Instagram kya hota hai और कैसे इस्तेमाल करे | What is instagram in hindi

Instagram kya hota hai aur kaise istemaal kare?

Instagram आज की तारीख में बहुत तेज़ी से पोपुलर हो रहा है. इसको ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हें.

लेकिन आखिर Instagram kya hota hai और Instagram ka use kaise kare. आईये इसके बारे में अच्छे से देखते हें.

Instagram kya hota hai?

इन्स्ताग्राम ऐसा सोशल मीडिया application है जिसकी मदद से आप photos और videos लोगों के साथ share कर सकते हो.

Instagram itna popular kyun hai?

इन्स्ताग्राम की popularity 2 वजह से है:

  1. ये बहुत ही mobile-friendly app है जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करना पसंद करते हें.
  2. इसमें photo and video share करने की सुविधा होने की वजह से लोग इसमें ज्यादा active रहते हें.

Instagram kis country ka app hai?

इन्स्ताग्राम की शुरुआत United States of America में स्तिथ San Francisco शेहेर से हुई थी.

इसीलिए ये United States of America (USA) देश का app है.

Instagram ke founder kaun hai?

Kevin Systrom और Mike Krieger.

Instagram kab shuru hua tha?

इन्स्ताग्राम की शुरुआत 2010 में October में हुई थी.

Instagram features in Hindi

इन्स्ताग्राम के कई अच्छे features है जिसकी वजह से ये बहुत ही popular है लोगों में. इनमे से सबसे popular 6 features हें:

1.      Instagram पे आप hashtags का इस्तेमाल कर सकते हें

इन्स्ताग्राम में सबसे ज्यादा popular जो चीज़ है वो है hashtags (#) की. Instagram पे आप हर पोस्ट के लिए hashtags लगाके उसे upload कर सकते हें.

Hashtags लगाने के कई फायदे होते हें. इससे आपको बहुत सरे लोगों तक पहुँचने की ताकत मिलती है.

2.      Private messages कर सकते हें किसीको जिसको आप follow करते हें

अगर आप किसी को follow करते हें तो आप उसे private message भेज सकते हें. इससे आप उन तक directly पहुँच सकते हें और आपका message उनके inbox में direct चला जाएगा.

3.      Instagram में आप बहुत सारे filters का istemaal कर सकते हें

Instagram में आपके लिए हर photo upload करने के लिए बहुत तरह के फ़िल्टर लगाने के option मिलते हें.

आप जैसे चाहें उस तरह के फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हें.

Filter की मदद से आपका photo अच्छा लगने लगेगा and इसे आप अपने हिसाब से edit करके upload कर सकते हें.

4.      Instagram पे reels video बनाना

Instagram में आपको reels भी बना सकते हें. Reels छोटे समय के videos होते (15 seconds ) के लिए   जिसे आप upload कर सकते हें.

Reels आपको बहुत सारे लोगो तक एके साथ पहुँचने का मौका देती है. ये सबसे बढ़िया feature है जो Instagram में बहुत ही popular हो रहा है.

5.      Instagram में आप story बना सकते हें

Instagram में आप story बनाकर भी लोगों के साथ अपने बारे में किये. Story के माध्यम से आप अपने followers को अपने ज़िन्दगी में हो रहे चीज़ों के बारे में बता सकते हें.

6.      IGTV video आप बना सकते हें

Instagram पर IGTV videos भी बना सकते हें. IGTV videos लम्बे videos होते हें जिसे आप Instagram पर upload कर सकते हें.

ये YouTube की तरह ही काम करते हें और इसमें आप किसी भी चीज़ पर video बनाकर लोगो के साथ share कर सकते हें.

Instagram ka use kaise kare | How to use Instagram in Hindi

इन्स्ताग्राम का इस्तेमाल करना बहुत ही asan है.

Instagram का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Instagram download करना होगा.

Instagram download kaise kare?

Google Playstore से आपको instagram download करना होगा.

इसके लिए अपने mobile में Google Playstore खोलिए.

उसके बाद search box में Instagram search कीजिये.

Search करते ही आपको Instagram application दिखाई देगा. इस्पे tap करके इसे install कर लीजिये.

Instagram में account kaise banaye?

इन्स्ताग्राम में account बनाना भी asan होता है. इसके लिए निचे दिए गए steps follow kare:

  1. Instagram app download करके खोलने के बाद आपको 2 option दिखाई देंगे:
  2. Facebook से account बनाने का.
  3. Mobile number या email ID से connect करने का.
  4. ऊपर में से किसी भी option के साथ जा सकते हें. अगर आप Facebook से login करना चाहते हें तो आप पहला option select कीजिये.

अगर आप दूसरा option select करते हें, तो इसके इए आपको कुछ और जानकारियां देनी पड़ेंगी, जैसे की:

  1. Name और Password.
  2. Date of Birth.
  3. Profile photo.

आप चाहें तो Profile photo बाद में भी दे सकते हें. इसके लिए आप इसे skip कर सकते हें.

  1. अब आप इस्पे दुसरे लोगों को follow कर सकते हें जिनके साथ आप जुड़ना चाहते हें.
  2. इस प्रकार आपका Instagram pe account बन जाएगा.

और पढ़िए: Telegram kya hai?

Instagram me bio kaise likhe?

Instagram में bio लिखना बहुत ही asan होता है.इसके लिए आपको निचे दिए गए चीज़ें करनी होंगी:

  1. सबसे पहले Instagram app खोलीए.
  2. इसके बाद अपने profile पे tap कीजिये. ये आपको आपके Instagram account में निचे सबसे right side में मिलेगा.
  3. इसे tap करने के बाद आपको “Edit Profile” का option दिखेगा. ये आपके Profile Photo के बिलकुल निचे होगा.
  4. “Edit Profile” पर tap करने के बाद आपको “Bio” का option मिलेगा.
  5. अब आप “Bio” edit कर सकते हें और अपने हिसाब से चीज़ें लिख सकते हें.
  6. “Bio” लिखने के बाद ऊपर top-right side में आपको tickmark दिखाए देगा. उसे tap कीजिये
  7. इसके बाद आपका “Bio” save हो जाएगा.

Instagram me profile photo kaise change kare?

Instagram में profile photo बदलना बहुत ही asan है.

इसके लिए आप निचे दिए गए चीज़ें follow कीजिये:

  1. सबसे पहले Instagram app खोलीए.
  2. इसके बाद अपने profile पे tap कीजिये. ये आपको आपके Instagram account में निचे सबसे right side में मिलेगा.
  3. इसे tap करने के बाद आपको “Edit Profile” का option दिखेगा. ये आपके Profile Photo के बिलकुल निचे होगा.
  4. इसके बाद आपको “Change Profile Photo” का option मिलेगा. इस्पे tap कीजिये.
  5. इसके बाद आपको 3 options मिलेंगे:
  •           New Profile Photo.
  •           Import from Facebook.
  •           Remove Profile photo.

6. इसमें से अगर आप “New Profile Photo” चुनते हें तो आपको अपने फ़ोन के gallery से photo लगाने का option मिलेगा.

अगर आप “Import from Facebook” चुनते हें तो आपको Facebook से apna DP रखने का मौका मिलेगा.

Agar आप “Remove Profile photo” पे tap करते हें, तो आपका “profile photo” हट जाता है.

 

 

Leave a Comment