नमस्कार दोस्तों🙏🙏.. ..कैसे है आप सब?
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे digitization का क्या मतलब होता है और digitization के क्या फायदे है.
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे की digitization, digitalization और digital transformation क्या होता है?
विषय - सूची
Digitization kya hota hai?
Digitization एक ऐसा process होता है जिसमे कोई physical (non-digital) चीज़ को digitalize किया जाता है.
इसको अगर सरल तरीके से बताया जाए तो ये कहा जा सकता है कि किसी चीज़(physical product) का digital representation बनाना digitization कहलाता है.
Examples of digitization in Hindi
एक उदहारण अगर लिया जाए तो किसी paper document को अगर हम PDF (digital document) में बनाते हैं तो इसे हम digitization कह सकते हैं.
एक और उदहारण manufacturing के दुनिया से अगर हम लें तो अगर हम कोई manual और mechanical reading को electronic reading में बदलते हैं तो इसे digitization कह सकते हैं.
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE
Digitalization kya hota hai ?
Digitaliztion कोई process को improve या enable करता है जिससे की digital technologies या digital data का growth हो.
इसका मतलब ये हुआ की digitalization digitization होने के बाद आता है.
इसके ज़रिये कोई तरीके जिसका digitization पहले न हुआ हो,
वो digitization होने के बाद उसको improve करके digitalization इसके process को बढ़ावा देता है.
Digitalization आपके productivity और efficiency को बढाती है.
इससे आपकी कोई exisiting business में improvement या growth आती है.
यानि कि इसके ज़रिये आप कोई इंसानी द्वारा किया गया कोई process को software पे लेके जाते हैं.
Examples of digitalization in Hindi
PLC logic या कोई PID control जोकि एक microprocessor system में होता है, batch production में अगर कोई sequential logic में चलता है, automated shutdown आदि.
Digital Transformation kya hota hai?
Digital transformation के ज़रिये businesses में बदलाव आता है.
इसे अंग्रेजी में हम business transformation भी कहते हैं.
इससे businesses करने के तरीके बदलते हैं जिसका मुख्य कारण होता है कोई digitalized techniques/technologies.
ये digitalization के बाद आता है और companies इससे काफी growth करती है.
Examples of digitalization in Hindi
इसका सबसे बढ़िया उदाहरण हो सकता है companies में sales जितनी होगी अगर उसकी जानकारी कंपनी के raw material vendors को पता है तो इससे supply chain में ज्यादा efficiency और growth आती है.
एक और उदहारण इसका हो सकता है business process का कोई local control physical processes जिसको remote monitoring/control में बदला जा सकता है.
Jyada Jankari : Technology ka kya matlab hota hai?
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE
Summary:
Digitization से कोई physical चीज़ों को हम digital में बदलते हैं.
Ex : कोई paper document को हम PDF में बदलते हैं.
Digitalization digitization के बाद आता है.
ये digital technologies या digitalized data को आगे और improve करता है और उसको बढ़ावा देता है.
Ex: किसी company में अगर automated shutdown की सुबिधा हो, तो इसे हम digitalization का स्वरुप मान सकते हैं.
Digital transformation बिज़नेस के process में एक transformation लेके आते हैं जिसके मदद से business में काम करने के तरीके बदलते हे.
इससे business में growth और efficiency बढ़ती है जिसके कारण business करने में आसानी बढ़ती है.
Ex: इसका सबसे बढ़िया उदाहरण हम ले सकते हैं अगर हम कोई sales की जानकारी अगर हम raw material vendors को directly बता पाएं, तो इससे supply chain system में ज्यादा growth और efficiency आएगी.