दोस्तों आज हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहां पर डिजिटल पेमेंट एक नई बात नहीं है.
ऐसे में आज के तारीख में क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन बहुत ही पॉपुलर बनते जा रहे हैं.
क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल लेन-देन का जरिया बन चुका है जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर बिटकॉइन है और आज हम बिटकॉइन क्या है इसके बारे में चर्चा करेंगे.
हम इस आर्टिकल में इन विषयों पर बात करेंगे:
- बिटकॉइन क्या है ?
- बिटकॉइन का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
- बिटकॉइन का आज का रेट क्या है?
- बिटकॉइन वॉलेट क्या है?
- बिटकॉइन कैसे कमाया जाता है?
- बिटकॉइन माइनर क्या है?
- बिटकॉइन के फायदे क्या है?
- बिटकॉइन के नुकसान क्या है?
- बिटकॉइन कैसे खरीदें?
- बिटकॉइन किस देश का करेंसी है?
- क्या बिटकॉइन भारत में लीगल है?
- बिटकॉइन कैसे खरीदें भारत में?
आइए आर्टिकल को शुरू करते हैं.
विषय - सूची
बिटकॉइन क्या है (What is Bitcoin in Hindi)
बिटकॉइन एक डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है जिसे लोग आदान प्रदान करके ऑनलाइन अपना काम कर सकते हैं.
इसे एक वर्चुअल करेंसी की तरह बनाया गया है जिस पर किसी का नियम या नियंत्रण नहीं है.
कोई सरकार कोई संस्था यह कोई दूसरा दल इस तरह की ट्रांजैक्शन पर नियंत्रण नहीं रखता है.
इसीलिए इस पर किसी थर्ड पार्टी का नियंत्रण नहीं है.
यह ब्लॉकचेन माइनर को री वार्ड की तरह दिया जाता है जिनका काम होता है ट्रांजैक्शन की वेरिफिकेशन करना और कई सारे एक्सचेंज पर खरीदारी करना.
बिटकॉइन की स्थापना 2009 में हुई थी और यह आज की तारीख में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी मानी जाती है मार्केट कैपिटल की तौर पर.
पेट करेंसी के जैसे ना होकर बिटकॉइन एक डिसेंट्रलाइज्ड लेजर सिस्टम जिसका नाम ब्लॉकचेन है उस पर आधारित है.
बिटकॉइन और उसका ledger proof of work कंसेंसस में आता है जो एक दूसरा माइनिंग प्रोसेस है जिसकी मदद से नए बिटकॉइन सिस्टम में आते हैं.
इसमें कई उतार-चढ़ाव देखे गए हैं बहुत कम समय के दौरान.
इसकी इतनी चाहिदा और सफलता के बाद अलग-अलग क्रिप्टो करेंसी आए हैं.
बिटकॉइन का इस्तेमाल कैसे किया जाता है (How to use Bitcoin in Hindi)
बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी होने के साथ-साथ एक डिजिटल्या वर्चुअल करेंसी है यानी कि ऑनलाइन पैसा जैसे कि गूगल पर या पेटीएम.
इसका इस्तेमाल करके आप कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस खरीद सकते हैं लेकिन ज्यादातर दुकान अभी तक बिटकॉइन को नहीं लेते हैं.
कुछ देशों में इसे बैन किया गया है.
लेकिन कुछ कंपनियां इसे खरीदने पर उतर आई है इसके बढ़ते इनफ्लुएंस को लेकर.
इसमें प्राइवेट कोड लिखा हुआ होता है जिसके बिना यह कुछ काम का नहीं है.
हर एक बिटकॉइन एक कंप्यूटर फाइल की तरह होता है जिसे डिजिटल वॉलेट एप मी स्टोर किया जाता है किसी स्मार्टफोन या दूसरे कंप्यूटर पर.
लोग बिटकॉइन आपके डिजिटल वॉलेट पर भेज सकते हैं और आप बिटकॉइन उनके डिजिटल वाले पर भेज सकते हैं.
हर ट्रांजैक्शन एक पब्लिक लिस्ट में रिकॉर्ड होता है जिसे हम ब्लॉकचेन कहते हैं.
इसके बदौलत बिटकॉइन का अतीत ट्रेस करना आसान होता है जिसके चलते बिटकॉइन की अलग-अलग कॉपी बनाना संभव नहीं होता है.
