अगर आपको कोई जगह ढूंढनी है तो इंटरनेट के जरिये आप कोई भी जगह फटाफट ढूंढ सकते हैं.
इसके लिए हमें गूगल मैप का मदद लेना पड़ता है.
गूगल मैप एक ऐसा वेब–बेस्ड सर्विस है जिसकी मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने के बारे में पूरी जानकारी घर बैठे ले सकते हैं.
इसके लिए हम एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं जिसे कहते हैं GPS.
Google Map से आप किसी भी शहर के किसी भी कोने की तस्वीर देख सकते हैं.
इतना ही नहीं इसमें आपको सड़के, live imagery service और live traffic भी दिखती है जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की आपको आने जाने में कितना वक़्त लगेगा.
इसमें आपको aerial और satellite view के माध्यम से पूरी जानकारी मिलने में बहुत मदद मिलती है.
Advantages of using Google maps in Hindi?
Google Map का इस्तेमाल करके हम कई चीज़ें कर सकते हैं जैसे की:
- इसकी मदद से drivers, bikers, पैदल चलने वालों को दिशा मिलती है एक विशिष्ट स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करने के लिए.
- Google मैप्स एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस (API) website प्रशासकों के लिए एक रियल एस्टेट गाइड या सामुदायिक सेवा पृष्ठ जैसे एक मालिकाना साइट में Google मैप्स में embed करना संभव बनाता है।
- Google Map गाड़ी चलाने वालों के लिए GPS service भी देता है जिससे उनको location के बारे जानकारी मिल सके.
- Google street view उपयोगकर्ताओं को दुनिया भर के विभिन्न शहरों की panoramic सड़क स्तर की छवियों को देखने और navigate करने में सक्षम बनाता है.
- इसमें हमें और भी चीज़ें देखने को मिल सकती है जैसे चाँद, Mars की तस्वीरें जो कि अंतरिक्ष में बारे में जानने वालों के लिए खज़ाना होता है.
Google map kaise use karen? How to use Google Map in Hindi