Google Play Store se paise kaise kamaye? (6 अच्छे तरीके)

Google Play store se apps se paise kaise kamaye?

दोस्तों अगर बात करें मोबाइल में इस्तेमाल करे  जाने वाली एप्लीकेशन उसकी तो Google Play Store सबको याद आता है.

गूगल प्ले स्टोर पर हम कोई भी एप्लीकेशन जिसे इस्तेमाल करना चाहे download करके अपने mobile पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन एप्लीकेशन के जरिए कैसे कोई पैसा कमा सकता है.

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि कैसे आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से पैसे कमा सकते हैं अपने applications के साथ.

हम रोजाना मोबाइल पर कोई ना कोई एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करते हैं.

 लेकिन हम यह भूल जाते हैं की इन एप्लीकेशन की मदद से एप्लीकेशन बनाने वाले को भी पैसे मिलते हैं.

 आइए आज हम एप्लीकेशन के द्वारा Google Play Store se paise kaise kamaye इसके 6 तरीके जानते है.

6 तरीके Google Play Store से paise kaise kamaye 2022 मे

दोस्तों अगर गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने की बात करी जाए तो यह पीछे रहते हैं, जैसे कि:

1. गूगल प्ले स्टोर की एप्लीकेशन  पर आप ads चलाकर  इससे पैसे कमा सकते है

 जब पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे आसान तरीका होता है गूगल प्ले स्टोर की application पर ads चलाना.

 अगर आप कभी भी किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किए होंगे तो आपको एप्लीकेशन में कई तरह के ads दिखते होंगे.

 यह आज की मदद से application बनाने वाले को पैसे मिलते हैं.

जितनी application इस्तेमाल करने की संख्या लोगों की होगी और लोग देखेंगे एप्लीकेशन बनाने वाले को पैसे मिलेंगे.

यह सबसे आसान तरीका होता है गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने का क्योंकि application पर ads लगाना सबसे आसान तरीका होता है.

 लेकिन इसमें सतर्क होने की आवश्यकता है क्योंकि ज्यादा ads लगाने पर लोग इससे नाराज भी हो सकते हैं.

 इसीलिए ads लगाते वक्त  यह खास ध्यान देना है कि ज्यादा संख्या में ads न हो.

2. Apps के अंदर चीजें खरीदकर लोग application की मदद से पैसे कमा सकते है

Application की मदद से पैसे कमाने का दूसरा तरीका होता है एप्लीकेशन से लोगों की खरीदारी  करवाना.

 इसका मतलब यह होता है कि जब लोग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं उसके अंदर कुछ चीजें लोगों के लिए दी जाती है का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें वह खरीदना पड़ता है.

 यह अक्सर हम मोबाइल games में देखते हैं जिसमें skins, characters, custom designs, extra coins  आदि खरीदने के लिए लोग अपने पैसे देकर चीजें खरीदते हैं.

 यह बहुत ही अच्छा तरीका होता है जिससे लोग application के अंदर चीजें खरीद कर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है.

 इसे हम in-app purchases का नाम दे सकते हैं जिससे application बनाने वाले को पैसे मिलते है.

3. गूगल प्ले स्टोर पर application को बेच कर पैसे कमाए जा सकते है

दोस्तों free app के साथ-साथ Google Play Store पर paid app भी चलते है.

Paid app का मतलब होता है जिसे इस्तेमाल करने के लिए पैसे देकर खरीदने की आवश्यकता होती है.

यह गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने का तीसरा माध्यम है जिससे लोग इस्तेमाल करने के लिए एप्लीकेशन के लिए पैसे देकर खरीदते है.

Free app  के बदले paid app का इस्तेमाल करना लोग कम पसंद करते हैं क्योंकि इसमें उन्हें पैसे देने की आवश्यकता होती है.

इसीलिए अगर आपको paid apps Google Play Store में चलाना है आपको इसके लिए खास ध्यान रखना होगा.

