Spotify app kya hai? Ise kaise download kare.
Spotify app एक ऐसा app होता है जिससे आप जहाँ चाहें जैसे चाहें gaana सुन सकते हें.
आज के time में हर इंसान दिन में कुछ समय ज़रूर gaana सुनना पसंद करता है.
बहुत लोग YouTube पे video के साथ गाने का आनंद लेते हें aur कुछ लोग दुसरे apps की मदद से gaana सुनते हें.
Spotify एक ऐसा ही app होता है.
Spotify आज की तारीख में बहुत तेज़ी से लोगों में popular बनता जा रहा है.
एक रिपोर्ट के अनुसार Spotify में पुरे world में अब तक 2020 के Q4 तक 155 million premium subscribers बन चुके हें.
इसमें अब तक 2020 के ख़तम होते होते 345 million subscribers जुड़ चुके हें.
तो आखिर Spotify app kya होता hai, आईये इसके बारे में पूरी जानकारी लेते हें.
विषय - सूची
Spotify app kya hai? | What is spotify app in Hindi
Spotify एक ऐसा audio streaming service है और media service company है जिसमे आपको gaane और podcasts सुनने को मिलता है.
इसमें आपको digital copyright restricted recorded गामे सुनने को मिलता है.
Users Spotify में artist, album और कोई genre के हिसाब से अपने हिसाब से अपने playlist create, edit aur share कर सकते हें.
Spotify app कैसे download करें?
Spotify download करना बहुत ही आसान होता है. इसके लिए आपको निचे दिए चीज़ों को follow करना पड़ेगा:
1. सबसे पहले अपने mobile phone पे Google Playstore app पे जाईये.
2. Google Playstore में जाकर आप Spotify search करें
Note: spotify आप यहाँ से भी download कर सकते हें. ये Spotify app का Google Playstore का link है.
3. Spotify search करने के बाद आप Install पे tap कीजिये
4. Install होने के बाद, Spotify पे tap करके आपको sign up करना होगा.
इससे आपका account create हो जाएगा aur आप Spotify use कर सकते हें.
5. Sign Up करके आप Gaana search कर सकते हें जिसे आप सुनना पसंद करेंगे
आईये देखते हें की Spotify app पे account कैसे बनाये aur Spotify app kaise istemaal करें
Spotify app par account kaise banaye?
Spotify app पर account बनाना आसान होता है. इसके लिए आपको in चीज़ों का ध्यान रखना होगा:
1. सबसे पहले Spotify app install करें.
App install करने के लिए Google Playstore से app download करके install करें. इसके लिए ऊपर दिए गए steps को follow करें.
2. Install करने के बाद आप अपना account बना सकते हें
Account बनाने के लिए सबसे पहले sign up करलें. Sign up करने के लिए “Sign up free” पर tap करें.
इस्पे tap करने के बाद आपको 4 options दिखाई देंगे:
- Google – Continue with Google
- Email – Continue with email
- Phone number – Continue with phone number
- Facebook – Continue with Facebook
इसमें से आप किसी एक option select करके अपना account बनाईये. सबसे बेहतर है आप “Continue with phone number” पर tap करें.
इसके बाद आप अपना phone number दें.
3. Spotify पे sign up कैसे करें
spotify में sign up करने के लिए अपना phone number डालके SMS पे code ए गए number को डालें.
ये 6 digit code होता है.
इस code को देते ही आपका account create हो जाएगा Spotify app पे.
Spotify app कैसे istemaal करें?
spotify का istemaal करना asan होता है. इसके लिए निचे दिए steps follow कीजिये:
1. सबसे पहले Spotify download करके install कर लें.
2. App के खुलने के बाद आपको Spotify के Home screen पर 4 options दिखाई देंगे.
- Home
- Search
- Your Library
- Premium
screenshot here
3. आईये इसके बारे में एक बार देखते हें:
Home
Home page पे आपको आपके सभी तरह के preferences मिलेंगे जिसे आप use करना चाहेंगे.
इसमें सबसे ऊपर आपको “Recently Played” दिखाई देंगे. इसमें आपको सुने हुए gaano की लिस्ट दिखाई देंगी.
इसके अलावा आपको “Recommended Radio”, “Charts”, “Best of Artists” जैसे बहुत सारे options मिलेंगे.
Search
Search में आपको किसी भी gaane के बारे में search कर सकते हें.
इसमें search में आपको किसी भी artists, gaane या podcast search कर सकते हें.
इसके जरिये आप सभी categories को browse कर सकते हें aur इससे आसानी से किसी का gaana धुंद सकते हें.
इसमें आपको हर तरह के category के गाने दिखाई देते हें जैसे की, “Podcasts”, “New Releases”, “Charts”, “Bollywood” अदि.
