Instagram se paise kaise kamaye in 2022 (7 तरीके पैसे कमाने के)

Instagram se paise kaise kamaye in 2022?

दोस्तों आज की तारीख में हमारा ज्यादातर वक्त ऑनलाइन social media पर जाता है. 

इसकी वजह यह है कि सोशल मीडिया पर हमारी रुचि से जुड़ी सारी चीजें  एक साथ मिल जाती है.

ऐसे में जितने भी सोशल मीडिया के एप्लीकेशन होते हैं जैसे कि Instagram , Facebook, Whatsapp, Tik Tok, Pinterest आदि.

इनमें पैसे कमाने के कई तरीके खुल जाते हैं.

यह इसीलिए होता है क्योंकि content बनाने वाले और content देखने वाले की कमी नहीं होती है.

 इसके चलते content बनाने वाले को पैसे कमाने के कई रास्ते मिल जाते हैं  सोशल मीडिया की मदद से.

आज के  इस ब्लॉग में हम देखेंगे कि कैसे आप Instagram से 7 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं 2022 में.

7 तरीके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2022 में

दोस्तों क्या आपको पता है 2022 में इंस्टाग्राम के पास 463 million से भी ज्यादा संख्या में लोग मौजूद हैं.

ऐसे लोगों की उम्र 25 से 34 साल के अंदर आती है.

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम सोशल मीडिया कितनी ताकतवर है जिससे आप कई गुना पैसे बना सकते हैं.

आइए  इसमें से 7 ऐसे तरीकों के बारे में जानते हैं जिससे Instagram से पैसे बनते हैं:

1. Affiliate Marketing की मदद से इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं

 Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी दूसरे का चीज बेचने के लिए आपको कमीशन मिलना.

अगर आप किसी चीज का उपयोग करते हैं जो अच्छा है तो वह इंस्टाग्राम पर लोगों को बता सकते है.

 उदाहरण के लिए  मान लीजिए कि आपको नाइके कंपनी के जूते पसंद है.

आप इस जूते को रोजाना  एक्सरसाइज करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके बारे में लोगों को इंस्टाग्राम में पेज बना कर बता सकते हैं.

 इसमें आप दिखा सकते हैं कि कैसे इस के जूते कंफर्टेबल है और आपको क्यों मुझे ज्यादा पसंद है.

 जैसे जैसे आपको फॉलोअर्स बढ़ते दिखाई देंगे ठीक वैसे वह आपसे खरीदने के लिए इच्छुक होंगे.

आपको Nike की कंपनी की shoe को अपने Instagram page पर affiliate sale के जरिए बेचकर affiliate commission से पैसे बनाने है.

 इतना काम से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की सुविधा बातें हैं जो इंटरनेट की सबसे बड़ी खास बात है.

2. Brand की sponsorship से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं 2022 में

दोस्तों कई बार जब आपके followers ज्यादा संख्या में बढ़ जाते हैं तो आपके Instagram page से जुड़ी brand आप तक पहुंचती है.

मान लीजिए कि आपके पास Fashion से जुड़ी कोई पेज है जिसमें आप makeup products के बारे में बात करते हैं.

जैसे आपका page famous होने लगता है और लोग जोड़ने लगते हैं तो makeup product से जुड़े ब्रांड आप तक पहुंचती है.

ब्रांड आपको अपने बारे में बताने के लिए sponsor  करके आपको पैसा देती है और बदले में आप उनके product या कंपनी के बारे में अपने पेज में लोगों को बताते हैं.

यह इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक बहुत ही बड़ा जरिया होता है जिससे लोग अच्छा खासा पैसे बनाते हैं.

3. इंस्टाग्राम पर course या digital product बेचके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

दोस्तों  इंस्टाग्राम एक बहुत ही अच्छा जरिया होता है जहां पर आप कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट बेच सकते हैं.

डिजिटल प्रोडक्ट का मतलब होता है कोई ऐसी प्रोडक्ट जैसे लोग इस्तेमाल करके फायदा ले सकते हैं.

 मान लीजिए कि आप इंस्टाग्राम पेज पर लोगों को मोटिवेशन और self-improvement के बारे में बताते हैं.

तो आप ऐसे Instagram Page पर एक ऐसा डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते हैं जिसके सहारे लोगों को time table और schedule follow करने में दिक्कत ना हो.

 यह डिजिटल प्रोडक्ट एक template का रूप लेता है.

इसमें आपको लोगों को अपना समय कहां पर और किस तरीके पैसे देना है इसके बारे में बताना है.

इसके लिए आप इसका भाव खुद तय कर सकते हैं जिससे यह बिक सके.