अगर आपकी application अच्छी होगी  तो आपकी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए लोग पैसे देकर इस्तेमाल जरूर करेंगे.

4. Application पर sponsorship के सहारे पैसे कमाए जा सकते है

दोस्तों यह चौथा का होता है जिससे गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन के सहारे पैसे कमाए जा सकते है.

Sponsorship एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है जिससे कई लोग आप से  जुड़ते है.

 कहने का मतलब यह है कि ऐसे कुछ ऐप्स होते हैं जिसका इस्तेमाल बहुत लोग करते है.

 जैसे IPL के दौरान  लोग आईपीएल ज्यादा देखना पसंद करते है.

 इसकी इतनी प्रसिद्धि होने के कारण आईपीएल ऐप बनाने वाले को कई सारे sponsor मिल जाता है.

 इसके चलते इन apps पर sponsored posts, videos  और अन्य प्रकार की content  बहुत  चलती है.

 इससे अच्छा खासा पैसा भी कमाया जा सकता है यह आपके लिए फायदेमंद होगा. 

इसलिए sponsorship एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है जब आप अपने एप्लीकेशन के जरिए पैसे कमाना चाहते है.

5. Subscription के सहारे आप application की मदद से पैसे कमा सकते है

 दोस्तों subscription के सहारे आप application की मदद से पैसे कमा सकते है.

Subscription का मतलब होता है आप किसी चीज का इस्तेमाल करने के लिए weekly या monthly payment  करते हैं जिससे आप उस  चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 यह अक्सर ऐसे एप्लीकेशन के लिए काम आते हैं जैसे कि:

  • कहानियां बताना,
  • रिलेशनशिप से जुड़ी एप्लीकेशन,
  •  वीडियोस लगातार दिखाकर कांटेक्ट दिखाना आदि.

Subscription एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है  जिससे लोग आपके application के लिए subscribe  करके आपको पैसे देते है.

Subscription एक बहुत ही असरदार तरीका होता है अगर आपकी एप्लीकेशन इस तरीके से पैसे कमाने की काबिल हो.

6. Apps की मदद से आप अपने blogs या website पर लोग ले आकर पैसे कमा सकते है

दोस्तों एप्लीकेशन की मदद से आप चाहे तो लोगों को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लेकर आ सकते हैं.

 एक बार तक लोग आपके ब्लॉग वेबसाइट पर आ जाए तो आप अपने ब्लॉक में आज के मदद से या फिर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं.

 यह बहुत ही असरदार तरीका होता है जिसकी मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं.

अगर आप इस तरीके को सुनाएंगे आपको इसके बदले अच्छे खासे पैसे मिलने की संभावना है.

कई ऐसी एप्स है जो लोगों को उनके official website या blog पर लिखा जाती है जिसके बाद पैसे कमाने के कई तरीके  खुल जाते हैं.

इसीलिए दोस्तों अगर आपके application की मदद से लोग आपके blog या website पर आ सकते है  तो इसका फायदा जरूर उठाएं.

 इसके सहारे आप की अच्छी खासी कमाई हो सकती है.

आइए दोस्तों  एक नजर डालते हैं एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमाने के क्या तरीके होते हैं.

सारांश

Google Play Store se paise kaise kamaye इसके कई तरीके मौजूद है, जैसे कि:

  • Ads चलाकर पैसे कमा सकते है application से.
  • Application  मैं लोगों से खरीदारी करवा कर पैसे कमा सकते हैं
  • Subscription  की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.
  • Sponsorship  के सहारे आप एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमा सकते हैं.
  • Application sale करके आप गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमा सकते हैं.
  • Application से blog या website पर traffic लाकर आप पैसे कमा सकते हैं. 

अन्य जानकारी: Online business se paise kaise kamaye (6 पैसे कमाने के तरीके क्या है)

Ladkiyan ghar baithe paise kaise kamaye 2022 मैं (6 अच्छे तरीके)

Hobbies se paise kaise kama sakte hain (7 मजेदार हॉबीज 2022 के)

Leave a Comment