Youtube se paise kaise kamaye jata hai 2022 में?
दोस्तों अगर बात करें विश्व की दूसरी सबसे बड़ी search engine की तो वह YouTube है.
2022 की अगर बात करें तो यूट्यूब आज इस मुकाम पर है कि लोगों को अगर किसी चीज की जानकारी ना हो तो वह गूगल या यूट्यूब पर इसके बारे में जरूर ढूंढते हैं.
इसके चलते एक चीज तो साफ है कि जो इंसान यूट्यूब पर अपने विषय वस्तु से संबंधित कोई जानकारी बांटता है वह आगे चलकर इससे सरूर पैसे कमाएगा.
आप ही यूट्यूब पर ऐसे कई सारे चैनल रोजाना देखते होंगे जिसके लाखों-करोड़ों subscribers है.
इसके चलते ऐसे YouTube channel से पैसे कमाने के कई तरीके खुल जाते हैं.
आइए आज हम बात करते हैं कि YouTube से पैसे कैसे कमाया जाता है और इसके 9 तरीके कौन से है?
9 तरीके YouTube से पैसे कैसे कमाए 2022 में
यूट्यूब में आज की तारीख में भारत के लगभग 460 मिलियन यूजर्स मौजूद है जो आगे चलकर 2025 तक 833 million तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
चलिए बात करते हैं कि लोग ऑनलाइन कि इस दुनिया में यूट्यूब से कैसे पैसे बना रहे हैं:
1. यूट्यूब चैनल पर अपने वीडियोस में advertisement के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं
दोस्तों सबसे आसान तरीका जिससे YouTube से पैसे कमाए जा सकते हैं बहुत है videos में दिखाए गए advertisement.
आज के तारीख में अगर आपके चैनल पर 1000 subscribers है और 4000 घंटों का watch time है तो आप अपने चैनल पर ads चलाने के काबिल हो जाते हैं.
इसके बाद आपको advertisements के लिए apply करना पड़ता है.
इसके चलते आपको अप्रूवल मिलते ही आप अपने यूट्यूब चैनल से ads के माध्यम से पैसे मिल सकता है.
हर इंसान जो YouTube चैनल बनाता है वह अपने channel पर advertisement के माध्यम से पैसे कमाने की पूरी कोशिश करता है.
यह हमारी list का सबसे पहला तरीका है जिससे YouTube से पैसे कमाए जा सकते हैं.
2. YouTube चैनल की membership के माध्यम से यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं
अगर आपका चैनल बहुत बड़ा है और आपको कई सारे लोग फॉलो करते हैं तो आप मेंबरशिप के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं.
YouTube channel membership में लोग आपको हर महीने कुछ membership fees देंगे जिसके बदले आप उनको कई सारी चीजों का फायदा दे सकते हैं.
चैनल मेंबरशिप के माध्यम से सब्सक्राइब उसको बहुत फायदा होता है जैसे कि
- उन्हें membership badge मिलती है,
- Live chat के माध्यम से वे YouTube पर बात कर सकते हैं,
- Channel creator के साथ मुलाकात कर सकते हैं आदि.
YouTube channel membership दूसरा तरीका होता है यूट्यूब से पैसे कमाने का 2022 में.
3. YouTube Premium Service के माध्यम से आप YouTube se paise kamaye ja sakte hai
YouTube premium service एक ऐसा जरिया है जिससे यूट्यूब का चैनल ओनर और यूट्यूब दोनों पैसे कमा सकते हैं.
अगर कोई YouTube videos में advertisements देखना नहीं चाहते हैं तो वह यूट्यूब का premium service ले सकते हैं.
इससे चलते दोनों YouTube और Youtube channel owner को फायदा मिलता है जिससे प्रीमियम सर्विस से कमाए गए पैसे यूट्यूब चैनल क्रिएटर के साथ बांटता है.
4. यूट्यूब के super chat और stickers के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं
यूट्यूब ने हाल ही में नया feature launch किया है जिसका नाम है super chats और stickers.
अगर आप यूट्यूब पर कभी किसी का live stream देखे होंगे तो आपको सुपर चैट और स्पीकर्स का option जरूर दिखाई दिया होगा.
यह एक जरिया होता है जिसके माध्यम से subscribers अपने चैनल को बढ़ावा देते हुए super chat और stickers से पैसे दे सकते हैं.
इसलिए super chats और stickers एक अनोखा तरीका होता है जिससे यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं.
