10th Board Exam 10 tips in Hindi 2021 | Exam ki taiyari kaise kare in 2021

नमस्कार दोस्तों🙏🙏.. कैसे हैं आप सब?

इस पोस्ट में हम जानेंगे कुछ exam की तैयारी के टिप्स जो आपको ध्यान रखने होंगे 10th board exam के लिए 2021 में.

आइये देखते हैं कौनसी चीज़ आपको याद रखनी होगी exam के लिए.

 

1. Board Exam में Question पेपर को अच्छे से पढ़िए

Exam पेपर के सवालों को अच्छे से पढ़िए और समझिए की सवाल आपसे क्या माँग रहा है.

जवाब लिखते वक़्त ये दिमाग में रखिये की exam का सवाल कितने मार्क का है और आपको उसके हिसाब से जवाब लिखना होगा.

अपने जवाब को सरल, सहज ढंग से लिखिएऔर अपने शब्दों में लिखिए.

जवाब लिखते वक़्त उसमे जितना लिखना होगा उतना लिखिए.

 

2. Exam शुरू होने के पहले 15 mins (reading time) अच्छे से इस्तेमाल करिए

Exam शुरू होने के पहले 15 mins आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है.

इसको अच्छे से इस्तेमाल करिए.

इस 15 mins के दौरान आप पेपर के सभी सवालों को एक बार पूरा पढ़ लीजिये और अपने हिसाब से सवालों को easy या difficult में मार्क कर लीजिये.

इससे आपको एक अंदाज़ा हो जाएगा कि आपको exam कैसे लिखना है.

 

3.     शुरू से मुश्किल सवालों को लेकर घबराइए नहीं

मुश्किल सवालों को पढ़कर घबराना जायज़ होता है. लेकिन आप इनको देखकर बिलकुल मत घबराइए.

आप जितना स्थिर रहेंगे उतना आपका पेपर अच्छा जाएगा.

आसान सवालों पर अपना ध्यान टिकाए रखें और उन्हें पूरा करने पे अपना पूरा focus और concentration बनाये रखें.

आप जब एक बार आसान सवालों जा जवाब देने लगते हैं तो आपका confidence बढ़ता है और आप इसके बाद मुश्किल सवालों का भी जवाब दे पाएंगे.

 

4.     पहले से ही  फैसला कर ले की आपको किन सवालों के जवाब पहले लिखने है

पहले से ही दिमाग में set करले की आपको कौनसे सवालों के जवाब लिखने हैं.

इसके लिए आप अच्छे से पहले 15 mins अच्छे से इस्तेमाल करिए.

आप आसान सवालों से शुरू कीजिये और इनका जवाब देने में अपना time पहले लगाईये.

आसान सवालों को देने के बाद आप थोड़े मुश्किल सवालों की तरफ़ अपना ध्यान दीजिये और आखिर में सबसे मुश्किल सवाल करिए.

इससे आप कोई सवाल छोड़ेंगे नहीं और सबका जवाब अपने हिसाब से ठीक से दे पाएंगे.

 

5.   अपने speed और accuracy पर ध्यान रखें

ये हमेशा ध्यान रखिये कि आपकी speed और accuracy बहुत ज्यादा मायने रखती है.

अगर आपका speed है पर accuracy नहीं है तो गलतियां होने की ज्यादा सम्भाबनाएँ होती है.

ठीक उसी तरह अगर आपका accuracy सही है पर speed नहीं है तो आप पूरा सवाल ठीक से लिख नहीं पाएंगे.

इसीलिए ये जरूरी होता है की आप अपनी speed और accuracy दोनों बनाए रखें जिससे आप पूरा paper सही से लिख पाएंगे.

 

6.     घड़ी के समय पर अपना ध्यान बनाए रखें

ये याद रखे की exam लिखने के दौरान आप समय देखना भूल जाते हैं.

इसकी वजह से अंत में आपको समय कम पड़ जाता है और आप कुछ सवाल लिख नहीं पाते हैं.

इसीलिए अपने समय पर ध्यान रखे और ठीक समय पर अपना पेपर लिखें.

 

7.     किसी सवाल के बारे में ज्यादा मत सोचिये

किसी सवाल पे ज्यादा मत सोचिये, अगर कोई सवाल का जवाब आपको आता है तो उसका उतना ही जवाब लिखिए जितना ज़रूरी है.

ज्यादा लिखना ज़रूरी नहीं होता है. जितना आपको लिखना चाहिए उतना ही लिखिए.

किसी सवाल पर ज्यादा वक़्त मत दीजिए पर उतना ही दीजिए जितना आपको देना चाहिए.

 

8. Answers को revise करिए

Exam के आखरी 10-15 mins हाथ में रखकर एक बार अपने जवाबों को revise करने के लिए.

इसीलिए शुरू से आप इस बात को ध्यान में रखके अपना paper लिखिए.

 

9. आसान शब्दों में board exam के papers लिखिए

सरल शब्दों में अपना जवाब लिखिए जिससे कि examiner को ये लगे कि आपने सही तरीके से सवाल का जवाब दिया है.

जितना आपका जवाब सरल और अपने शब्दों के हिसाब से होगा उतना आपका impression अच्छा बनेगा.

 

10. साफ़ तरीके से board exam के पेपर लिखिए

Board exam papers में ज्यादा जवाबों को काटिए मत.

जितना आपका पेपर साफ़ रहेगा उतना आपका answer paper सही लगेगा.

इसीलिए ये ध्यान रखिये कि आपको ज्यादा काटा कुटी नहीं करना है अपने आंसर पेपर में और सही तरीके से लिखना है.

 

Leave a Comment