Insert a screenshot here
Your Library
इसमें आपको 2 तरह के categories दिखाई देंगे:
- Music
- Podcasts
इसमें आपको Music category में अपने द्वारा add किये गए 3 categories मिलेंगे:
- Playlists
- Artists
- Albums
इसके बाद आपको Podcasts में 3 categories मिलेंगे:
- Episodes
- Downloads
- Shows
Premium
Premium में आपको ad free service मिलती है.
इसके लिए आपको spotify पे हर महीने paise देने पड़ते हें.
ज्यादा jankari: Gaana app kya होता है?
Spotify के features kya है ? | What are features of Spotify in hindi
spotify एक high quality audio streaming service होती है जिसपे gaane सुने का सकते हें.
इसके कई अच्छे features है जिसकी वजह से ये बहुत लोग पसंद करते हें.
आईये आज इसके 10 ऐसे अच्छे features के बारे में जानते हें, जैसे की:
1. Audio normalization
Audio normalization के होने से आपको gaana सुनने का एक अच्छा experience मिलता है जिसकी मदद से soft aur loud गाने में एक balance बनता है.
इसमें आपको 3 तरह के Volume Level मिलते हें, जैसे की:
- Loud : इसे आप वहां use कर सकते हें जहाँ ज्यादा शोर होता है.
- Normal: ये आपके phone में default setting होता है.
- Quiet: इसे आप वहां उसे कर सकते हें जहाँ शांति हो.
Note: ये feature सिर्फ spotify Premium users के लिए है
2. Spotify पे आप अच्छे से gaana search कर सकते हें
Spotify में बहुत ही अच्छा search feature है जिससे आप कोई भी gaana ढूंड सकते हें.
इसमें gaana search करने के लिए, आपको कई options मिलते हें, जैसे की:
- Songs
- Albums
- Artists
- Playlists
- Podcast shows और episodes
इसमें आपको अपने mood के हिसाब से आप gaana ढूंड सकत हें.
इतना ही नहीं इसमें आपको हर genres के गाने मिलेंगे जिसे आप search करके save कर सकते हें अपने playlist बनाके.
3. Spotify में आप अपना Library banakar gaana save कर सकते हें
Spotify पे आप library बनाकर अपना gaana save कर सकते हें.
इसमें आपके लिए 2 category होते हें जिससे गाना save कर सकते हें.
- Music
- Podcast
Music में आप अपना playlist बनाकर gaana save कर सकते हें.
Podcast में आप अपने episodes को save कर सकते हें जिन्हें आप सुनना चाहेंगे.
ज्यादा Jankari : Podcast kya होता है? Podcast से paise kamane के 9 tarike in Hindi
4. Spotify में आप offline gaana सुन सकते हें
spotify से आप gaana download करके offline सुन सकते हें.
Offline download करने के लिए 2 तरह के users हो सकते हें:
- Free users
इस्पे आप podcasts download कर सकते हें.
- Premium users
आप albums, playlists aur podcasts download कर सकते हें.
Note: आप 10,000 गाने download कर सकते हें और वो भी 5 mobile devices तक.
5. Music और Podcast share कर सकते हें
Spotify से आप गाने easily share कर सकते हें.
Gaane share करने के लिए अपने Spotify app से music search कीजिये जिसे आप share करना चाहते हें.
जब gaana मिल जाए उसे आप share कर सकते हें अपने किसी भी doston के साथ.
6. Audio quality
Spotify की audio quality बहुत ही अच्छी है.
Spotify free users के लिए 128 kbit/s और premium users के लिए 256kbits/s होता है.
ये desktop,mobile और tablet पे भी अच्छी quality देती है.
7. Spotify पे आप lyrics भी देख सकते हें
Spotify में आप gaane के lyrics सुन सकते हें.
ये अभी के लिए सिर्फ English गाने के लिए available है.
आप बजते गाने के lyrics संग संग सुन सकते हें.
8. Spotify पे आप local gaane सुन सकते हें
Spotify app की मदद से आप music files सुन सकते हें जो आपके mobile device पे store हुए हें.
Note: Illegal sources से गाने आप नहीं सुन सकते हें Spotify की मदद से.
App अपने phone में कई formats के गाने सुन सकते हें, जैसे की:
- .mp3
- .m4p
- .mp4
अगर आपका file format supported नहीं है तो Spotify catalog से Spotify आपके लिए gaane match करके देता है.
9. Spotify पे आपको autoplay mode में गाने सुनाई देते हें
Spotify पे आपको लगातार गाने सुनाई देते हें.
जब आपका एक gaana ख़तम होता है, जैसे की कोई album,playlist या फिर कोई अन्य tracks, Spotify आपके लिए similar गाने फिर से sunata है.
ये non-stop चलता है aur गाने बजते रहते हें.
10. Friends और artists को follow कर सकते हें
इसमें आप artists को follow कर सकते हें जिनसे उनके द्वारा किसी नए album या गाने जो release हुए हें वो आप सुन सकते हें.
इसके लिए आप artist’s के profile में जाकर unko follow कर सकते हें.
उनके द्वारा release की गयी सारे gaane उनके “Follow Feed” में दिखाई देते हें.