5. यूट्यूब पर कोर्स बनाकर लोगों को बेचकर पैसे बनाए जा सकते हैं
ऐसे कई YouTubers है जिन्होंने अपने digital course के माध्यम से YouTube से अच्छा खासा पैसा बनाया है.
अगर आप यूट्यूब पर कोई चीज पढ़ा रहे हैं या किसी चीज पर आपकी महारत हासिल है तो आप इसके ऊपर एक कोर्स बना सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर अगर आप यूट्यूब पर लोगों को coding सिखाते हैं तो आप इसके ऊपर एक पूरा कोर्स बना सकते हैं.
जब आपका कोर्स पूरी तरह से तैयार हो जाए तो आप लोगों को यह कोर्स एक भाव में बेचकर इससे पैसे कमा सकते हैं.
डिजिटल कोर्स बहुत ही लोगों की पसंदीदा चीज बन चुकी है जिससे लोग हर एक चीज तुरंत सीखना चाहते हैं.
इसीलिए आप यूट्यूब पर कोर्स बनाकर बहुत ही अच्छा पैसा बना सकते हैं.
6. YouTube पर अपनी सर्विस बेचकर आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं
अगर आप यूट्यूब पर कोई ऐसी चीज सिखा रहे हैं जिसके माध्यम से आप लोगों को सर्विस दे सकते हैं तो आप इस से पैसे कमा सकते हैं.
मान लीजिए कि आप यूट्यूब पर लोगों को GST के बारे में सिखा रहे हैं जिसकी आपको जानकारी है.
अब आप धीरे-धीरे लोगों की GST FILING भी करवा सकते हैं जिसके चलते आप उनको सर्विस देकर इस से पैसे बना सकते हैं.
ऐसे कई यूट्यूब अर्थ है जो अपनी सर्विस के माध्यम से अच्छा पैसा बना रहे हैं और ऑनलाइन बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं.
इसीलिए यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है जिससे आप अपना सर्विस बेचके पैसे कमा सकते हैं.
7. यूट्यूब पर अपनी merchandise बेचके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
आपने ऐसे कई यूट्यूब पर देखे होंगे जो अपने चैनल पर अपने ब्रांड की merchandise बेचते हैं.
ऐसे कई YouTubers है जो अपने चैनल के videos के description पर कई चीजें बेचते हैं, जैसे कि
- caps,
- t-shirts,
- mugs,
- masks आदि.
इन सारी चीजों से उनको पैसा मिलता है और इससे अच्छी खासी कमाई होती है.
इसीलिए यूट्यूब से मर्चेंडाइज भेजकर भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
यह बहुत ही अनोखा तरीका है 2022 में यूट्यूब से पैसे कमाने का.
8. यूट्यूब में sponsorship के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं
Sponsorship बहुत ही जाना माना तरीका है जिसके माध्यम से कई लोग यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं.
स्पॉन्सरशिप का मतलब होता है कोई आपके चैनल पर अपनी चीजें दिखाने के लिए आपको पैसे देता है.
उदाहरण के तौर पर अगर आपका चैनल फैशन से जुड़ा हुआ है, तो आपको ऐसी कई सारी फैशन कंपनियां मिलेंगी.
यह कंपनियां अपनी चीजें बेचने के लिए आपके चैनल पर जरूर आएंगी.
इससे आपको पैसे मिल जाते हैं या फिर आप उन चीजों का इस्तेमाल खुद कर सकते हैं मुफ्त में.
यूट्यूब sponsorship एक बहुत ही बड़ा माध्यम है जिससे यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं.
9. Crowdfunding के माध्यम से यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते है
अगर आप यूट्यूब पर किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और आपको पैसों की आवश्यकता है तो आप क्राउडफंडिंग का सहारा ले सकते हैं.
ऐसे कई यूट्यूब पर है जो किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करते हुए अपने subscribers से पैसे बनाते हैं.
इसीलिए अगर आप ऐसे किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसके लिए आपको पैसों की आवश्यकता है तो आप अपने सब्सक्राइबर से क्राउडफंडिंग के माध्यम से पैसे उठा सकते हैं.
दोस्तों यूट्यूब पर सफलता हासिल करने के लिए आपको धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ काम करना है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
आइए एक नजर डालते हैं कि हमने यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कौन से 9 तरीकों के बारे में अब तक पढ़ा है 2022 में.
सारांश
YouTube se paise kaise kamaye इसके 9 आसान तरीके कुछ इस प्रकार है:
- YouTube advertisement
- Channel memberships
- YouTube premium service
- Superchats और stickers
- Course
- Service
- Merchandise
- Sponsorships
- Crowdfunding