Bitcoin लोगों को कैसे मिलता है (How do people get bitcoin in Hindi)
लोक बिटकॉइन मुख्यतः तीन प्रकार से ले सकते हैं:
- आप बिटकॉइन real money देकर खरीद सकते हैं.
- आप चीजें भेज कर लोगों को बिटकॉइन देने के लिए कह सकते हैं.
- आप चाहें तो यह किसी कंप्यूटर की मदद से बिटकॉइन बना भी सकते हैं.
नए बिटकॉइन बनाने के लिए लोगों को अपनी कंप्यूटर प्रोसेस ट्रांजैक्शन हर किसी के लिए बनानी पड़ती है.
इसमें कंप्यूटर को कठिन और जटिल चीजों का कैलकुलेशन करने के लिए तैयार किया जाता है.
कभी कबार उन्हें बिटकॉइन मिलता है अपने पास रखने के लिए.
लोग दमदार कंप्यूटर लगाते हैं जिससे कि उन्हें बिटकॉइन मिल सके.
इसे हम बिटकॉइन माइनिंग कहते हैं.
लेकिन समय के साथ-साथ ऐसे ट्रांजैक्शन और मुश्किल होते जा रहे हैं इसीलिए ज्यादा से ज्यादा बिटकॉइन बना पाना संभव नहीं है.
अगर आप आज बिटकॉइन माइनिंग करना शुरू करें तो आपको साल लग जाएंगे 1 बिटकॉइन बनाने के लिए.
आप संभावित ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करने लगेंगे इलेक्ट्रिसिटी पर ना कि बिटकॉइन के भाव पर.
बिटकॉइन इतना कीमती क्यों होता है (Why is Bitcoin valuable in Hindi)
बिटकॉइन का भाव इतना ज्यादा किस लिए है क्योंकि लोग इसे खरीदना बेचना चाहते हैं असली केस की तरह.
इसका इस्तेमाल करके लोग असली सामान खरीदना चाहते हैं जिसकी वजह से इसका भाव तेजी से बढ़ रहा है.
इसकी तुलना हम सोने चांदी से कर सकते हैं जिसके लिए लोग पैसे देकर सोना चांदी खरीदते हैं.
बिटकॉइन का आज का भाव तकरीबन Rs 15,82,848 है.
बिटकॉइन वॉलेट क्या होता है (What is Bitcoin wallet in Hindi)
बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी होने के बावजूद आपको अपने क्रिप्टो करेंसी कहीं ना कहीं तो जमा करनी होती है और वह भी डिजिटली.
इससे आप चीजें खरीदें और बेचे जा सकते हैं और आप लंबे समय तक invested रह सकते हैं.
इसीलिए आपको बिटकॉइन जमा करने के लिए एक बिटकॉइन वॉलेट की आवश्यकता होती है.
जैसे हम अपना cash अपने wallet में रखते हैं ठीक इसी तरह बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी होने के बावजूद एक डिजिटल वॉलेट में रहता है.
इसलिए बिटकॉइन बिटकॉइन वॉलेट में रखा जाता है जिसकी ownership सिर्फ आपके पास होती है.
बिटकॉइन कैसे कमाए जाते हैं (How to earn Bitcoin in Hindi)
बिटकॉइन कमाने के कुल 16 तरीके हैं जिसके बारे में हमने नीचे चर्चा की है:
- Bitcoin Growth Trading Bot का इस्तेमाल करके Bitcoin कमाया जा सकता है (Pionex)
- Staking rewards का इस्तेमाल करके बिटकॉइन कमाया जा सकता है (Bitstamp)
- Tipping Bots और अन्य प्लेटफार्म की मदद से बिटकॉइन कमाया जा सकता है
- ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम खेलकर बिटकॉइन कमाया जा सकता है
- ब्राउज़र की माइनिंग और फ्री माइनिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बिटकॉइन कमाया जा सकता है.
- बाउंटीज की मदद से मुफ्त में बिटकॉइन कमाया जा सकता है.
- Crypto एयरड्राप की मदद से बिटकॉइन कमाया जा सकता है.
- Affiliate और referral साइट की मदद से Bitcoin कमाया जा सकता है
- Crypto के बारे में जानकारी लेकर Bitcoin कमाया जा सकता है.
- Ads देखकर Bitcoin कमाया जा सकता है.
- मुफ्त में क्लाउड माइनिंग साइट का इस्तेमाल करके Bitcoin कमाया जा सकता है.
- माइक्रोटास्क करके बिटकॉइन कमाया जा सकता है.
- Hardforks मैं हिस्सा लेगा बिटकॉइन कमाया जा सकता है.
