगा बशर्ते लोगों को यह पसंद आना चाहिए.
आपको यह भी ध्यान रखना है की हर एक चीज प्रीमियम कर देना सही नहीं होता है.
कुछ चीजों के लिए आपको यह ध्यान रखना है कि वह देना लाजमी होना चाहिए.
इस तरीके से आप एप्लीकेशन की मदद से लोगों से खरीदारी करवा कर पैसे बना सकते हैं.
3. Applications Google Play Store पर पैसे के लिए देख कर पैसा कमा सकते है
अगर आप गूगल प्ले स्टोर को अच्छे तरीके से देखें तो आपको यहां पर कई ऐसे एप्स मिलेंगे जिसके बदले लोग पैसे देते हैं.
यह app paid app होते हैं जिसके लिए लोग पैसे देकर इसका इस्तेमाल करते हैं.
इसमें कई सारी आप चाहते हैं जो कई सारी चीजों से जुड़े होते हैं जैसे कि:
- Photography,
- Tools,
- Personalization आदि.
लोग इसका इस्तेमाल करके अपने काम में अच्छा बनना चाहते हैं, इसलिए वह यह खरीदके अपने काम में इस्तेमाल कर सकें.
इससे वह अपने काम में बेहतर बन जाएंगे और उनको फायदा होगा.
आपको गूगल प्ले स्टोर पर पैसे देकर खरीद वाना थोड़ा मुश्किल काम होता है.
लेकिन अगर आप की चाल सही है और आप का भाव भी सही है तो लोग क्या आप जरूर खरीदेंगे.
4. Sponsorship की मदद से आप अपने application के सहारे गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमा सकते है
दोस्तों एप्लीकेशन के जरिए एक और पैसे कमाने का तरीका होता है स्पॉन्सरशिप.
आईपीएल एक बहुत ही बड़ा इवेंट है जिसके लिए लोग पागल हो जाते हैं.
लोग आईपीएल मैच के दौरान ऐसी एप्लीकेशन ढूंढते हैं जहां पर वह जहां पर वह मैच लाइव देख सके.
इस दौरान बहुत सारे लोग इन एप्लीकेशन के अंदर sponsor ढूंढते है.
ऐसे कई सारे लोग इन application पर अपना sponsorship चलाने के लिए अच्छा खासा पैसा देते है.
ऐसे कई सारे sponsors होते है जो कई तरीकों से स्पॉन्सरशिप का पैसा देते हैं app developers को जैसे कि:
- Banner Ads
- Posts लिखकर,
- अपनी service से जुड़ी संबंधित चीजों का लिंक दे कर.
- अपने apps पर polls चलाकर आदि.
यह एक बहुत ही अच्छा मौका होता है जिसकी मदद से गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं.
5. Subscription का सहारा लेकर application के जरिए Google Play Store से पैसे कमाए जा सकते है
सब्सक्रिप्शन एक ऐसा चीज होता है जो हर किसी दूसरी चीज के साथ काम करता है जैसे कि YouTube.
सब्सक्रिप्शन कई तरीकों से आपके लिए पैसे बनाकर दे सकता है जैसे कि
- कहानियां
- वीडियो कॉन्टेंट या फिर
- डेटिंग से संबंधित चीजों से जुड़ी होती है.
अक्सर यह एक बार पैसे नहीं लिए जाते पर सब्सक्राइबर से बार-बार पैसे लिए जाते है.
इसके अलावा वन टाइम सब्सक्रिप्शन सर्विस भी होती है जो साप्ताहिक या मासिक की तरीके से चलती है.
कृष्ण के जरिए लोग आपकी सर्विस आपके एप्लीकेशन के जरिए लेना चाहते हैं जिससे आप अपने एप्लीकेशन से पैसा बना सकते हैं.
लेकिन सब्सक्रिप्शन लाने से पहले आपको यह देखना होगा कि क्या आपके लिए यह जायज है या नहीं.
6. Application के जरिए अपने blog या फिर website पर लोगों को लाकर पैसे कमा सकते है
दोस्तों ब्लॉगिंग इन बहुत ही अच्छा माध्यम होता है जिसके जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं.
अगर आपके पास कोई ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप लोगों को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लेकर आ सकते हैं तो आप इसके सहारे पैसे कमा सकते हैं.
जब लोग आप क्या वेकेशन को डाउनलोड करेंगे और आपके ब्लॉग पर इस एप्लीकेशन के जरिए जाएंगे तो वह आपके बारेमें और जानेंगे.
एक बार जब लोग आपके ब्लॉग पर आने लगेंगे तो यहां पर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.
आप अपने ब्लॉग पर ads या affiliate sales करके पैसे कमा सकते है.
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप एक tech app चला रहे है जहां पर आप लोगों को tech से जुड़ी संबंधित चीजों के बारे में जानकारी देते हैं.
Ads और affiliate sales के अलावा आप कोर्स बेचकर भी application के जरिए पैसे कमा सकते हैं.
दोस्तों आज हमने गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने के 6 तरीकों के बारे में चर्चा की है.
आइए इस विषय पर एक नजर दोबारा डालें.
सारांश
Google Play Store se paise kaise kamaye इसके 6 तरीके कुछ इस प्रकार है:
- Ads
- In app advertisement
- Apps की sale
- Sponsorship
- Blog or website income
- Subscription की कमाई