Whatsapp kya होता है aur कैसे istemaal करें? Puri jankari Hindi में

Whatsapp kya hai?

Dosto आज की तारीख में अगर आपको किसी के साथ बात करनी है तो आप तुरंत ही पहले message करने के लिए सोचत हें.

ये इसीलिए है क्यूंकि एक ज़माने में SMS हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता था, पर आज ज़माना बदल गया है.

हम धीरे धीरे एक ऐसी दिशा में जा रहे हें जहाँ लोग एक दुसरे के साथ photos, videos aur video call के माध्यम से ज्यादा baat करना पसंद करेंगे.

Whatsapp एक ऐसा ही mobile application है जिसकी मदद से ये सब कर पाना सम्ब्हब हो रहा है.

साधारण बोलचाल में लोगों को अगर किसीको photo, video, document, voice message, location या फिर किसी का contact details भेजना हो तो Whatsapp करने के लिए लोग बोलते हें.

आईये देखते है की Whatsapp kya hota hai aur कैसे इसका इस्तेमाल करें.

Whatsapp kya hota hai?

Whatsapp एक ऐसा messenger mobile application है जिसकी मदद से आप लोगों के साथ chat कर सकते हें.

इसकी शुरुआत सबसे पहले लोगों को messages भेजकर उनके साथ chatting करने से शुरू हुई थी.

आज की तारीख में Whatsapp messenger application की मदद से आप बहुत कुछ कर सकते हें, जैसे की:

  1. Messages भेजना
  2. Photos भेजना.
  3. Videos भेजना.
  4. Voice message भेजना.
  5. Location भेजना.
  6. Payment भेजना.
  7. Group chats करना अदि.

ये text messages भेजने के सामान है लेकिन ये बहुत ही Simple, Secure ओर Reliable messenger application है.

  1. Simple इसीलिए है क्यूंकि इसे istemaal करना बहुत ही asan (easy) होता है.
  2. Secure इसीलिए है क्यूंकि इसमें end-to-end encrytion होता है.

 End-to-end encrytion का मतलब होता है आप जो भी messages या अन्य चीज़ें भेज रहे  हें किसी को वो सिर्फ sender और receiver ही पढ़ सकते हें.

इसमें whatsapp खुद वो चीज़ नहीं पढ़ सकता है. हर चीज़ में एक lock लगा रहता है जिसकी चाबी (key) सिर्फ sender aur receiver के पास होती है.

इसे सिर्फ sender aur receiver ही decode कर सकते हें.

Whatsapp की security बहुत strong हो सकती है, लेकिन इसमें भी 100% security की guarantee नहीं हो सकती है.

  1. Reliable इसीलिए होता है क्यूंकि ये trustworthy होता है aur लोग इसे उसे करना बहुत पसंद करते हें.

 

Whatsapp किस operating system में चलता है?

ये application Android, iPhone और Mac या Windows में चल सकता है.

Whatsapp के founder कौन है?

Whatsapp के founder हें Jan Koum और Brian Acton.

Jan Koum एक American billionaire entrepreneur और computer programmer है जिन्होंने Whatsapp की स्थापना की थी.

Brian Acton एक American internet entrepreneur और executive chairman हें Signal foundation के.

दोनों पहले Yahoo के कर्मचारी थे.

Whatsapp का office कहाँ पर हें?

Whatsapp का office है Mountain View California, USA में है.

ज्यादा जानकरी : Instagram kya hota hai?

Whatsapp chalane ke liye kya karna padega?

Whatsapp चलाने के लिए आपको निचे दिए गए 3 चीज़ों की ज़रुरत है:

1.    Mobile

2.    Internet Connection

3.    Whatsapp Messenger Application

आईये अब देखते हें Whatsapp के features kya होते हें.

Whatsapp ko kisne kharida?

Whatsapp को Facebook ने 2014 में $19 billion में ख़रीदा.

Whatspp ke features in hindi

दोस्तों ऊपर हमने ये देखा की Whatsapp kya hota hai.

आईये अब देखते हें की whatsapp के kya features होते हें:

1.      Text messages भेज सकते हें

Whatsapp पे आप unlimited messages भेज सकते हें. इसमें आप अपने परिवार और दोस्तों को free में messages भेज सकते हें.

इससे आपको SMS के fees से बाख सकते हें.

2.      Groups बनाकर आप सबके साथ baat कर सकते हें

Whatsapp पे आप ग्रुप बनाकर अपने दोस्तों aur परिवार वालों के साथ baat कर सकते हें.