- फिजिकल एक्सरसाइज एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बिटकॉइन कमाया जा सकता है.
- वीडियो,ads और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके बिटकॉइन कमाया जा सकता है.
- Faucets का इस्तेमाल करके मुफ्त में बिटकॉइन कमाया जा सकता है.
बिटकॉइन माइनर क्या होता है (Who is Bitcoin miner in Hindi)
बिटकॉइन माइनिंग एक तरीका होता है जिसकी मदद से नए बिटकॉइन सिस्टम में आते हैं.
यह वही तरीका है जिसकी मदद से पूरी नेटवर्क चलती है और नई ट्रांजैक्शन और क्रिटिकल कंपोनेंट ब्लॉकचेन के लेजर के मेंटेनेंस पर डेवलपमेंट में जाती है.
माइनिंग का मतलब होता है एक ऐसी सॉफ्टवेयर और कंपलेक्स हार्डवेयर का इस्तेमाल करना जिसकी मदद से ट्रांजैक्शन की जा सके.
इसे बनाने में बहुत खर्चा लगता है और जो इंसान यह काम करता है वह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करेगा.
जो इंसान इसको सही तरीके से कर पाता है और कंपलेक्स मैथ की प्रॉब्लम का सलूशन निकाल पाता है उसे बिटकॉइन के ब्लॉक मिलती है.
इस पूरी प्रक्रिया को माइनिंग कहा जाता है और जो इंसान यहां काम करता है उसे बिटकॉइन माइनर कहते हैं.
बिटकॉइन के क्या फायदे हैं (Advantage of using Bitcoin in Hindi)
बिटकॉइन के कई फायदे हैं जैसे कि:
- बिटकॉइन मिलने की सुविधा हो ना और लिक्विडिटी का होना
- यूजर की पहचान ना मिलना और पारदर्शिता होना
- किसी भी सेंट्रल अथॉरिटी से आजादी पाना और अपने आप काम करना
- इसमें रिटर्न की high potential होती है
- किसी भी सरकारी रेगुलेशन के अंदर या नहीं आता है
- Irreversible होती है.
- कम इस्तेमाल किया जा सकता है
बिटकॉइन के क्या नुकसान होते हैं (Disadvantages of using Bitcoin in Hindi)
बिटकॉइन के कई नुकसान होते हैं जैसे कि:
- क्रिप्टो करेंसी को समझ पाना मुश्किल होता है.
- क्रिप्टो करेंसी बहुत ही ज्यादा वोलेटाइल होते हैं और यह बहुत खतरा लिखे आते हैं.
- क्रिप्टो करेंसी एक लंबे समय तक निवेशक रहने वाली चीज अभी तक साबित नहीं हो पाई है.
- बिटकॉइन में बढ़त पाना बहुत मुश्किल है.
- इसमें सिक्योरिटी की भी समस्या होती है
बिटकॉइन किस देश की करेंसी मानी जाती है (Which country’s currency is Bitcoin in Hindi)
बिटकॉइन को अभी तक साल 2022 में 24 देशों में अभी तक स्वीकार किया गया है:
- United States
- Japan
- China
- Australia
- Canada
- El Salvador
- Germany
- United Kingdom
- Ukraine
- Mexico
- Russia
- Vietnam
- Paraguay
- Bangladesh
- Nigeria
- Cuba
- Argentina
- Panama
- Egypt
- France
- Denmark
- Pakistan
- Brazil
- Iran
क्या बिटकॉइन को भारत में legal करेंसी माना जाता है (Is Bitcoin legal currency in India)
हां, दोस्तों बिटकॉइन को भारत में पूरी तरह से निकलकर इसी माना जाता है.
इसके लिए अभी तक कोई नियम या कानून नहीं बना कर आए जिससे यह पता चल सके कि बिटकॉइन illegal है.
इसीलिए हम कह सकते हैं बिटकॉइन भारत में पूरी तरह से legal करेंसी है.
सरकार ने इस पर 30% tax Capital Gain के तौर पर लगाया है जो बिटकॉइन बेचने पर हमें मिलता है.
भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदे जा सकते हैं (How to buy Bitcoin in India)
भारत में बिटकॉइन खरीदने के लिए 4 स्टेप है:
- सबसे पहले क्रिप्टो एक्सचेंज का चुनाव करना होता है.
- Payment option का फैसला लेना होता है.
- Order को place करना होता है.
- Safe storage option का चुनाव करना होता है