Pinterest kya hota hai? Pinterest का istemaal kaise kare. आईये इसके बारे में पूरी जानकारी आज इसके द्वारा लेते हें.
सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज के तारीख हर दिन बढ़ता जा रहा है. हर दिन कुछ न कुछ नया लोगो के जीवन में जुड़ता चला जा रहा है.
इसके चलते लोगों में बहुत तेज़ी से popular हो रही एक ऐसी social media application में से एक है “Pinterest”.
Pinterest kya hota hai और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसके बारे में हम आज पूरी जानकारी लेंगे.
Social Media app में कई सारी application हैं जिसे हम रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं, जैसे की Whatsapp,Telegram,Facebook,Instagram अदि.
ये सब हमारे लिए उतनी ज़रूरी बन गए हें जितना कोई अन्य application हमारे किये होते हें.
आज अगर हमें अपने website, blog,Instagram account या फिर YouTube channel पे भी traffic लाना है to pinterest एक सबसे बढ़िया माध्यम बन चूका है इसके लिए.
Pinterest इसी चीज़ के लिए बहुत तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करने लगे हैं. आइये एक नज़र डालते हैं कि pinterest kya hota hai और Pinterest को कैसे इस्तेमाल करे.
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE
विषय - सूची
Pinterest क्या है? | What is Pinterest in Hindi
Pinterest एक ऐसा social media platform है जिस्से आप अपने काम से जुड़े कोई photo, video या फिर कोई अन्य message pin करके लोगो के साथ share कर सकते हें.
इसके madhyam से लोग अपने कोई hobby या फिर interest से जुड़े चीज़ें online dhund सकते हें.
ये application एक अनोखा application है जिसमें बहुत सरे अच्छे features मौजूद हें अपने हुनर को लोगो के सामने लेन के लिए.
Pinterest ज्यादातर foreign country में istemaal की जाती है.
इसीलिए ये सबसे बढ़िया ज़रिया होता हैअपने blog पे traffic लेन के लिए. इससे आप affiliate marketing कर सकते हें या अन्य तरीके से website पे पैसे कम सकते हें.
ज्यादा जानकारी: Online paise kaise kamaye? (8 unique ways to earn money online)
Pinterest के क्या features हें?
Pinterest इस्तेमाल करने के कई features हें.
आईये हम आज ऐसे features के बारे में जानते हें जो अपने पहले जाने नही होंगे:
1. Pinterest में आप photos या videos pin करके लोगो तक पहुंचाते हें
Pinterest से आप अपनेphotos या videos दुसरो के साथ pin करके share कर सकते हें.
आप यहाँ पे photos pin करके अपने website या फर अपने blog पे traffic ला सकते हें.
इसमें आप कुछ भी search करके उसपे जो भी pins है उसे देख सकते हें.
Pinterest पे आप जो कुछ भी search करेंगे उसके लिए आपको अच्छे से अच्छा कंटेंट ज़रूर मिल जाएगा.
Pins असल में bookmark भी तरह काम करते हें जिसपे आप click करके किसी भी website या कोई अन्य page पे जाके उस चीज़ के बारे में जानकारी ले सकते हें.
अगर आपको कोई pin पसंद आता है तो आप इसे अपने board पे save कर सकते हें.
2. Pinterest में आप board बनाकर अपने pins save कर सकते हें
अगर आपको कोई pins को save करना है तो आप उसको अपने board में save कर सकते हें.
Pinterest में board के जरिये आप अपने ideas और interests को save कर सकते हें.
आप दुसरे लोगों के board में जाकर भी अपने काम से जुड़े pin भी देख सकते हें
3. Pinterest में आप business account भी बना सकते हें
Pinterest आपको business account बनाने की भी सुविधा देता है.
Business account की मदद से आप अगर कोई business करना चाहते हें तो आप track कर सकते हें कितने लोग आपका कंटेंट पढ़ रहे हें.
इसमें analytics दिखता है जिस्से आपको पता चलता है की आपका pin सही तरीके से काम करता है या नहीं.
उदाहरण
अगर आपको लोगो को सिलाई (stiching) के बारे में बताना है, तो आप इसपे videos या photos बनाके लोगो के साथ share कर सकते हें.
इससे लोग आपके business यानि की सिलाई (stiching) के बारे में जानेंगे and आपके website पे ज़रूर आएँगे.
4. Hashtags का इस्तेमाल किया जा सकता है
Pinterest में आप hashtags का इस्तेमाल कर सकते हें.
Hashtags बहुत ही popular होता है जिस्से लोग आपके account में जल्दी आ सकते हें.
Hashtags लगाके आप बहुत जल्दी लाखों लोगों तक एक बार में पहुँच सकते हें.
5. Pinterest में आपको कई ideas मिल जाएँगे
Pinterest में जब आप search करते हें तो आपको कई सारे ideas मिल जाते हें जिस्से आप अपने pin को save करके देख सकते हें.
अगर आप अपने घर का interior designing बदलना चाहते हें या फिर आप कोई कोई नया फर्नीचर कहीं लगाना चाहते हें तो आप इसे pinterest में search करके इस्पे काम कर सकते हें.
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE
Pinterest ke founder kaun hai ?
Pinterest के founder हें Ben Silbermann, Paul Sciarra और Evan Sharp.
इसकी शुरुआत हुई थी 2010 में.
Pinterest company कहाँ पर स्तिथ है?
Pinterest company San Francisco में स्तिथ है.
Pinterest ko kaise chalayen?
पिन्तेरेस्ट को चलाना बहुत ही asan है.
इसके लिए आपको निचे दिए चीज़ें समझनी होगी. आईये इसके बारे में इन सवालों के जरिये समझते हें:
1. Pinterest kaise download karte hain
a. सबसे पहले आप अपने Google Playstore में जाईये. Google Playstore में जाके search कीजिये “Pinterest”.
b. इसे search करने के बाद आपको Pinterest application दिखेगा.
c. Pinterest application पर tap करके इसे install कीजिये.
d. Install हो जाने के बाद, आप Pinterest इस्तेमाल कर सकते हें.
2. Pinterest pe kaise photo या video pin करें
a. सबसे पहले आप Pinterest app खोलिए.
b. Pinterest app खोलने के बाद आपको इस app में निचे एक “+” दिखेगा.
c. इसके बाद अपो 2 option दिखाई देंगे:
1. Pin बनाना.
अगर आप “Pin” पे tap करते हें, तो आपको एक नया photo/ video upload कर सकते हें.
2. Board बनाना.
अगर आप board पे tap करते हें, तो आपको एक नया board बनाने का मौका मिलता है, जिसमे आप अपने pins को save कर सकते हें.
वाह, क्या एक जानकारीपूर्ण और दिलचस्प ब्लॉग। इतनी बेहतरीन जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद।
Thanks