इसमें आप 256 लोगों तक एक साथ baat कर सकते हें. इनके साथ आप photos, videos या फिर messages भेज सकते हें.

3.      Whatsapp web या desktop आपके लिए बातें करना asan बनाता है

Iski मदद से आप सबके साथ आसानी से अपने desktop browser या desktop के जरिये baat कर सकते हें.

Whatsapp web से आप online किसी भी browser पे अपना account sync करके code scan करके आप whatsapp चला सकते हें.

whatsapp desktop में आप desktop वाला software download करके अपने desktop से whatsapp चला सकते हें. इसके लिए whatsapp आपके फ़ोन में install होना चाहिए.

4.      Whatsapp voice aur video calls की सुविधा देता है

Whatsapp में voice call करना बहुत ही asan होता है.

इसके लिए आप अपने contact का account खोलिए. इसके बाद आपको ऊपर एक call का sign दिखाई देगा.

इस्पे tap करते ही आप अपने दोस्तों aur परिवार वालों से baat कर सकते हें. ये बिलकुल ही normal phone call की तरह ही होता है.

ठीक ऐसे ही Whatsapp video call होता है.

Whatsapp video call की मदद से आप अपने परिवार aur दोस्तों से video के माध्यम से baat कर सकते हें.

इसके लिए आप contact पे जाकर ऊपर video वाले sign पर tap करेंगे तो video call लग जाएगा.

Note: Video call aur voice call दोनों के लिए आपको कुछ भी एक्स्ट्रा paise देने की ज़रुरत नहीं होतो है.

बल्कि इसमें आपको सिर्फ अपने mobile internet की ज़रुरत होती है जिससे call लगता है. ये आपके SIM card से कोई charges नहीं लेता है.

5.      End-to-end encrypion होता है messages में

Whatsapp के messages end-to-end encrypted होता है.

इसका मतलब है की इसमें आपकी privacy पूरी तरह से प्रोटेक्टेड रहती है.

इसमें सिर्फ sender aur receiver ही एक दुसरे के messages पढ़ सकते हें.

इसमें Whatsapp या अन्य कोई भी आपके messages पढ़ नहीं सकता है.

और पढ़िए : Telegram kya hai?

6.      Documents आसानी से भेज सकते हें

Whatsapp में आप आसानी से किसीको documents भेज सकते हें.

Document भेजने के लिए आपको whatsapp contact खोलके उसमे निचे दिए गए pin पर click करना होगा.

इस्पे click करने के बाद आपको “Document” भेजने का option दिखाई देता है.

7.      Voice messages भेज सकते हें

whatsapp के जरिये आप किसी को भी voice messages भेज सकते हें.

Voice message का मतलब होता है आप अपनी आवाज़ को record करके किसीको भेज सकते हें.

Voice record करके भेजने से आप किसीको भी lambi या choti recording भेज सकते हें.

8.      Whatsapp business app

Whatsapp business app एक ऐसा app है जिसे download करना free है.

इससे आप अपना एक छोटा सा business बनाकर personally लोगों से connect कर सकते हें.

Customers को आप catalog के जरिये अपने products को showcase करके अपने products बेच सकते हें.

Whatsapp medium और large businesses को customer सपोर्ट दे सकते हें.

इस्पे आप business profile बनाके आपके business की जानकारी दे सकते हें जैसे की आपकी address, business description, email address aur website.

Quick replies की मदद से आप ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल का जवाब फटाफट दे सकते हें.

इसके साथ आप Labels बनाकर भी अपने messages को organize कर सकते हें.

Automated messages की मदद से आप एक greeting message बनाकर सबके लिए सेट कर सकते हें.

9.      Whatsapp से आप payment कर सकते हें

whatsapp ने अब payment system भी चालू कर दिया है.

Payment करने के लिए आप whatsapp में pin पे tap करके “Payment” पे click करें.

इसके बाद अपना bank का account set करना है. इसके बाद आप अपना bank का account set करके भेजने वाले को paise भेज सकते हें.

ये एक नया feature है जिससे आप दूसरों को paise भेज सकते हें.

Whatsapp kaise istemaal kare?

Whatsapp download करने के लिए आप सबसे पहले Google Playstore पे जाइये.

Google playstore से आप whatsapp search कीजिये.

इसके बाद आप whatsapp install कीजिये.

Install करने के बाद आप अपना account बनाकर अपना नंबर देकर whatsapp चला सकते हें.

 

Leave a Comment