दूसरा उदाहरण के तौर पर अगर आपका इंस्टाग्राम पेज Education से रिलेटेड हो तो आप यहां पर Question Papers और उसके answers एक digital product के तौर पर बेच सकते हैं.

डिजिटल प्रोडक्ट बेचना आपके लिए कई गुना फायदेमंद हो सकता है अगर आपके पेज पर ज्यादा followers है.

4. Consulting के माध्यम से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं

दोस्तों कंसलटिंग एक बहुत ही बड़ा बिजनेस है जिसके लिए आपको किसी भी topic पर expertise होनी जरूरी है.

 मान लीजिए कि आपको GST पर अच्छी खासी  जानकारी है.

आप लगातार इंस्टाग्राम पर जीएसटी और टैक्स से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाते रहते हैं.

समय आने पर अगर आपको लगता है कि आप दूसरे लोगों को GST से जुड़ी consulting देकर उनकी मदद कर सकते हैं.

आप यह काम जरूर कर सकते हैं.

इसके लिए आप लोगों से  पैसे चार्ज कर सकते हैं और इस तरीके से आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं 2022  मैं.

 आप यह काम YouTube के चैनल पर भी कर सकते हैं जिससे आप पैसे बना सकते हैं.

5. Merchandise sale करके आप इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं

 दोस्तों कई लोग ऐसे होते हैं जो इंस्टाग्राम पर कई दूसरे चीजें  बेचते हैं.

यह चीजें ज्यादातर t-shirts, mugs, caps, masks, notebooks आदि चीजों पर कोई design बनाकर  बेची जाती है.

इसे हम Print on Demand business कह सकते हैं जिसका मतलब होता है कि लोगों को जो design पसंद हो वह दूसरे चीजों पर प्रिंट करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

कई लोग अपने Instagram में अकाउंट से Print on Demand business का सहारा लेकर online पैसे कमा रहे हैं.

अगर आपको भी design करना पसंद है तो आप designs को दूसरी वस्तुओं पर print करके इसे लोगों को बेच सकते हैं.

6. Instagram Shoutout से आप पैसे कमा सकते हैं

दोस्तों अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत बड़ा अकाउंट है जिसमें कई सारे फॉलोअर्स मौजूद हैं, तो आपके पास पैसे कमाने की असीम संभावनाएं हैं.

इसमें से एक और तरीका है Instagram shoutout से पैसे कमाने का.

इसमें आप किसी दूसरे अकाउंट को अपने अकाउंट पर promote करते हैं जिसे हम तकनीकी भाषा में shout out कहते हैं.

इससे आपको दूसरे अकाउंट पैसे देते हैं जिसके बदले आप उनके अकाउंट को promote करते हैं.

Instagram Shoutout से लोग बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं बशर्ते आपका अकाउंट एक बड़ा अकाउंट हो जिसमें बहुत सारे फॉलोवर्स हो.

7. Instagram Account पर अपनी खुद की चीजें  बेचकर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं

 दोस्तों इंस्टाग्राम एक free social media  प्लेटफॉर्म होती है जिस का भरपूर फायदा उन लोगों को मिलता है जिनके पास अपना खुद का प्रोडक्ट हो.

इंस्टाग्राम पर अगर आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स हो तो आप अपने खुद के प्रोडक्ट यहां पर बेच सकते हैं.

अपने खुद के प्रोडक्ट बेचने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप इसका भाव खुद तय करते हैं.

इसके हिसाब से आपको उचित पैसे मिलते हैं.

 यह इंस्टाग्राम की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर आपको  बनी बनाई मार्केट मिल जाती है.

दोस्तों आज हमने देखा 7 ऐसे तरीके जिसकी मदद से Instagram se paise kamaye ja sakte hai 2022 में.

सारांश

आइए दोबारा एक नजर डालते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं 2022 में:

  • Affiliate marketing  की मदद से ऑनलाइन  इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं
  • Brand की sponsorship से इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं
  • Instagram पर course या digital product sale करके आप पैसे कमा सकते हैं
  • Consulting के माध्यम से आप इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते हैं
  • Merchandise बेचकर इंस्टाग्राम पर पैसे कमाए जा सकते हैं
  • Instagram Shoutout से भी पैसे कमाए जा सकते हैं.
  • इंस्टाग्राम पर अपनी खुद की product  बेचके आप पैसे कमा सकते हैं.

2 thoughts on “Instagram se paise kaise kamaye in 2022 (7 तरीके पैसे कमाने के)”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai

    Reply

Leave a Comment